MPTET Certificate Validity (Madhya Pradesh Samvida shikshak Pariksha): मध्यप्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी MPTET में बड़ा बदलाव किया गया है. दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी टीईटी परीक्षा के सर्टिफिकेट की वैधता को आजीवन कर दिया है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने साल 2018 में निकाली गई टीईटी परीक्षा पास की है उन्हें अब दोबारा टीईटी परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी.
एमपीटीईटी की वैधता के संबंध में जारी नोटिस
प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता (MPTET Certificate Validity) को आजीवन करने के संबंध में गुरुवार को प्रकाशित राजपत्र में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है कि नवीन प्रावधानों के अनुसार साल 2018 तथा इसके बाद आयोजित होने वाली सभी एमपी टीईटी परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के टीईटी सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन होगी.
Read More: शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023: नए साल में आयोजित होगी ये 5 बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षाएं, जानें पूरी खबर!
कौन दे सकता है एमपी टीईटी परीक्षा?
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में रिक्त सरकारी स्कूलो में शिक्षकों की भर्ती एमपी टीईटी परीक्षा के माध्यम से की जाती है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को स्नातक के साथ टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स यानी- बीएड, बीएलएड, बीएएड, बीएससीएड कोर्स कंप्लीट होना चाहिए.
कब जारी होगा MPTET नोटिफ़िकेशन
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एमपी टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन साल 2018 में मांगे गए थे तथा लंबे इंतजार के बाद साल 2022 मार्च में एमपी टेट परीक्षा आयोजित की गई थी जिस के संबंध में अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया अभी जारी है।
नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा अगले वर्ष शिक्षकों के 29 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी ऐसे में संभावना है कि इस भर्ती परीक्षा से पहले एमपी टीईटी परीक्षा आयोजित होगी जिसके लिए नोटिफिकेशन जनवरी 2023 में जारी होने की संभावना है। बता दें कि एमपी टेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनाना चाहते हैं उन्हें पेपर 1 देना होगा जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को पेपर 2 पास करना होता है.
ये भी पढ़ें-