MP Patwari Exam 2023: मध्य प्रदेश की जनजातियों से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो, पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

Question on Tribes of MP For Patwari Exam: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा पटवारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन अगले महा 15 मार्च से किया जाना है, जिसमें शामिल होने के लिए बंपर आवेदन किए गए हैं ऐसे में यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने वाले हैं तो यहां दिए गए मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के सवालों का अध्ययन एक बार जरूर करें.

पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के सवालों को जरूर पढ़ें—MP patwari exam 2023 question on tribes of mP

1. साल किस जनजाति का पवित्र वृक्ष है?/Sal is the sacred tree of which tribe?

(a) भील/Bhil

(b) सहरिया/Sahariya 

(c) मारिया/Maria

(d) बैगा/Baiga

Ans- d 

2. मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में मुख्य रूप से कौन-सी जनजाति निवास करती है?/Which tribe mainly resides in the western region of Madhya Pradesh?

(a) गोंड /Gond 

(b) भील /Bhil

(c) कोरकू/Korku

(d) पनिका/Panika

Ans- b 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्व भीलों का प्रणय पर्व है?/Which of the following is the love festival of the Bhils?

(a) भगोरिया/Bhagoriya

(b) नवाखानी /Navakhani

(c) हरदिली/Hard hearted

(d) इनमें से कोई नहीं/none of these

Ans- a 

4. निम्म्र में से किस विवाह को करने वाले व्यक्ति को लामानाई कहा जाता है?/A person who performs which of the following marriages is called a Lamanai

(a) सेवा विवाह /Seva marriage 

(b) पलायन विवाह /Exodus marriage

(c) ब्रह्म विवाह/Brahma marriage 

(d) इनमें से कोई नहीं/None of these

Ans- a 

5. ‘दूध लौटावा’ प्रथा किस जनजाति में प्रचलित है?/In which tribe is the practice of ‘returning milk’ prevalent?

(a) भील /Bhil 

(b) बैगा/Baiga

(c) कोरकू/Korku

(d) गोण्ड/Gond

Ans- d 

6. निम्नलिखित में से कौन-सी गोण्ड जनजाति की उप-जनजातियाँ हैं?/Which of the following are the sub-tribes of the Gond tribe?

(a) अगरिया/Agaria

(b) ओझा/Ojha

(c) परधान /Pradhan

(d) ये सभी/All of these

Ans- d 

7. ‘भील’ शब्द संस्कृत भाषा के किस शब्द से बना है?/The word ‘Bhil’ is derived from which Sanskrit word?

(a) भिल्ल /Bhill

(b) बील/Beel 

(c) बिवाल /Biwal

(d) इनमें से कोई नहीं/none of these

Ans-  a 

8. निम्नलिखित में से किस जनजाति में ‘अपहरण’ विवाह प्रचलित है?/In which of the following tribes ‘Abduction’ marriage is prevalent?

(a)  गोण्ड/Gond

(b) भील/Bhil

(c) बैगा /Baiga

(d) कोरकू/Korku

Ans- b 

9. मध्य प्रदेश के किस जिले में सबसे कम अनुसूचित जाति की जनसंख्या पाई जाती है?/Which district of Madhya Pradesh has the least Scheduled Caste population?

(a) डिण्डोरी /Dindori 

(b) मण्डला/Mandla

(c) बालाघाट /Balaghat

(d) मुरैना/Morena

Ans- a 

10. मध्य प्रदेश के सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाले जिले कौन-से हैं? /Which are the districts with maximum Scheduled Tribe population in Madhya Pradesh?

(a) झाबुआ, मण्डला, धार, बड़वानी, शहडोल/Jhabua, Mandla, Dhar, Barwani, Shahdol 

(b) झाबुआ, खरगौन, हरदा, उज्जैन, दतिया /Jhabua, Khargone, Harda, Ujjain, Datia

(c) झाबुआ, धार, बड़वानी, शहडोल, छिन्दवाड़ा/Jhabua, Dhar, Barwani, Shahdol, Chhindwara

(d) धार, उमरिया, मण्डला, झाबुआ, डिण्डोरी /Dhar, Umaria, Mandla, Jhabua, Dindori

Ans- a

11. मध्य प्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?/Which is the district of Madhya Pradesh with the highest Scheduled Caste population percentage?

(a) दतिया/Datia

(b) उज्जैन /Ujjain

(c) टीकमगढ़/Tikamgarh

(d) छतरपुर/Chhatarpur

Ans- b 

12. मध्य प्रदेश राज्य की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति का प्रतिशत कितना है? 

What is the percentage of scheduled castes in the total population of Madhya Pradesh state?

(a) 5.50%

(b) 9.50%

(c) 14.54%

(d) 15.40%

Ans- d

13. ‘पिथौरा क्या है?/What is Pithora?

(a) आदिवासी नृत्य/Tribal dance

(b) आदिवासी पहनावा/Tribal dress

(c) आदिवासी बाद्य /Adivasi Badya

(d) आदिवासी चित्र/Tribal paintings

Ans- d 

14. मध्य प्रदेश के सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाला जिला समूह की पहचान कीजिए?/ Identify the district group with maximum Scheduled Caste population in Madhya Pradesh?

(a) उज्जैन, दतिया, टीकमगढ़, शाजापुर, छतरपुर /Ujjain, Datia, Tikamgarh, Shajapur, Chhatarpur

(b) झाबुआ, धार, बड़वानी, शहडोल, छिन्दवाड़ा/Jhabua, Dhar, Barwani, Shahdol, Chhindwara

(c) भिण्ड, दतिया, मुरैना, शाजापुर, मन्दसौर/Bhind, Datia, Morena, Shajapur, Mandsaur

(d) उज्जैन, सागर, इन्दौर, छतरपुर, मुरैना/Ujjain, Sagar, Indore, Chhatarpur, Morena

Ans- a 

15. सजनी क्या है?/What is Sajni?

(a) लोकनाट्य/Folk drama

(b) लोकगीत/songs 

(c) जनजाति/Tribe

(d) नृत्य/Dance

Ans- d 

Read More:

MP Patwari Exam 2023: 15 मार्च से प्रारंभ होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, मध्य प्रदेश करंट अफेयर से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

MP Patwari Exam 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के लिए ‘MP करंट अफेयर्स’ से जुड़े इन सवालों पर डाले एक नजर!

Leave a Comment