Madhya Pradesh Employment News: आज 6 सितम्बर (मंगलवार) को राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय में मंत्रिपरिषद समिति के साथ बैठक करने वाले हैं। बैठक में कई मुख्य बातों पर विचार किया जाएगा। इस बैठक में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में 50,000 नियुक्तियाँ कराने के संबंध में भी चर्चा की जाने वाली है। बैठक की अध्यक्षता राज्य के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। बता दें, बैठक में कुल 11 मंत्री सम्मिलित होने वाले हैं।
आपको बता दें, इस बैठक में आगामी नियुक्तियों की गाइडलाइन पर विचार किया जाएगा। इस 11 सदस्यीय समिति में भाजपा के वरिष्ठ एवं अनुभवी मंत्री सम्मिलित हैं, जिन्हें संगठन व सत्ता में काम करने का अच्छा अनुभव है।
50,000 से अधिक शासकीय पदों पर नियुक्ति की तैयारी
बता दें, इस बैठक में वर्तमान समय में प्रदेश के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए चर्चा की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से 1 लाख पदों पर नियुक्ति कराने का ऐलान किया गया था। अतः राज्य सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर नियुक्ति के लिए विचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है, कि प्रदेश में रिक्त लगभग 52,000 पदों पर विधानसभा चुनाव से पहले नियुक्तियाँ कराई जाएंगी। बैठक में इन नियुक्तियों के लिए निर्धारित गाइडलाइन को लेकर निर्णय होगा।
ये मंत्री होंगे बैठक में शामिल
आज होने वाली इस बैठक में मंत्रिपरिषद समिति के कुल 11 सदस्य सम्मिलित होने वाले हैं। बैठक की अध्यक्षता राज्य के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की जाएगी। बैठक में मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री तुलसी सिलावट समेत विजय शाह, जगदीश देवड़ा, भूपेंद्र सिंह, बिसाहूलाल सिंह, गोविंद राजपूत, अरविंद भदौरिया एवं इंदर सिंह परमार आदि भी शामिल होंगे। आशा है, कि बैठक में मंत्रिपरिषद समिति द्वारा युवाओं के हित में ही निर्णय लिया जाएगा।