MP संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1
MP संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1 के Admit card व्यापम द्वारा बहुत जल्दी जारी कर दिए जाएगे हैं संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1 की परीक्षा फरवरी(2019 ) से प्रारंभ हो जाएगी एमपी संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1 के Admit card परीक्षा से एक हफ्ते पहले जारी कर दिए जाएंगे MPPEB भोपाल में निर्देश जारी किए हैं कि मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की परीक्षा तिथि में बढ़ोतरी की जा रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने अब यह परीक्षा फरवरी और मार्च माह में होने की संभावना व्यक्त की है। आपको बता दें कि संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1 की परीक्षा 29 दिसंबर 2018 से होने वाली थी, जो कि अब फरवरी माह में होने की संभावना है। और इसके साथ ही संविदा शाला शिक्षक वर्ग 2 की परीक्षा जो कि 19 जनवरी 2019 से होने वाली थी, अब वह मार्च माह में हो सकती है। जिसके लिए मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड तैयारी में जुटा हुआ है एमपी संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1 के एडमिट कार्ड बहुत जल्द ही (एमपीपीईबी ) MPPEB द्वारा जारी कर दिए जाएंगे संविदा शाला शिक्षक 2018 से जुड़ी जुड़ी संपूर्ण जानकारी Exambaaz.com पर उपलब्ध है।इसके साथ ही संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 (प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 ) की परीक्षा का विज्ञापन फरवरी के पहले सप्ताह तक आने की संभावना है । इसके संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट Exambaaz.com को विजिट करते रहिएगा।
HOW TO DOWNLOAD ADMIT CARD – MP samvida shikshak varg 1 admit card 2018 डाउनलोड करने के लिए आप MPPEB की साइड से साइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी लिंक नीचे डिस्क्रिप्शन में दी गई है । दी गई लिंक से आप डायरेक्ट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट एग्जाम बाज डॉट कॉम को विजिट करते रहिएगा क्योंकि इसमें हम आपके लिए पल-पल की अपडेट लेकर आते रहते हैं.
Name of post – एमपी संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1
Application start date – 11सितम्बर 2018
Last date – 20 अक्टुम्बर 2018
Download Admit Card – updated soon
MP Samvida Shikshak Selection Process – MP Samvida Shikshak Varg 1 2018 की चयन प्रक्रिया online Computer Based Exam के आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा।
Salary – 22,080-38,000/-
MP Samvida Shikshak Varg 1 Syllabus 2018: MP संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1 में पेपर के दो भाग होंगे प्रथम भाग-अ सभी के लिए अनिवार्य होगा एवं भाग-ब के अंतर्गत शामिल विषयो में से किसी एक विषय का चयन करना होगा जिस विषय विशेष से आपने स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है उसी से संबंधित भाग- ब में प्रश्न पूछे जाएंगे भाग-अ के पांच खंड होंगे जिनमें कुल 50 प्रश्न 50 अंक के होंगे तथा भाग- ब का प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा और इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे प्रश्न पत्र के अंतर्गत 16 विषय होंगे ,जो की इस प्रकार है। हिंदी,अंग्रेजी,संस्कृत उर्दू, गणित, भोतिकविज्ञानं ,जीव विज्ञानं रसायनविज्ञानं ,गृह विज्ञानं, वाणिज्य, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र,अर्थशास्त्र, कृषि, समाजशास्त्र इन 16 विषयों में से किसी एक विषय का चयन करना है जिसमें विषय से आपने स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है.
MP Samvida Shikshak Varg 1 Admit Card 2019 (Official website ): click here
MP Samvida Shikshak Varg 1 Syllabus 2018: click here
Important notes for Mp samvida shikshak Varg 1:
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) top 50 oneliner
शिक्षण विधियाँ एवं उनके प्रतिपादक/मनोविज्ञान की विधियां,सिद्धांत: ( Download pdf)
अधिगम की परिभाषाएं एवं सिद्धांत:: Important question for संविदा शाला शिक्षक, CTET, UPTET, HTET
Your Article So Awesome.
thanks, Ranu for this compliment………….