MP Forest Guard Exam 2023: मध्य प्रदेश में वनरक्षक के हजारों पदों पर 25 मई से होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा, पूछे जाएंगे ‘विज्ञान’ के कुछ ऐसे सवाल

Spread the love

MP Forest Guard Science Model Paper 2023: मध्यप्रदेश में वनरक्षक क्षेत्र, रक्षक और जेल पहरी के हजारों पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन आगामी 25 मई से किया जाना है जिसके प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं, जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 1000000 अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन किए हैं ऐसे में एक कड़ा मुकाबला हमें देखने को मिलेगा. इस आर्टिकल में हम परीक्षा के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए विज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों को शेयर करने जा रहे हैं जो परीक्षा में आपके Score को बेहतर बनाने में सहायक होंगे.

विज्ञान के बेहद महत्वपूर्ण सवाल, वनरक्षक भर्ती परीक्षा में जाने से पू,र्व इन्हें जरूर पढ़ ले—Science model test paper for MP forest Guard exam 2023

Q. सतह के कूड़े और ऊपरी मिट्टी के एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने को क्या कहा जाता है?/ What is called for the movement of surface litter and topoil from one place to another?

(a) मिट्टी का क्षरण / Soil degradation

(b) मृदा प्रदूषण / Soil pollution

(१) मृदा अपरदन / Soil erosion

(d) मिट्टी का जलमग्न होना / Soil submerge

Ans- (c)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्राही ग्रंथी गंध का पता लगाती है?/ Which of the following receptors in our body detect smell?

(a) सोमेटोसेंसरी / Somatosensory

(b) मैकेनो ग्राही / Mechano receptors

(c) घ्राणग्राही / Olfactory

(d) रस संवेदी ग्राही / Gustatory

Ans- (c)

Q. सिलिकोसिस वास्तव में एक का रोग है।/Silicosis is actually a/an disease.

(a) तंत्रिका / Nerve

(b) हड्डी / Bone

(c) फेफड़े / Lung 

(d) लीवर / Liver

Ans- (c)

Q. गैस की ज्वाला का सबसे गर्म भाग कहलाता है/ The hottest part of the gas flame is known as

(a) गैर-चमकदार क्षेत्र / Non-luminous zone

(b) चमकदार क्षेत्र / Luminous zone

(c) डार्क जोन / Dark zone

(d) ब्लू जोन / Blue zone

Ans- (a)

Q. निम्नलिखित में से कौन लोहे के क्षरण और जंग को कम करने की एक विधि नहीं है?/Which of the following is NOT a method to reduce corrosion and rusting of iron? S

(a) लोहे की वस्तु को तेल लगाना / Oiling the iron object

(b) लोहे की वस्तु को ग्रीस लगाना / Greasing the iron object

(c) लोहे की वस्तु को पेंट करना / Painting the iron object

(d) लोहे की वस्तु को पानी में डुबाना / Immersing the iron object in the water

Ans- (d)

Q. किस तापमान पर लोहा पिघलता है?/At what temperature does iron melt?

(a) 1538° सेल्सियस / 1538°C

(b) 1638° सेल्सियस / 1638°C

(c) 1583° सेल्सियस / 1583°C

(d) 1683° सेल्सियस / 1683°C

Ans- (a)

Q. हाइड्रोजन को जलाने पर निम्न में से कौन-सा उत्सर्जित होता है?/Which of the following is emitted when hydrogen is burned?

(a) जल वाष्प / Water vapour

(b) मीथेन / Methane

(c) मीथेन और जल-वाष्प दोनों / Both methane and water-vapour

(d) कार्बन डाइऑक्साइड / Carbon dioxide

Ans- (a)

Q. हाइड्रोजन के समस्थानिक ड्यूटेरियम में होता है/ The isotope deuterium of hydrogen has

(a) कोई न्यूट्रॉन नहीं और एक प्रोटॉन / No neutron and one proton

(b) एक प्रोटॉन और एक न्यूट्रॉन / One proton and one neutron

(c) एक इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन / One electron and two neutron

(d) एक न्यूट्रॉन और दो प्रोटॉन्स / One neutron and two proton

Ans- (b)

Q. डायोड का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके लिए प्राय: किया जाता है? For which one of the following, ‘Diodes’ are generally used for?

(a) अधिमिश्रण / Modulation

(b) परिशोधन / Rectification

(c) प्रवर्धन / Amplification

(d) निस्यंदन (फिल्टरेशन) / Filtration

Ans- (b)

Q. निम्न में से कौन-सा मिट्टी के लिए मैक्रोन्यूट्रिएंट है?

Which of the following is a macronutrient for soil?

(a) सल्फर / Sulphur

(b) बोरॉन / Boron

(c) मैंगनीज / Manganese 

(d) आयरन / Iron

Ans- (a)

Q. पशु चारे में सामान्यतः : होता है-

Animal feed generally contains:

(a) फाइबर / Fibres

(b) प्रोटीन / Proteins

(c) विटामिन / Vitamins 

(d) खनिज / Minerals

Ans- (a)

Q. पदार्थों का वह गुण जिसके द्वारा उन्हें किसी भी आकार में ढाला जा सकता है, कहलाता है-

The property of materials by which they can be molded into any shape is called-

(a) प्लास्टिसिटी / Plasticity

(b) लोच / Elasticity

(c) प्रवाहकत्व / Conductivity

(d) कठोरता / Rigidity

Ans- (a)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी अनुदैर्ध्य तरंग की विशेषता है?

Which of the following is a characteristic of longitudinal wave?

(a) माध्यम का विस्थापन तरंग के प्रसारण के लम्बवत होता है / The displacement of the medium is perpendicular to the propagation of the wave.

(b) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं / None of the given option

(c) माध्यम का विस्थापन तरंग के प्रसारण के स्वतन्त्र होता है / The displacement of the medium is independent to the propagation of the wave.

(d) माध्यम का विस्थापन तरंग के प्रसारण के समानांतर होता है / The displacement of the medium is parallel to the propagation of the wave.

Ans- (d)

Read More:

MP Forest Guard 2023: 25 मई से प्रारंभ होगी वनरक्षक भर्ती परीक्षा, लाखों अभ्यर्थियों होंगे शामिल, पूछे जाएंगे हिंदी व्याकरण के कुछ ऐसे सवाल

MP Forest Guard Exam 2023: सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे ही सवाल मध्य प्रदेश वनरक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े


Spread the love

Leave a Comment