MP Forest Guard 2023: 25 मई से प्रारंभ होगी वनरक्षक भर्ती परीक्षा, लाखों अभ्यर्थियों होंगे शामिल, पूछे जाएंगे हिंदी व्याकरण के कुछ ऐसे सवाल

Spread the love

MP Forest Guard Hindi Practice Set 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा वनरक्षक भर्ती परीक्षा के हजारों पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन अगले सप्ताह यानी 25 मई से किया जाने वाला है. बोर्ड के द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  पटवारी चयन परीक्षा के बाद यह प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा मानी जा रही है, क्योंकि इसमें शामिल होने के लिए लगभग 10 लाख अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन किए हैं, यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दिए गए ‘हिंदी व्याकरण’ के बेहद जरूरी प्रश्नों का अभ्यास जरूर करें.

मध्य प्रदेश वनरक्षक परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, हिंदी व्याकरण के प्रश्न को जरूर पढ़ें—Hindi grammar Practice set for MP forest Guard exam 2023

Q. निम्नलिखित में से निषेधवाचक वाक्य का चयन कीजिए-

(a) विजयनगर में राजा कृष्णदेव राय रहते थे। 

(b) शायद मुझे ही मुम्बई जाना होगा।

(c) अरे! अपने तो कमाल ही कर दिया।

(d) वहाँ पेड़-पौधें नहीं थे।

Ans- (d)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अधिकरण कारक का सही उदाहरण है?

(a) दिल्ली जाते हो तो मेरा प्रस्ताव लोगों से मनवा के छोड़ना।

(b) नियत समय पर काम करो और उसका मीठा फल खाओ।

(c) मैं आज से पढ़ने जाऊँगा।

(d) मेरे पुत्र और तेरी पुत्री का जीवन सुखमय हो सकता है।

Ans- (b)

Q. निम्नलिखित में से अधिकरण कारक से संबद्ध वाक्य कौन -सा है?

(a) उसने लड़के को मिठाइयाँ दी।

(b) वह कलम से लिखा।

(c) अरे ! तुम कहाँ थे।

(d) सुभाष मुंबई में रहता है।

Ans- (d)

Q. निम्नलिखित में से जिस छंद में वर्णिक या मात्रिक प्रतिबंध न हो, वह छंद ……कहलाता है।

(a) मात्रिक छंद

(b) उभय छंद

(c) मुक्त छंद

(d) वर्णिक छंद

Ans- (c)

Q. निम्न में से “रामायण” शब्द …..-है|

(a) व्यक्तिवाचक संज्ञा

(b) समूहवाचक संज्ञा

(c) द्रव्यवाचक संज्ञा

(d) भाववाचक संज्ञा

Ans- (a)

Q. निम्नलिखित में से कौन -सा वाक्य कर्ता कारक का सही उदाहरण है?

(a) तालिबानियों ने पाकिस्तान का रौंद डाला

(b) पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं।

(c) पतझड़ में पीपल और ढाक के पेड़ों से पत्ते झड़ने लगते हैं।

(d) बन्दर पेड़ पर रहता है।

Ans- (a)

Q. वाक्य “सम्भव है कि वह कल जाएगा। निम्न में से किस काल का सही उदाहरण है?

(a) हेतुहेतुमद भूतकाल

(b) संदिग्ध भूतकाल

(c) सम्भाव्य भविष्यत् काल

(d) आसन्न भूतकाल

Ans- (c)

Q. निम्नलिखित प्रश्न में पांच कथन दिए गए है। इन्हें इस तरह क्रमबद्ध कीजिए कि उनसे एक अर्थपूर्ण परिच्छेद बन जाए, फिर उसके बाद दिए गए विकल्पों में सही विकल्प का चयन कीजिए ।

A कि हमारा सामाजिक जीवन स्वतंत्रता, समता और

B मानवता के आधार पर पुनर्गठित हो और वह

C सौन्दर्य एवं आनन्द को उपलब्ध करा सके।

D सांस्कृतिक पहलू का इस प्रकार विकास करना

E हमारा उद्देश्य होगा, जीवन के हर 

(a) ABDCE

(b) CDBAE

(c) EDABC

(d) BDACE

Ans- (c)

Q. निम्नलिखित में से व्याकरण की हस्व मात्रा छेद में क्या कहलाती है?

(a) यति

(b) लघु

(c) चद् 

(d) गति

Ans- (b)

Q. दिए गए वाक्य के लिए निम्न में से एक शब्द का चयन कीजिए- “परम्पराओं के अनुसार चलने वाला”

(a) चाटुकार

(b) रूढ़िवादी

(c) क्षुधातुर

(d) गोधूलि

Ans- (b)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण पंचमाक्षर नहीं है?

(a) म

(b) र

(c) न

(d) ण

Ans- (b)

Q. नायिका” का सही संधि विच्छेद निम्नलिखित में से क्या होगा ?

(a) ना + यिका

(b) नै + इका

(c) नै + इक

(d) ने + इका

Ans- (b)

Q. निम्नलिखित में से लोकोक्ति “कहीं बूढ़े तोते भी पढ़े हैं” का क्या अर्थ है?

(a) धोखे का व्यापार बार – बार नहीं।

(b) समय निकल जाने पर पछताना बेकार है।

(c) मजदूरी अच्छी तो काम भी अच्छा।

(d) पुरानी उम्र के आदमी नये काम सीख नहीं पाते।

Ans- (d)

Read More:

MP Forest Guard 2023: मध्यप्रदेश में होने वाली वनरक्षक भर्ती परीक्षा में बेहतर स्कोर पाने के लिए पढ़िए स्टैटिक GK के यह जरूरी सवाल

MP Forest Guard Exam 2023: सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे ही सवाल मध्य प्रदेश वनरक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े


Spread the love

Leave a Comment