MP Patwari Exam: सामान्य प्रबंधन के ऐसे सवाल, जो पटवारी भर्ती परीक्षा की आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं एक बार जरूर पढ़े

Spread the love

MP Patwari Exam Management MCQ: मध्यप्रदेश में पटवारी चयन परीक्षा के आयोजन का कर्मचारी है जो कि अप्रैल माह के अंत तक लगभग 35 दिनों तक चलने वाला है इस परीक्षा के माध्यम से पटवारी ग्रुप दो और Group 4 समेत करीब 9000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएंगी. यदि आप भी इस परीक्षा को देने जा रहे हैं तो यहां दिए गए सामान्य प्रबंधन के महत्वपूर्ण प्रश्नों (MP Patwari Exam Management MCQ) का अभ्यास जरूर करें ताकि एक बेहतर स्कोर हासिल किया जा सके.

पटवारी परीक्षा में सामान्य प्रबंधन से पूछे जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल, क्या? आप जानते हैं इनके जवाब—MP patwari exam management practice question answer

Q. प्रबंधन संगठन में नए परिवर्तनों को लागू करने में मदद करता है। ” पहचान प्रबंधन विशेषताओं को बयान में संदर्भित किया गया है?

Management helps to implement new changes in the organisation.”identify management characteristics is referred in statement?

(a) यह सतत है / It is Continuous is cont

(b) यह अमूर्त है / It is intangible

(c) यह गतिशील है / It is dynamic

(d) यह समूह उन्मुख है / It is group oriented

Ans- (c)

Q. रमन इंडस्ट्रीज दी गई अवधि के भीतर 8,000 इकाइयों के लक्ष्य उत्पादन को प्राप्त करने में सक्षम है। इसने समय पर लक्ष्य हासिल कर लिया लेकिन कर्मचारियों को ओवरटाइम वेतन के रूप में अतिरिक्त 40,000 रुपये का भुगतान करना पड़ा। पहचानिए रमन उद्योग किस प्रकार की कंपनी है?

Raman Industries is able to achieve the target production of 8,000 units within the given period. It achieved the target on time but has to pay additional Rs 40,000 as overtime wages to employees. Identify which type of company is raman industry?

(a) यह प्रभावी है लेकिन कुशल नहीं है / It is effective but not efficient

(b) यह कुशल है लेकिन प्रभावी नहीं है / It is Efficient but not effective

(c) नियोजन की कमी / Lack of planning

(d) आयोजन की कमी / Lack of organising

Ans- (a)

Q. कुल उपयोगिता और सीमांत उपयोगिता के बीच संबंध? /The relationship between total utility and marginal utility?

(a) सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक होने पर किसी उत्पाद या सेवा की कुल उपयोगिता अधिकतम होती/The total utility of a product or service is maximum when the marginal utility is negative

(b) सीमांत उपयोगिता नकारात्मक होने पर किसी उत्पाद या सेवा की कुल उपयोगिता घट जाती है/The total utility of a product or service decreases when the marginal utility is negative

(c) सीमांत उपयोगिता नकारात्मक होने पर किसी उत्पाद या सेवा की कुल उपयोगिता घटती दर से बढ़ जाती है / The total utility of a product or service increases at a decreasing rate when the marginal utility is negative

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above

Ans- (b)

Q. उपभोक्ता के संतुलन को परिभाषित किया जा सकता है/ Consumer’s equilibrium can be defined

(a) MU = Price

(b) MU < Price

(c) MU > Price

(d) None of these

Ans- (a)

Q. पूर्ण प्रतियोगिता में विक्रेताओं की संख्या ज्ञात कीजिए। /Identify the number of sellers under perfect competition.

(a) One

(b) Two

(c) Few

(d) Large

Ans-(d)

Q. किसी वस्तु की एक अतिरिक्त इकाई के उपभोग से प्राप्त होने वाली अतिरिक्त उपयोगिता कहलाती है:/ Additional utility derived from the consumption of an additional unit of a commodity is called:

(a) औसत उपयोगिता / Average utility 

(d) इनमें से कोई नहीं / none of these

(b) कुल उपयोगिता / total utility

(c) सीमांत उपयोगिता / Marginal utility

Ans- (c)

Q. जब सीमान्त उपयोगिता ऋणात्मक हो तो कुल उपयोगिता की प्रकृति क्या होगी :/ What would be nature of total utility when marginal utility is negative, :

(a) अधिकतम है / is maximum ading

(b) घटने लगता है / Starts decreasing

(c) घटती दर से बढ़ता है / increases at decreasing rate

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans- (b)

Q. किसी वस्तु में मानव की आवश्यकता को पूरा करने की क्षमता कहलाती है:/ It is ability of satisfying human want in a goods is called its:

(a) उत्पादकता / Productivity

(b) संतुष्टि / Satisfaction

(c) उपयोगिता / Utility

(d) लाभप्रदता / Profitability

Ans- (c)

Q. किसी वस्तु की सभी इकाइयों से प्राप्त उपयोगिताओं को कहा जाता है: utilities obtained from all units of a goods is called:

(a) सीमांत उपयोगिता / Marginal Utility

(b) कुल उपयोगिता / Total Utility

(c) अधिकतम संतुष्टि / Maximum Satisfaction isfaction 

(d) अतिरिक्त उपयोगिता / Additional Utility

Ans – (b)

Q. उपयोगिता है/ Utility is –

(a) यह एक सापेक्ष अवधारणा है / it is a relative concept

(b) यह एक व्यक्तिपरक अवधारणा है / it is a subjective concept 

(c) यह एक मनोवैज्ञानिक घटना है / it is a psychological phenomena

(d) उपरोक्त सभी / All of the above

Ans- (d)

Read More:

MP Patwari Exam 2023: पटवारी चयन परीक्षा में मुहावरे और लोकोक्तियां से पूछे जा रहे हैं कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में बायोलॉजी से पूछे जा रहे हैं सबसे ज्यादा सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment