REET EXAM 2022: संस्कृत की शिक्षण विधियां से जुड़े ऐसे सवाल जो रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

Sanskrit Teaching Method Important Question: राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आगामी जुलाई माह में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे ऐसे में अपने शिक्षक बनने के सपने को साकार करने के लिए अभ्यर्थियों को अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए जिसके लिए आवश्यक है सिलेबस को ध्यान में रखते हुए एक रणनीति के बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे द्वारा रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और महत्वपूर्ण नोट्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम आपके लिए संस्कृत भाषा के अंतर्गत पूछे जाने वाली शिक्षण विधियों के महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

संस्कृत की शिक्षण विधियां से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए—Sanskrit Teaching Method Important Question for REET Exam 2022

प्रश्न. उच्चारण शिक्षणस्य सर्वाधिक कृते महत्वपूर्णाः पद्धतिरिस्त –

(a) अभ्यासः पद्धति

(b) संशोधन पद्धति

(c) अनुकरण पद्धति

(d) वाक्य संशोधन पद्धति

उत्तर – (c)

प्रश्न. शिक्षणस्य सर्वप्राचीन शिक्षण विधि वर्तत

(a) परीक्षण विधिः

(b) पाठ्य पुस्तक विधिः

(c) प्रत्यक्ष विधिः

(d) व्याख्या विधिः

उत्तर – (d)

प्रश्न. आगमन पद्धत्या प्रथमं सोपानमस्ति?

(a) व्याकरण

(b) सूत्रम्

(c) उदाहरणम्

(d) नियमः

उत्तर – (c)

प्रश्न. प्रश्नानाम् उद्देश्यं किं नास्ति?

(a) अध्यापकस्य प्रश्नकौशलस्य विकासः ।

(b) छात्राध्यापकयो सहभागिता वर्धनम्।

(c) छात्राणां पूर्वज्ञानस्य परिचयः ।

(d) छात्राणाम् उद्दीपनम्

उत्तर – (a)

प्रश्न. लेखनकौशलस्य उद्देश्यमस्ति

(a) पत्रलेखनेन

(b) गीतश्रवणेन

(c) सूत्रकण्ठस्थलीकरणेन

(d) शुद्धोच्चारणेन

उत्तर – (a)

प्रश्न. बलघातम् इति कदा प्रयुक्तो दृश्यते?

(a) गहनपठने

(b) मौखिकाभिव्यक्त्याम्

(c) लिखिताभिव्यक्तयाम्

(d) मौनपठने

उत्तर – (b)

प्रश्न. व्याकरण पर्यायो अस्ति

(a) मानवानुशासनम्

(b) शब्दानुशासनम्

(c) राष्ट्रनुशासनम्

(d) सैनिकानुशासनम्

उत्तर – (b)

प्रश्न. नवीनशिक्षणपद्धत्यां व्याकरणशिक्षस्य सर्वाधिकरूचिकरो विधिः मन्यते

(a) परायणम्

(b) सूत्रकण्ठस्थीकरणम्

(c) आगमन-निगमनम्

(d) अर्थावबोधनम्

उत्तर – (c)

प्रश्न. संयोजनकशब्दानाम् अधिकप्रयोगो भवति

(a) प्रश्नकौशले

(b) श्यामपटकौशले

(c) प्रस्तावनाकौशले

(d) व्याख्याकौशले

उत्तर – (d)

प्रश्न. वस्तुनिष्ठपरीक्षाया विशेषता अस्ति –

(a) वैषता

(b) वस्तुनिष्ठता

(c) विश्वसनीयता

(d) एताः सर्वा विशेषताः

Ans- (d)

Read more:-

REET Exam 2022: जुलाई में होगी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, संस्कृत शिक्षण से पूछे जाएँगे ऐसे सवाल

REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘हिंदी भाषा कौशल’ के संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

इस आर्टिकल में हमने  रीट 2022 परीक्षा हेतु “संस्कृत शिक्षण विधि” (Sanskrit Teaching Method Important Question) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है-

Leave a Comment