MP current affairs September 2019 (म.प्र करंट अफेयर्स)
इस पोस्ट में मध्य प्रदेश का सितंबर माह का करंट अफेयर्स (MP current affairs September 2019) जानेंगे। करंट अफेयर्स एक ऐसा विषय है जो लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षाओं में उस राज्य से संबंधित करंट अफेयर्स भी पूछा जाता है। मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से यह करंट अफेयर्स अत्यंत महत्वपूर्ण है।
ये भी जाने : मध्य प्रदेश मे वर्तमान मे कौन क्या है? (2020*)
Important One-Liners For MP Current Affairs September 2019
♦ मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग का 13 सितंबर 2019 को कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया। – 25 वा
♦ M.P के किस शहर में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा साइंस सेंटर की स्थापना की जाएगी। – छिंदवाड़ा
♦ वर्ष 2019 20 से वर्ष 2021-22 तक मध्य प्रदेश के कितने शहरों में सेफ सिटी कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। – 6 शहरों में
♦ भोपाल के किस विश्वविद्यालय में अटल नवाचार मिशन के अंतर्गत अटल इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गई है। – रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल
♦ मध्यप्रदेश के किस शहर में युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए मॉडल करियर सेंटर की स्थापना की जाएगी। – जबलपुर
♦ निरोगी काया अभियान का शुभारंभ मध्य प्रदेश में कहां से किया गया। – रातीबड़ भोपाल
♦ 19वी इंडियन टेलिविजन अकैडमी अवॉर्ड समारोह का आयोजन मध्य प्रदेश के किस शहर में किया जाएगा। – इंदौर के नेहरू स्टेडियम में 10 नवंबर को
♦ मध्यप्रदेश में हस्तशिल्प विकास के लिए कौन से राज्य से समझौता किया है। – छत्तीसगढ़
♦ M.P सरकार ने किस देश के साथ स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम की शुरुआत की है। – संयुक्त अरब अमीरात
♦ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने मैदानी चुनाव कार्य करने हेतु अधिकारी कर्मचारी के लिए कितनी आर्थिक सहायता का प्रावधान लागू किया है। – 8 लाख
♦ किस नगर निगम को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छता पर्यटन पुरस्कार से नवाजा है। – इंदौर नगर निगम को
♦ इंदौर की खिलाड़ी सरिता चौरे ने अभी हाल ही में इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ ब्लाइंड जूडो चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है। – कांस्य पदक (इस चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 19 पदक जीते हैं। सरिता ने जूनियर बालिकाओं के 48 किलोग्राम से कम वजन वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।)
♦ म्यानमार में आयोजित स्नूकर चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के कमल चावला ने कौन सा पदक जीता है। – कांस्य पदक
♦ प्रदेश में वन विभाग ई-ऑफिस सिस्टम लागू करने वाला प्रदेश का कौन सा विभाग बन गया है। – पहला विभाग
♦ वन विभाग ई ऑफिस सिस्टम में कौन-कौन सी भाषाओं का उपयोग किया जाएगा। – हिंदी एवं अंग्रेजी
♦ वन विभाग ई ऑफिस सिस्टम की शुरुआत किसके द्वारा की गई। – वन मंत्री श्री उमंग सिंघार और प्रधान मुख्य वन संरक्षक तथा वन बल प्रमुख श्री जे.के मोहंती
♦ मध्यप्रदेश के किस मंदिर को जल शक्ति मंत्रालय एवं पेयजल और स्वच्छता विभाग, भारत सरकार द्वारा फेज 2 में फर्स्ट रनर अप “स्वच्छ आईकॉनिक स्थल” घोषित किया गया है। – उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर को
♦ मध्य प्रदेश के कौन से जिले को”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना में जन्म के समय बाल लिंगानुपात में लगातार बेहतर प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। – रीवा जिले को
♦ वह कौन सा प्रदेश है जहां के सभी थानों को सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। – मध्य प्रदेश
♦ दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महिला उद्यमिता एवं निर्यात प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन मध्य प्रदेश के किस जिले में किया गया। – जबलपुर
♦ आदिम जाति मंत्रणा परिषद का पुनर्गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया। – मुख्यमंत्री
♦ आदिम जाति मंत्रणा परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष कौन हैं। – अध्यक्ष मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ तथा उपाध्यक्ष श्री ओमकार सिंह
♦ प्रदेश में प्रत्येक आदिवासी परिवार को जरूरत पड़ने पर कितने रुपए तक ओवरड्राफ्ट लेने की सुविधा राज्य सरकार के द्वारा दी गई है। – 10 हजार
♦ मध्य प्रदेश की किस जिले में अत्याधिक कैथ लैब का प्रारंभ हुआ है। – ग्वालियर
♦ मध्य प्रदेश में जन्मी कौन सी प्रसिद्ध महिला को डॉटर ऑफ द नेशन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। – लता मंगेशकर
♦ डॉ राजीव कुमार जो नीति आयोग के उपाध्यक्ष हैं वह 2 दिन के प्रवास पर मध्यप्रदेश के किस शहर में आएंगे। – इंदौर
♦ मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग की ओर से राष्ट्रीय मैथिलीशरण गुप्त सम्मान 2018 किसे देने की घोषणा की गई है। – मंजूर एहतेशाम
♦ मध्यप्रदेश को पर्यटन की श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करने पर कितने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। – 10
♦ किस राज्य के साथ मध्य प्रदेश को रोमांचक पर्यटन श्रेणी का अवार्ड दिया गया। – गोवा (हाल ही में मध्य प्रदेश को बेस्ट स्टेट फॉर एडवेंचर टूरिज्म अवार्ड से सम्मानित किया गया है। गोवा और मध्य प्रदेश रोमांचक पर्यटन श्रेणी के साझा विजेता रहे हैं।)
♦ केंद्रीय सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के किस जिले में प्रौद्योगिक केंद्र खोलने को मंजूरी दे दी है। – जबलपुर
♦ उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के वर्ष 2018 के सामानों की घोषणा की गई है जिसमें मध्य प्रदेश के किन जिलों के व्यक्तित्व को इस सम्मान से सम्मानित किया गया है। – ग्वालियर तथा दमोह
♦ जयपुर में आयोजित ऑल इंडिया ओपन नेशनल गेम प्रतियोगिता में धार जिले के रहने वाले हितेंद्र सिंह ने कौन सा मेडल जीता है। – गोल्ड मेडल, प्रथम स्थान प्राप्त कर
♦ खेल और युवा कल्याण विभाग के द्वारा मध्य प्रदेश के किस जिले में हॉकी फीडर सेंटर स्थापित किया जाएगा। – धार
ये भी पढे : National Park of Madhya Pradesh (In Hindi)
♦ मध्य प्रदेश के किस जिले की यूनिवर्सिटी में एनर्जी अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवा के द्वारा किया गया। – इंदौर
♦ मध्यप्रदेश के कौन से रेलवे स्टेशन को ISO 14001 2015 प्रमाण पत्र दिया है। – खजुराहो (खजुराहो रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाएं एवं स्वच्छता तथा पर्यावरण विश्व स्तरीय है। अंतरराष्ट्रीय मानक संगठन के द्वारा खजुराहो रेलवे स्टेशन को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए अंतरराष्ट्रीय पहचान पत्र 20 सितंबर को दिया गया।)
♦ हाल ही में देश के प्रख्यात कवि श्री माणिक वर्मा का निधन हो गया वह मध्य प्रदेश के कौन से जिले से संबंधित हैं। – इंदौर (यह मूलत: हरदा के निवासी है, परंतु कुछ समय से इंदौर में रहने आ गए थे।)
♦ मध्यप्रदेश में कितनी स्मार्ट क्लासेस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी। – 1500
(MP Current Affairs September 2019)
♦ केंद्र सरकार और कॉलेजियन के बीच टकराव के बाद किसे मध्य प्रदेश का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया जाएगा। – जस्टिस अकील कुरैशी
♦ मध्य प्रदेश के किस जिले में प्रदेश का पहला गौ चिकित्सालय खुलेगा। – खंडवा
♦ मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में खुलने वाले पहले गौ चिकित्सालय किस नाम से खोला जाएगा। – अध्यात्म का मंदिर
♦ मध्य प्रदेश के बड़े मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए कितने रुपए सरकार के द्वारा दिए गए हैं। – 2 करोड़ 45 लाख
♦ मध्य प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना इंदिरा गृह ज्योति योजना को नए स्वरूप में कब से लागू किया गया है। – 1 सितंबर 2019
♦ मध्य प्रदेश के कौन सी जगह पर कार्गो एयरपोर्ट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। – डबरा
♦ मध्यप्रदेश के कौन से मंदिर को फ्री वाई-फाई जोन बनाया गया है। – रामराजा सरकार मंदिर, ओरछा
♦ मध्य प्रदेश शहरी पेयजल योजना में किन जिलों की जल प्रदाय योजना स्वीकृत की गई है। – राजगढ़ एवं बालाघाट
♦ मध्य प्रदेश के कौन-कौन से शहरों में इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन किया जाएगा। – भोपाल और इंदौर, उज्जैन और जबलपुर तथा ग्वालियर ( इसके प्रथम चरण में भोपाल में 100 बसों का संचालन किया जाएगा तथा इंदौर100, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन को 50- 50 बजे मिलेंगी। )
♦ मध्यप्रदेश के कौन से शहर में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया 1 अक्टूबर से एक्सीलेंस सेंटर शुरू करने जा रहा है। – भोपाल में
♦ मध्यप्रदेश के किस शहर के शायर मंजर भोपाली को हाल ही में डॉक्टर शिव बहादुर से ही सम्मान से सम्मानित किया गया? – भोपाल
♦ “प्लेटिनम स्कॉच अवार्ड” से मध्यप्रदेश के किस विभाग को सम्मानित किया गया है? – परिवहन विभाग (दिल्ली में आयोजित समारोह में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्लेटिनम स्कॉच अवार्ड ग्रहण किया। )
♦ मध्य प्रदेश की किस नदी को विश्व धरोहर सूची में शामिल करवाने के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है? – नर्मदा ( मध्य प्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली नर्मदा नदी के पौराणिक महत्व एवं सांस्कृतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए इसे वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल कराने की तैयारी वर्तमान सरकार के द्वारा की जा रही है।)
♦ वह कौन सा एयरपोर्ट है जिसे एक साथ तीन पुरस्कार मिलने पर वह देश का पहला एयरपोर्ट बन गया है। – इंदौर एयरपोर्ट (एशियाई पेसेफिक श्रेणी में आने वाले देशों में मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के देवी अहिल्या होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को तीन अलग-अलग श्रेणी में बेस्ट अवार्ड प्राप्त हुए हैं।)
♦ राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने डॉक्टर पीयूष रंजन अग्रवाल को कहां का कुलपति नियुक्त किया है। – अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, रीवा
♦ मध्य प्रदेश के किस जिले में हाथी महोत्सव का आयोजन किया गया। – उमरिया
♦ कौन सी राज्य सरकार ने पर्यटन स्थलों पर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। – मध्य प्रदेश
Get Madhya Pradesh Monthly Current Affairs
For more update please like our Facebook page…..