MP Samvida Shikshak varg 3 Paryavaran MCQ: परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों को हल कर चेक करें, अपनी तैयारी का लेबल

Spread the love

MCQ on Paryavaran for MP Samvida Varg 3: संविदा शिक्षक वर्ग 3 के की परीक्षा का प्रारंभ 5 मार्च 2022 से शुरू हो चुका है जो 26 मार्च 2022 तक चलेंगे अभी तक आयोजित की गई  परीक्षा की shift में शामिल हुए अभ्यर्थियों की फीडबैक के अनुसार पर्यावरण अध्ययन से पूछे जाने वाले सवालों का स्तर मॉडरेट रहा है, ऐसे में आने वाली shift की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि वह पर्यावरण अध्ययन की तैयारी पर विशेष ध्यान दें ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके. इस आर्टिकल में हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

संविदा वर्ग 3 परीक्षा में ‘पर्यावरण अध्ययन’ (EVS) से पूछे जाने वाले संभावित सवाल—MCQ on Paryavaran for MP Samvida Varg 3 Exam

1. मध्य प्रदेश का पहला सौर ऊर्जा आधारित गाँव कौन-सा है?

(a) कस्तूरबा गांव

(b) भगवानपुरा

(c) तिघरा

(d) बैरतिया

Ans- (a)

2. लूसी मिशन किस ग्रह के लिए लांच किया गया ?

(a) चंद्रमा

(b) वृहस्पति

(c) बुध 

(d) मंगल

Ans- (b)

3. XIHE क्या है?

(a) चंद्र अन्वेषण मिशन

(b) वृहस्पति अन्वेषण मिशन

(c) शुक्र अन्वेषण मिशन

(d) सौर अन्वेषण मिशन

Ans- (d)

4. शारदा एक्ट का सम्बन्ध है?

(a) दहेज प्रथा

(b) बाल विवाह

(c) बालश्रम

(d) अनिवार्य शिक्षा

Ans- (b)

5. विद्यालय को बचपन का घर किसने कहा है?

(a) रेमाण्ट

(b) फ्रोबेल

(c) मान्टेसरी 

(d) कमेनियस

Ans. – (c)

6. परिवार शिक्षा का सर्वोत्तम स्थान है और बालक का प्रथम विद्यालय है? यह किसका कथन है?

(a) काक्टे

(b) पेस्टालॉजी

(c) मैजिनी

(d) डगलस

Ans- (b)

7. विश्व का सबसे प्रसिद्ध पालत पशु है?

(a) कुत्ता

(b) घोड़ा

(c) हिरण

(d) बिल्ली

Ans – (a)

8. पर्वतीय एवं पहाड़ी क्षेत्रों में परिवहन के लिए सामान्य रूप से किस पशु का उपयोग किया जाता है?

(a) खच्चर

(b) घोड़ा

(c) हाथी

(d) बैल

Ans- (a)

9. निम्न में से कौन सा जीव शीत निद्रा वाला है?

(a) उल्लू

(b) कच्चा 

(c) छिपकली

(d) स्लॉथ 

Ans -(c)

10. भारत ने किस यान द्वारा मंगलयान – I को प्रक्षेपित किया था?

(a) PSLVC-23

(b) PSLVC-25

(c) PSLVC-28

(d) PSLVC-29

Ans- (b)

11. हवा में विद्यमान सबसे क्रियाशील गैस है?

(a) CO2

(b) O2

(c) N2

(d) H2

Ans (b)

12. बढ़ते पोषण स्तरों के साथ जीवों द्वारा किस जैविक प्रक्रम के माध्यम से ऊर्जा में प्रगामी क्षय होता है

(a) प्रकाश संश्लेषण

(b) श्वसन

(c) वाष्पोत्सर्जन

(d) प्रजनन

Ans- (b)

13. वायुमण्डल का वह क्षेत्र जिसमें बादलों का बनना, बिजली कड़कना, तूफान व आँधियों का होना पाया जाता है –

(a) समताप मण्डल

(b) क्षोभ मण्डल

(c) मध्य मण्डल

(d) आयन मण्डल

Ans- (b)

14- अपशिष्ट उत्पादों को खाने वाले जीवों को कहा जाता है

(a) मृतकभक्षी

(b) मांसभक्षी

(c) शाकभक्षी

(d) रसायनभक्षी

Ans- (a)

15- शोला घासस्थल कहां पाए जाते हैं?

(a) पश्चिमी घाट

(b) पूर्वी घाट

(c) हिमालय

(d) विंध्याचल

Ans – (a)

Read more:-

MP Samvida varg 3 Paryavaran Adhyayan MCQ: संविदा वर्ग 3 की आने वाली Shift में पूछे जा सकते हैं ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

MP Samvida Varg 3 Paryavaran Adhyayan MCQ: मध्य प्रदेश संविदा वर्ग 3 के आयोजन में बचा है कुछ ही दिन का समय शेष, पूछे जाएंगे पर्यावरण के ये सवाल

यहा हमने ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ महत्वपूर्ण (MCQ on Paryavaran for MP Samvida Varg 3) सवालो का अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment