Samvida Varg 3 Hindi Mock Test: मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से किया जा रहा है अपने शिक्षक बनने के सपने को साकार करने के लिए हजारों अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं परीक्षा का आयोजन mppeb के द्वारा ऑनलाइन सीबीटी मोड पर 2 shift में किया जा रहा है यदि आपका एग्जाम भी आने बाली Shift में होने वाला है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.
बता दें कि: संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में भाषा सेक्शन के अंतर्गत एक गद्यांश और 1 पद्यांश पूछा जाता है जिसमें 15 अंक होते हैं इसके अलावा 15 सवाल पेडगॉजी से संबंधित होते हैं.इसी संदर्भ में हम इस आर्टिकल में आपके लिए हिंदी पेडगॉजी और व्याकरण पर आधारित है कुछ मिश्रित सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.
MP संविदा वर्ग 3 परीक्षा में ‘हिंदी भाषा’ से परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल—MP Samvida Shikshak varg 3 Hindi Practice Set
Q.1 प्राथमिक स्तर पर भाषा की पाठ्य पुस्तकों में किस तरह की रचनाओं को स्थान दिया जाना चाहिए –
(a) विदेशी साहित्य की रचनाएं
(b) ऐसी रचनाएं जो बच्चों के परिवेश से जुड़ी हो और जिनमें भाषा की अलग-अलग छटाएं हो
(c) जो प्रत्यक्ष रुप से मूल्यों पर आधारित हो
(d) केवल कहानियां अथवा कविताएं
Ans – (b)
Q.2 निम्न में पुल्लिंग शब्द कौन-सा है?
(a) दया
(b) प्रार्थना
(c) वायु
(d) नेत्र
Ans- (d)
Q.3 ‘उसका लड़का लम्बा है’ में विशेषण का चयन कीजिए
(a) लड़का
(b) लम्बा
(c) उसका
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans-(b)
Q.4 निम्नलिखित में से कौन-सा बच्चों की भाषिक क्षमता के आकलन का सबसे उचित तरीका है.
(a) बादल, आसमान, चिड़िया, बच्चे आदि संज्ञा शब्दों का प्रयोग करते हुए एक कहानी लिखिए
(b) संज्ञा की परिभाषा को पूरा कीजिए
(c) संज्ञा को परिभाषित कीजिए
(d) संज्ञा शब्दों के दो उदाहरण दीजिए
Ans- (a)
Q.5 भाषा–
(a) विद्यालय में ही सीखी जाती है
(b) एक नियमबध्द व्यवस्था है
(c) सदैव व्याकरण के नियमों का ही अनुगमन करती
(d) नियमों की जानकारी से ही निखरती है
Ans- (b)
Q.6 ‘भविष्य में होने वाला’ के लिए एक शब्द है
(a) भावी
(b) गत
(c) विगत
(d) आभास
Ans- (a)
Q.7 ‘प्रतिमान’ में समास है
(a) तत्पुरुष
(b) अव्ययीभाव
(c) द्वन्द्व
(d) द्विगु
Ans- (b)
Q.8 लोगों ने उसे मार-मारकर अधमरा किया। ‘रेखांकित शब्द क्या है?
(a) संज्ञा
(b) उपसर्ग
(c) अव्यय
(d) प्रत्यय
Ans- (b)
Q.9 ‘पत्थर’ के लिए सही पर्यायवाची वाले शब्दों की पंक्ति को चुनिए
(a) प्रस्तर, पाषण, उपल
(b) प्रस्तर, पाषाण, उत्पल
(c) प्रस्तर, पाषाण, उपल
(d) पलस्तर, पाषाण, उपल
Ans – (c)
Q.10 ‘बरवै’ किस प्रकार का छन्द है?
(a) वर्णिक छन्द
(b) विषम छन्द
(c) मात्रिक अर्द्धसम छन्द
(d) मात्रिक सम छन्द
Ans – (c)
Read more:-
MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य (Samvida Varg 3 Hindi Mock Test) महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप MPTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |