REET EXAM 2022: राजस्थान के प्रमुख लोक वाद्य यंत्र से परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

Rajasthan Folk Instrument MCQ for REET: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET-2022) जिसका आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 23 और 24 जुलाई को किया जाना है इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाने वाली परीक्षा में अनेकों अभ्यर्थी अपना शिक्षक बनने का सपना पूरा करने के उद्देश्य से शामिल होंगे यदि आप भी रीट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

हम नियमित रूप से इस शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं इसी क्रम को जारी रखते हुए आज हम राजस्थान की कला और संस्कृति (लोक वाद्य यंत्र) से जुड़ी कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, ‘लोक वाद्य यंत्र’ से पूछे जाने वाले यह सवाल—MCQ on Rajasthan Folk Instrument for REET Exam 2022

प्रश्न. खावज की तरह लकड़ी के गुटके डाले जाते है?

(1) तासा

(2) रावलो की मादल

(3) ढाका

(4) डेरू

उत्तर– 4

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही है?

(1) खड़ताल-सुषिर वाद्य

(2) रबाब-तत् वाद्य

(3) बांकिया-घन वाद्य

(4) डेरू-सुषिर वाद्य

उत्तर– 2

प्रश्न. रावणहत्था क्या है?

(1) एक प्रकार का नृत्य

(2) वाद्य यंत्र

(3) एक पुस्तक का शीर्षक

(4) स्थान का नाम

उत्तर -2

प्रश्न. वह वाद्य यंत्र जिसका निर्माण सींग से किया जाता है?

(1) ढोल

(2) डमरू

(3) डेंरू

(4) सिंगी

उत्तर – 4

प्रश्न. वह वाद्य यंत्र जिसका निर्माण आम की लकड़ी से किया जाता और जिसे कामड, भील और कालबेलियों द्वारा बजाया जाता है? 

(1) खंजरी

(2) दमामा

(3) अलगोजा

(4) डमरू

उत्तर – 1

प्रश्न. वह वाद्य यंत्र जिसका प्रयोग प्राचीन काल में युद्ध के समय किया जाता था?

(1) मंजीरा

(2) झांझ

(3) नौबत

(4) ढोल

उत्तर – 3

प्रश्न. निम्नांकित में से कौन सा वाद्य यंत्र तेरहताली नृत्य में प्रयोग किया जाता है?

(1) मंजीरा

(2) पूंगी

(3) शहनाई

(4) ताशा

उत्तर -1

प्रश्न. मिट्टी से बनाये जाने वाला वाद्य यंत्र है?

(1) मृदंग

(2) ताशा

(3) मांदल

(4) नौबत

उत्तर -3

प्रश्न. गवरी लोक नाट्य के दौरान भीलों द्वारा बजाया जाने वाला वाद्य यंत्र है?

(1) मांदल

(2) डैरू

(3) ताशा

(4) नौबत

उत्तर – 1

प्रश्न. निम्न में से कौनसा कथन असत्य है?

(1) एकतारा एक तार वाद्य यंत्र है।

(2) भूगल एक फूंक वाद्य यंत्र है।

(3) मृदंग एक खाल (अवनद्ध) वाद्य है।

(4) उपरोक्त सभी सत्य है।

उत्तर -4

प्रश्न. इकतारा कौन बजाते है?

(1) कालबेलिये, नाथ और साधु संन्यासी लोग

(2) भील, गरासिये, मीणा

(3) भील, गरासिये, मीणा

(4) जाट, गुर्जर, अर्धर

उत्तर -1

प्रश्न. डमरु की आकृति वाला तूम्बे से निर्मित वाद्य यंत्र है?

(1) भपंग

(2) खंजरी

(3) तम्बूरा

(4) इकतारा

उत्तर -1

प्रश्न. मेवाड़ के रावल, भाटी जाति के लोगों द्वारा तथा पाबूजी की लोककथा गाने पर नायक व भील जाति द्वारा बजाया जाने वाला वाद्य यंत्र है?

(1) चिंकारा

(2) जंतर

(3) रावणहत्था

(4) रबाव

उत्तर – 4

प्रश्न. बांकिया वाद्य यंत्र किस धातु का बना है?

(1) सोना

(2) ताँबा

(3) पीतल

(4) लोहा

उत्तर – 3

प्रश्न. राजस्थान में प्राय: शुभ एवं मांगलिक अवसरों पर बजाये जाने वाला वाद्य यंत्र है?

(1) ढोल

(2) चंग

(3) मशक

(4) डेंरू

उत्तर – 1

Read more:-

REET 2022 Rajasthan Art and Culture: राजस्थानी भाषा तथा बोली से जुड़े ये सवाल परीक्षा में जरूर पूछे जाते है, क्या आपको पता है इनके जबाब?

REET 2022: राजस्थानी महिलाओं के आभूषणों से जुड़े बेहद रोचक सवाल, जो रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) में पूछे जाने वाले एक महत्वपूर्ण टॉपिक “राजस्थानी लोक वाद्य यंत्र” (Rajasthan Folk Instrument MCQ for REET) पर आधारित सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़े सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने. इसके साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़े  सवाल तथा अपने सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें..


Spread the love

1 thought on “REET EXAM 2022: राजस्थान के प्रमुख लोक वाद्य यंत्र से परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए”

Leave a Comment