MP Forest Guard Science Question: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा वनरक्षक के हजारों पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन किया एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं, जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैंयहां हम परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान के कुछ बेसिक लेवल के प्रश्नों को लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको बेहतर अंक दिलाने में सहायक होगा. इसलिए एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व इनका ध्यान अवश्य करें.
विज्ञान के कुछ बेसिक लेवल के सवाल, जो वनरक्षक परीक्षा में की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है—MP forest Guard exam 2023 general science practice Question
Q. रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है?/On what principle do rockets work?
(A) न्यूटन का तृतीय नियम / Newton’s third law
(b) न्यूटन का प्रथम नियम / Newton’s first law
(c) न्यूटन का दूसरा नियम / Newton’s second law
(d) आर्किमिडीज का सिद्धांत / Archimedes principle
Ans- (a)
Q. घड़ी के स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा -/Energy stored in the spring of a clock –
(a) गतिज ऊर्जा / Kinetic Energy
(A) स्थितिज ऊर्जा / Potential Energy
(c) ऊष्मीय ऊर्जा / Thermal energy
(d) रासायनिक ऊर्जा / Chemical Energy
Ans- (b)
Q. ऊर्ध्वपातन पदार्थ हैं-/Sublimation substances are –
(a) कपूर / Camphor
(b) नेफ्थैलीन / Naphthalene
(c) अमोनियम क्लोराइड / Ammonium Chloride
(d) उपर्युक्त सभी / All of the above
Ans- (d)
Q. ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है -/The nature of sound waves is –
(a) अनुप्रस्थ / Transverse
(b) अनुदैर्ध्य / Longitudinal
(c) विद्युत चुम्बकीय / Electromagnetic
(d) अप्रगामी / Progressive
Ans- (b)
Q. KMnO का प्रयोग किस रूप में किया जा सकता हैं?/ In what form can KMnO, be used?
(a) कीटनाशक / Insecticide
(b) उर्वरक / Fertilizer
(c) पीड़कनाशी / Pesticide
(d) विसंक्रमण / Disinfection
Ans- (d)
Q. लेड का प्रमुख अयस्क है -/The main ore of lead is –
(a) गैलेना / Galena
(b) मैग्नेटाइट / Magnetite
(c) पाइरोलुसाइट / Pyrolusite
(d) सिडेराइट / Siderite
Ans- (a)
Q. एमआरआई मशीन में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?/ Which of the following is used in MRI machine?
(a) ध्वनि तरंग / Sound Wave
(b) एक्स किरण / Xray
(c) पराश्रव्य तरंग / Ultrasonic Wave
(d) चुम्बकीय तरंग / Magnetic Wave
Ans- (d)
Q. निम्न में से किसका उपयोग नाभिकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में किया जाता है?/ Which of the following is used as a moderator in a nuclear reactor?
(a) यूरेनियम / Uranium
(b) रेडियम / Radium
(c) थोरियम / Thorium
(d) ग्रेफाइट / Graphite
Ans- (d)
Q. एक रेडियोधर्मी तत्व जिसके भारत में बड़े भण्डार पाए जाते हैं -A radioactive element whose large deposits are found in India
(a) प्लूटोनियम / Plutonium
(b) रेडियम / Radium
थोरियम / Thorium
(d) यूरेनियम / Uranium
Ans- (c)
Q. सरल लोलक का आवर्तकाल दोगुना हो जाएगा यदि-/The time period of the simple pendulum will double if-
(a) इसकी लम्बाई दोगुनी कर दी जाए / Its length is double
(b) लोलक का द्रव्यमान दोगुना कर दिया जाए / The mass of the pendulum is doubled-
(c) लम्बाई चार गुनी कर दी जाए / The Length is quadrupled
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
Ans- (c)
Q. फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है?/ What is studied in Phycology?
(a) शैवाल का / Algae
(b) कवक का / Fungi
(c) पारिस्थितिकी का / Ecology
(d) विषाणु का / Virus
Ans- (a)
Q. सर्वप्रथम विषाणु की खोज किसने की ?/ Who discovered the virus first?
(a) स्टाकमैन / Stockman
(i) इवानोवस्की / Ivanovsky
(c) स्टैनले / Stanley
(d) स्मिथ / Smith
Ans- (b)
Q. पपीते में पीले रंग का कारण है -/ Yellow color in papaya is due to –
(a) पैपेन / Papain
(b) लाइकोपिन / Lycopene
(c) कैरिकाजैन्थिन/ Caricaxanthin
(d) कैरोटिन / Carotene
Ans- (c)
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऊष्मा का अच्छा सुचालक नहीं हैं?/ Which one of the following is not a good conductor of heat?
(a) एल्युमीनियम / Aluminum
(b) ताँबा / Copper
(c) शीशा / Glass
(d) चाँदी / Silver
Ans- (c)
Q. हाइड्रोफाइट कहते हैं -/Hydrophyte is called –
(a) एक सामुद्रिक जन्तु को / To a sea animal
(b) एक जलीय पौधे को / To an aquatic Plant
(c) एक पौधीय रोग को / A Plant disease
(d) एक जड़रहित पौधे को / A rootless plant
Ans- (b)
Q. लैक्राइमल ग्रन्थियाँ स्त्रावित करती हैं-/Lacrimal glands secrete –
(a) सीबम / Sebum
(b) म्यूकस / Mucous
(c) आंसू / Tears
(d) पसीना / Sweat
Ans- (c)
Q. उत्परिवर्तन का सिद्धांत प्रतिपादित किया था -/The theory of mutation was propounded by –
(a) हेक्सले / Hexley
(b) डार्विन / Darwin
(c) लैमार्क / Lamarck
(d)’डी.ब्रीज / D.breeze
Ans- (d)
Read More:
UP TGT PGT Exam 2023 New Update: उत्तर प्रदेश टीजीटी पीजीटी परीक्षा तिथि घोषित?