REET 2022: ब्लूम के शिक्षण उद्देश्यों के वर्गीकरण से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

Spread the love

Teaching Method Important Questions for REET: राजस्थान में अगले माह आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे REET के नाम से जानते हैं  जिसमें शामिल होने के लिए इस वर्ष लाखों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी लेबल 1और लेबल 2 की परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा यदि आपने भी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया हो तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं यहां हम शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘ब्लूम टैक्सनॉमी’ पर आधारित शिक्षण विधियों के महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

ब्लूम टैक्सनॉमी के ऐसे प्रश्न जो REET परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े—Teaching Method Important Questions for REET Exam 2022

प्रश्न- 1. ‘क्रिया के सिद्धांत’ में शामिल 4H के अन्तर्गत नहीं आता है

(a) मस्तिष्क (Head)

(b) हृदय (Heart)

(c) हाथ (Hand)

(d) कठोर (Hard)

उत्तर- d

प्रश्न- 2. पहचानना’ क्रियासूचक शब्द किस उद्देश्य से सम्बन्धित है?

(a) भावात्मक

(b) मनोगत्यात्मक

(c) संज्ञानात्मक 

(d) क्रियात्मक

उत्तर-c

प्रश्न- 3.’वाचन की कुशलता क्रियासूचक शब्द किस उद्देश्य से संबंधित है?

(a) संज्ञानात्मक

(b) भावात्मक

(c) मनोगत्यात्मक

(d) संज्ञानात्मक एवं क्रियात्मक

उत्तर-c

प्रश्न-4. ब्लूम ने 1956 में वर्गीकरण किया

(a) संज्ञानात्मक

(b) भावात्मक

(c) क्रियात्मक

(d कोई नहीं

उत्तर- a

प्रश्न- 5. पाठ्यक्रम के मनोवैज्ञानिक आधार मनोविज्ञान के वह पक्ष है जो अधिगम प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं कथन है 

(a) हेराल्ड टी. जॉनसन

(b) जे. सी. ननले 

(c) टी. पी. नन

(d) वेस्ले

उत्तर- a

प्रश्न-6. हरबर्ट की पाठ योजना की सीमा है ?

(a) केवल ज्ञानात्मक उद्देश्य की पूर्ति में उपयोगी होना ।

(b) मनोवैज्ञानिक विधि होना ।

(c) व्यक्तिगत विभिन्नता को महत्त्व 

(d) कोई नहीं

उत्तर- a

प्रश्न-7. ‘Currere’ शब्द लिया गया है?

(a) लैटिन भाषा

(b) ग्रीक भाषा

(c) जर्मन भाषा

(d) कोई नहीं

उत्तर-a

प्रश्न- 8. मूल्यांकन को रखा गया है?

(a) निम्न स्तर

(b) मध्यम स्तर

(c) उच्च स्तर

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर- c

प्रश्न- 9. पाठ्यक्रम के क्षेत्र में शामिल है ?

(a) विद्यालय की आन्तरिक क्रियाएँ 

(b) विद्यालय की बाह्य क्रियाएँ 

(c) a व b दोनों

(d) कोई नहीं

उत्तर- c

प्रश्न- 10. पाठ्यक्रम में विविधता तथा लचीलेपन के सिद्धांत की आवश्यकता क्यों है?

(a) शिक्षा को क्रिया प्रधान बनाने हेतु।

(b) स्थानीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए। 

(c) छात्रों की रुचियों, विभिन्नताओं, दृष्टिकोणों को अनुकूल बनाने के लिए। 

(d) कोई नहीं।

उत्तर- c

प्रश्न-11. सही क्रम है-

(a) उद्दीपन, कार्य करना, नियंत्रण, संयोजन 

(b) कार्य करना, नियंत्रण, संयोजन, उद्दीपन 

(c) नियंत्रण, संयोजन, उद्दीपन, कार्य करना 

(d) संयोजन, नियंत्रण, उद्दीपन, कार्य करना

उत्तर-a

प्रश्न-12. पाठ्यपुस्तक प्रस्तुतीकरण नहीं होना चाहिए?

(a) ज्ञात से अज्ञात की ओर

(b) कठिन से सरल की ओर

(c) स्थूल से सूक्ष्म की ओर 

(d) सरल से कठिन की ओर

उत्तर-b

प्रश्न- 13. बोध के संबंध में असत्य कथन है?

(a) अनुवाद करना

(b) व्याख्या करना

(c) वर्गीकरण करना

(d) विशिष्ट तथ्यों का ज्ञान प्रदान करना ।

उत्तर- d

प्रश्न-14. हेराल्ड टी. जॉनसन ने अपनी पुस्तक ‘Foundation of Curriculum’ में मानव जीवन को सार्थक बनाने के लिए किसकी बात की है?

(a) दार्शनिक आधार

(b) मनोवैज्ञानिक आधार

(c) ऐतिहासिक आधार

(d) सांस्कृतिक आधार

उत्तर- a

प्रश्न- 15. भाव, मूल्य, संवेग, प्रशंसा, प्रेरणा, रुचि का संबंध है?

(a) ज्ञानात्मक

(b) भावात्मक

(c) मनोगत्यात्मक

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर-??

Read more:

REET 2022: मनोविज्ञान के इन रोचक सवालों से करें, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की, पक्की तैयारी

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई में होगी आयोजित, पूछे जाएंगे ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान (Teaching Method Important Questions for REET) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

2 thoughts on “REET 2022: ब्लूम के शिक्षण उद्देश्यों के वर्गीकरण से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए!”

Leave a Comment