MP Patwari Exam Hindi Grammar Practice MCQ: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा के आयोजन का समय अभ्यास नजदीक आ चुका है. 15 मार्च 2023 से यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोग द्वारा बनाए गए अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जिसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही परीक्षा के लिए जारी आवश्यक दिशा निर्देशों को एक बार ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें. पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘हिंदी व्याकरण’ के कुछ महत्वपूर्ण सवालों को आपके साथ साझा करने जा रहे हैं, जिन्हें एग्जाम में जाने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ ले.
मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए, पढ़ें! हिंदी व्याकरण के यह चुनिंदा सवाल —MP patwari exam 2023 Hindi grammar practice MCQ
Q. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प गलत है?
(अ) आकाश – व्योम, अनंत, तारापथ, अंबर
(ब) आँख – नेत्र, नयन, चक्षु, चश्म
(द) आज्ञा आदेश, हुक्म, निर्देश, फरमान
(स) आयु – चैतन्य, ब्रह्मा, क्षेत्रज्ञ, सर्वज्ञ,
Ans- (स)
Q. निम्न शब्द युग्मों में से कौन – सा शब्द युग्म सही नही है ?
(अ) जलज – कमल, जलद् – बादल
(ब) छकड़ी बकरी, छगड़ी – बैलगाडी
(स) गर्म तप्त, धर्म – धूप
(द) कदन पाप, क्रंदन- चीख
Ans- (ब)
Q. “राम तो अच्छा लड़का है, किन्तु उसकी संगत कुछ ठीक नहीं है।” वाक्य में चिन्ह है
(अ) पूर्ण विराम चिन्ह
(ब) निर्देशक चिन्ह
(स) अर्द्ध विराम चिन्ह
(द) योजक चिन्ह
Ans- (स)
Q. कौन – सा वाक्य शुद्ध है
(अ) तुम तुम्हारा काम करो ।
(ब) राम थककर उसके घर में सो गया
(स) सबों ने मान लिया कि पृथ्वी घूमती है
(द) मैं उनसे मिलकर प्रसन्न हुआ ।
Ans- (द)
Q. “Administration” के लिए सही पारिभाषिक शब्द है
(अ) प्रशासन
(ब) प्रशासक
(स) प्रशासनिक
(द) प्रशासकीय
Ans- (अ)
Q. “रहस्योद्घाटन शब्द का निम्न में से सही संधि विच्छेद होगा –
(अ) रहस्या + उद्घाटन
(ब) रहस्य + उद्घाटन
(स) रहस्या + उद्घाटन
(द) रहस्य + ऊदघाटन
Ans- (ब)
Q. “बसेरा” शब्द में कौन सा प्रत्यय है?
(अ) रा
(ब) एरा
(स) अ
(द) आ
Ans- (ब)
Q. “प्रारंब्ध” शब्द में कोन – सा उपसर्ग है –
(अ) प्रा
(ब) प्रर
(स) प्र
(द) प
Ans-(स)
Q. “रमा से रोया नहीं जाता” वाक्य में वाच्य है-
(अ) कर्तृवाच्य
(ब) कर्मवाच्य
(स) भाववाच्य
(द) इनमें से कोई नहीं
Ans- (स)
Q. विद्यार्थीगण राष्ट्रीय एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है । रेखांकित शब्द है
(अ) एकवचन
(ब) बहुवचन
(स) दोनों
(द) उपयक्त में से कोई नहीं
Ans- (ब)
Read More:
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |