MP Forest Guard 2023: मध्यप्रदेश में होने वाली वनरक्षक भर्ती परीक्षा में बेहतर स्कोर पाने के लिए पढ़िए स्टैटिक GK के यह जरूरी सवाल

Spread the love

Static GK Question Answer for MP Forest Guard: मध्य प्रदेश वन रक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा किया जाने वाला है जिसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं देखा जाए तो परीक्षा प्रारंभ होने में कुछ ही दिन का समय शेष बचा हुआ है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपने रिवीजन पर फोकस करना बेहद जरूरी है, ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके इस आर्टिकल में हम परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान से  जुड़े कुछ रोचक सवालों (Static GK Question Answer for MP Forest Guard) को लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अतः इनका अभ्यास एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व जरूर करें.

static GK question answer for MP forest Guard exam 2023—सामान्य ज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

Q. भारत सरकार अधिनियम, 1935 निम्नलिखित में से किसकी रिपोर्ट पर आधारित था?

/The Government of India Act, 1935 was based on the report of which of the following ?

(a) कैबिनेट मिशन / Cabinet Mission

(b) क्रिप्स मिशन / Cripps Mission

(c) रौलेट मिशन / Rowlatt Mission

(d) साइमन कमीशन / Simon Commission

Ans- (d)

Q. भारत में सबसे छोटी तट रेखा वाला राज्य कौन सा है? Which is the state with the shortest coastline in India?

(a) गोवा / Goa

(b) महाराष्ट्र / Maharashtra

(c) आंध्रप्रदेश / Andhra Pradesh

(d) केरल / Kerala

Ans- (a)

Q. सिक्किम भारत का एक राज्य बनाया गया था?/When was Sikkim made a state of India?

(a) 30वें संशोधन के अंतर्गत / Under the 30th amendment

(b) 32वें संशोधन के अंतर्गत / Under 32nd amendment

(c) 35वें संशोधन के अंतर्गत / Under the 35th amendment 

(d) 42वें संशोधन के अंतर्गत / Under 42nd amendment 

Ans- (c)

Q. सुभाष चंद्र बोस का जन्म हुआ था- /Subhash Chandra Bose was born in-

(a) कटक / Cuttack

(b) chercheal / Calcutta

(c) मिदनापुर / Midnapore

(d) मुर्शिदाबाद / Murshidabad

Ans- (a)

Q.’राज्य हर जगह है: यह अंतराल शायद ही कोई छोड़ता है’ यह कथन किस तरह के विचारो से सुसंगत है?/The statement ‘State is everywhere: hardly anyone leaves this gap’ is compatible with which type of ideas?

(a) कल्याणकारी राज्य / welfare state

(b) कम्युनिस्ट राज्य / Communist state

(c) लोकतांत्रिक राज्य / Democratic State

(d) पुलिस राज्य / Police State

Ans- (a)

Q. निम्नलिखित में से कौन-से मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय की अधिकारिता में आते हैं? /Which of the following matters come under the jurisdiction of the High Court and the Supreme Court?

(a) केंद्र एवं राज्यों के बीच विवाद / Dispute between center and states

(b) राज्यों के परस्पर विवाद / Disputes between states

(c) मूल अधिकारों का प्रवर्तन / Enforcement of Fundamental Rights

(d) संविधान के उल्लंघन से संरक्षण / Protection from violation of the constitution

Ans-(c)

Q. ‘जम्मू एवं कश्मीर’ भारत का अभिन्न अंग बना-/‘Jammu and Kashmir’ became an integral part of India

(a) 26 अक्टूबर, 1948 को / On October 26, 1948

(b) 26 नवंबर, 1948 को / On November 26, 1948

(c) 26 अक्टूबर, 1947 को / On October 26, 1947

(d) 26 अक्टूबर, 1956 को / on October 26, 1956

Ans- (c)

Q. मध्यप्रदेश में महालेखाकार का कार्यालय कहाँ स्थित है?/Where is the office of the Accountant General located in Madhya Pradesh?

(a) भोपाल / Bhopal

(b) इंदौर / Indore

(d) जबलपुर / Jabalpur

(c) ग्वालियर / Gwalior

Ans- (c)

Q. ड्रमलिन स्थलाकृति निम्न किसका लक्षण है?/Drumlin topography is a characteristic of which of the following?

(a) वायु का अपरदनी लक्षण / Erosive character of wind

(b) हिमनद का निक्षेपण लक्षण / Depositional features of glaciers

(c) वायु का निक्षेपण लक्षण / Deposition characteristic of air

(d) हिमनद का अपरदनी लक्षण / Erosive features of glaciers

Ans- (b)

Q. ‘पाणिनि के किस विषय के प्रसिद्ध विद्वान थे?/‘Panini’ was the famous scholar of which subject?

(a) भाषा और व्याकरण / Language and Grammar

(b) आयुर्वेद / Ayurveda

(c) खगोल-विज्ञान / Astronomy

(d) जीव विज्ञान / Biology

Ans- (a)

Q. जिब्राल्टर जल संधि स्थित है-/Strait of Gibraltar is situated-

(a) इंडोनेशिया व मलेशिया के मध्य में / In Between Indonesia and Malaysia 

(b) फारस की खाड़ी व ओमान की खाड़ी के मध्य में / In Between the Persian Gulf and the Gulf of Oman

(c) अफ्रीका व यूरोप के मध्य में / In Between Africa and Europe

(d) एशिया व उत्तरी अमेरिका के मध्य में / In Between Asia and North America

Ans- (c)

Q. प्रसिद्ध क्रुगेर नेशनल पार्क स्थित है-/The famous Kruger National Park is located-

(a) सऊदी अरब में / In Saudi Arabia

(c) सूडान में / In Sudan

(b) दक्षिण अफ्रीका में / in South Africa South Africa ER

(d) तंजानिया में / In Tanzania

Ans- (b)

Read More:

MP Forest Guard Exam 2023: सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे ही सवाल मध्य प्रदेश वनरक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

UP TGT PGT Exam 2023 New Update: उत्तर प्रदेश टीजीटी पीजीटी परीक्षा तिथि घोषित? 


Spread the love

Leave a Comment