mp current affairs 2018 one liner (मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स 2018)

Spread the love

MP Current Affairs  2018

इस पोस्ट में आपके लिए mp current affairs 2018

उपलब्ध कराया जा रहा है जो कि आने वाली मध्य प्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है । 

  • “राज्य स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार हितग्राही” सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल पोर्टल का शुभारंभ किया
  • मध्य प्रदेश के 20 आदिवासी बाहुल्य जिलों में 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाया गया
  • 14 अगस्त 2018 को मध्य प्रदेश के सभी जिलों में शहीद सम्मान दिवस मनाया गया
  • मध्यप्रदेश के जबलपुर में उच्च स्तरीय स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट खोला जाएगा इंस्टीट्यूट 120 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा जिसमें 75% राशि भारत सरकार और 25% राशि राज्य सरकार के द्वारा लगाई जाएगी
  • मध्यप्रदेश की शासकीय शालाओं में 31 अगस्त 2018 को मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रदेश में मिल बांचे मध्य प्रदेश का यह तीसरा आयोजन था मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम का राज्यस्तरीय आयोजन 31 अगस्त को सीहोर जिले के नसरुल्लागंज तहसील में ग्राम लाडकुई में आयोजित किया गया
  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव ड्यूटी में लगने वाले अधिकारियों कर्मचारियों का राज्य स्तरीय डाटाबेस तैयार करने के लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर इलेक्शन पर्सनल डिप्लॉयमेंट सिस्टम अगस्त को लांच किया
  • प्रदेश में सरकारी स्कूलों को जनभागीदारी से सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिए “जन भागीदारी से उपहार योजना” शुरू की गई
  • इंदौर -मनमाड़ 362 किलोमीटर की एक नई रेल परियोजना के लिए समझौता हुआ 27 अगस्त को नई दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट गौर जहाजरानी मंत्रालय रेल मंत्रालय मध्यप्रदेश सरकार महाराष्ट्र सरकार के बीच का कारनामा हुआ इस परियोजना से इंदौर से मुंबई की दूरी 171 किलोमीटर तक कम हो जाएगी इस परियोजना की लागत लगभग 8575 करोड है
  • केंद्रीय कृषि मंत्रालय के राष्ट्रीय कृषि कल्याण अभियान में चलाए जा रहे कार्यक्रमों में प्रदेश के छतरपुर को राजगढ़ जिले को संयुक्त रुप से पहला स्थान मिला है
  • शालादर्पण ऐप के माध्यम से प्रदेश भर के स्कूलों में प्रारंभिक शिक्षा की मॉनिटरिंग की जा रही है
  • मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा में गुणवत्ता सुधार और स्वास्थ्य संसाधनों को बेहतर उपयोग करने के लिए “एक परिसर ए क शाला योजना” लागू की गई
  • राज्य के सभी जिलों में 27 अगस्त से 27 सितंबर के बीच “पर्यटन पर्व” मनाया जाएगा इस पर्व के दौरान प्रदेश में जन सहभागिता से स्थानीय परंपरा संस्कृति के अनुरूप स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
  • मध्यप्रदेश में शासन द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को राजस्व दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों को समय सीमा में पूरा करने और नागरिकों को समय पर सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है तहसील /अनुविभाग अंतर्गत विगत माह की राजस्व विभाग संबंधी समस्याओं का निराकरण करना एवं निराकरण संभव होने के बाद भी लंबित रहने वाले प्रकरणों का चिन्हांकन करना
  • 18 वे एशियाई खेल-2018 में मध्यप्रदेश की मुस्कान और हर्षिता ने जीते पदक- प्रदेश की युवा तीरंदाज मुस्कान किरार ने इंडोनेशिया में आयोजित एशियाई खेलों का इतिहास रचते हुए रजत पदक अपने नाम किया हर्षिता तोमर ने सेलिंग की लेसर 7 प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया
  • ताइवान में मिस एशिया स्पर्धा में मध्य प्रदेश की देशना जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है यह इंदौर के निवासी हैं सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग द्वारा इन्हें डेढ़ लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है
  • मध्य प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में एक दिवसीय खेल महोत्सव आओ खेलें जरा का आयोजन किया गया है 29 अगस्त 2018 को
  • 17 सितंबर 2018 को मध्यप्रदेश में सेवा दिवस के रूप में मनाया गया
  • मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय कहानी महोत्सव का आयोजन 8 अक्टूबर 2018 को किया गया पढ़े भारत बढ़े भारत योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए राज्य स्तरीय कहानी महोत्सव का आयोजन किया गया था
  • प्रदेश के नगरीय क्षेत्र में 2 अगस्त से 15 सितंबर 2018 तक स्वच्छ प्रदेश स्वास्थ्य प्रदेश अभियान संचालित किया गया ।
  • श्री ईश्वर लाल पाटीदार को मध्यप्रदेश राज्य कृषि आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया
  • श्री शंकर पांडे ने इंग्लैंड में आयोजित जूनियर कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप में देश को स्वर्ण पदक दिलाया है यह तलवारबाजी के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं
  • मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर बनाई गई लघु फिल्म “ जीते हैं” को प्रदर्शित किया गया है यह नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर आधारित फिल्म है
  • स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मध्य प्रदेश के 27 जिले के 36हजार 376 ग्राम खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिए गए हैं अभी तक 3 लाख 20 हजार 753 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण भी पूर्ण किया गया है स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में अभी तक 27 जिले आगर मालवा, इंदौर, नरसिंहपुर,हरदा, सीहोर, शाजापुर, भोपाल, रायसेन, दतिया, खरगोन,देवास, मन्दसौर, अलीराजपुर, नीमच,होशंगाबाद, विदिशा, उज्जैन, खंडवा,ग्वालियर, बालाघाट,छिंदवाड़ा,रतलाम, रीवा, जबलपुर, मुरैना, बड़बानी और धार को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है
  • भू स्वामी और बटाईदार के हितों के संरक्षण के लिए कानून बनाने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है।
  • मध्य प्रदेश के जबलपुर में उच्च स्तरीय स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट खुलेगा इस तरह के इंस्टिट्यूट देश भर में 20 स्थान पर खोले जा रहे हैं इनमें से मध्य प्रदेश के जबलपुर को भी चुना गया है।
  • मध्य प्रदेश में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया मध्य प्रदेश के साथ समस्त देश में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है।
  • मध्य प्रदेश जन कल्याण संबल योजना 1 अप्रैल 2018 से पूरे प्रदेश में लागू की गई इस योजना के तहत असंगठित श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के द्वारा लाभ प्राप्त होगा।
  • मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 11 अगस्त 2018 को मैथिलीशरण गुप्त स्मृति समारोह का आयोजन किया गया मध्य प्रदेश सांस्कृतिक परिषद द्वारा मैथिलीशरण गुप्त स्मृति समारोह का आयोजन किया जाता है
  • प्रदेश में सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण दिवस के रूप में मनाया गया महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस और इसकी थीम है “हर घर पोषण त्यौहार”
  • अमृत योजना और इज ऑफ लिविंग सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश के इंदौर को आठवां एवं प्रदेश की राजधानी भोपाल को दसवां स्थान प्राप्त हुआ केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा इस सर्वेक्षण में देश के चुनिंदा 111 शहरों में इज ऑफ लिविंग के संबंध में राष्ट्रीय और वैश्विक मापदंडों के अनुसार सर्वेक्षण कराया गया था
  • मध्य प्रदेश में 27 अगस्त से 27 सितंबर तक पर्यटन पर्व के रूप में मनाया गया
  • जेल मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य ने इंदौर में देवी देवी अहिल्या बाई खुली जेल का लोकार्पण 19 अगस्त 2018 को किया.

ऐसी ही उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट exambaaz.com पर विजिट करते रहे  इसमें आपको आगामी परीक्षा के बारे में सभी जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त होगी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

जाने अन्य महत्वपूर्ण  जानकारी –

 UP POLICE CONSTABLE PHYSICAL TEST ( सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी मे)

  BRAND AMBASSADOR LIST 2018 IN HINDI

   INTERNATIONAL SUMMIT 2018 (IN HINDI)

        


Spread the love

Leave a Comment