MP Samvida Shikshak Varg 3 Psychology Practice Set: मनोविज्ञान के ऐसे सवाल जो संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

Spread the love

Samvida varg 3 psychology MCQ: मध्य प्रदेश संविदा वर्ग 3 भर्ती परीक्षा का आगाज 5 मार्च 2022 यानी आज से हो चुका है जिसकी पहली शिफ्ट सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा परीक्षा ऑनलाइन मोड पर 2 shift में ली जा रही है जिसमें शामिल हो चुके अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार यह ज्ञात हुआ है कि परीक्षा में जीन प्याजे से संबंधित सवाल पूछे जा रहे हैं ऐसे में यदि आपका पेपर में आने वाली शिफ्ट में होने वाला है तो एग्जाम हॉल में जाने से पहले ‘मनोविज्ञान’ के सिद्धांत पर आधारित इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ ले.

संविदा वर्ग 3 परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—psychology questions answer for Samvida varg 3 exam 2022

Q.1 विभेदक परीक्षण का उपयोग किस मनोवैज्ञानिक ने भारतीय अनुकूलन के अनुसार विकसित किया है?

(a) होरेस

(b) वालाश 

(c) जे.पी. गिलफोर्ड 

(d) जे. एम. ओझा

Ans – (d)

Q.2 संज्ञानात्मक विकास का सम्बन्ध है –

(a) बालक के व्यक्तिगत विकास से 

(b) बालक के शारीरिक कौशल के विकास से 

(c) बालक के अभियोग्यता के विकास से

(d) बालक के विकास से

Ans – (c)

Q.3 एक योग्यता परीक्षण, एक बच्चे के …. को मापता है।

(a) पूरे वर्ष में प्राप्त ज्ञान

(b) समस्याओं को हल करने के लिए आवश्यक

(c) आलोचनात्मक सोच का कौशल 

(d) कुछ कार्यों को करने की क्षमता

Ans- (d)

Q.4 एक योग्यता परीक्षा में किसी व्यक्ति के भविष्य की उपलब्धियों की संभावनाओं का कोई भी अनुमान …… है

(a) एक प्रश्न

(b) एक निश्चितता

(c) एक संभावना

(d) एक धारणा

Ans-(c)

Q.5 “मनोवृत्ति किसी परिस्थिति, व्यक्ति, वस्तु या घटना के प्रति किसी विशेष ढंग से, किसी विशेष सघनता से प्रतिक्रिया करने की तत्परता है। यह मत है

(a) गुड

(b) कैटेल

(c) फ्रायड

(d) वुडवर्थ

Ans- (a)

Q.6 विद्यार्थियों की अभिवृत्तियों में परिवर्तन के लिए निम्नलिखित में से किस विधि का प्रयोग अध्यापक को नहीं करना चाहिए ?

(a) दबाव से किसी बात या विचार के लिए राजी करना.

(b) किसी विचार को दोहराना अथवा दृढ़तापूर्वक व्यवहार

(c) किसी प्रशंसनीय व्यक्ति के द्वारा समर्थन एवं स्वीकृति

(d) संदेश के साथ साहचर्य स्थापित करना

Ans -(a)

Q.7 अभियोग्यता के सम्बन्ध में सही कथन है

(a) सीखने की क्षमता

(b) तार्किकता की क्षमता

(c) समायोजन करने की क्षमता

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- (d)

Q.8 अभिवृत्ति सम्प्रत्यय है

(a) संवेगात्मक

(b) क्रियापरक

(c) संज्ञानपरक

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- (d)

Q.9 गार्डनर ने सात अभियोग्यताओं का अधिमान निर्धारित किया, इनमें से कौन-सा सही नही है?

(a) भाषात्मक अभियोग्यता

(b) भावनात्मक अभियोग्यता

(c) स्थान सम्बन्धी अभियोग्यता

(d) अन्त: वैयक्तिक अभियोग्यता

Ans- (b)

Q.10 मिनेसोटा पेपर फॉर्म बोर्ड परीक्षण, एक परीक्षण है जो किसी व्यक्ति विशेष की …… को मापता है।

(a) मौखिक तर्क

(b) योग्यता

(c) व्यक्तित्व

(d) अंग्रेजी कौशल

Ans- (c)

Q.11 मानवीय मूल्यों जो प्रकृति में सार्वत्रिक हैं, के विकास का अर्थ है

(a) अंगीकरण

(b) मतारोपण

(c) अभिव्यक्ति

(d) अनुकरण

Ans – (a)

Q.12 सामाजिक मूल्यों में बदलाव को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

(a) असमानता को कम करना

(b) सामाजिक परिवर्तन

(c) सामाजिक गतिशीलता

(d) संस्कृति का संचरण

Ans- (b)

Q.13 मनोवत्ति होती है

(a) स्थायी

(b) अपरिवर्तनशील

 (c) परिवर्तनशील

(d) क्षणिक

Ans – (c)

Q.14 एक शिक्षक, विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है

(a) अनुशासन की अनुभूति को विकसित कर

(b) आदर्श रूप से बर्ताव कर 

(c) महान व्यक्तियों के बारे में बोलकर 

(d) उन्हें अच्छी कहानियाँ सुनाकर

Ans – (b)

Read More:-

MP Samvida Shikshak Varg 3 Jean Piaget MCQ: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘जीन पियाजे’ के सिद्धांत पर आधारित कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

MP Samvida Varg 3 Intelligence Based MCQ: बुद्धि पर आधारित ऐसे सवाल जो 5 मार्च से शुरू होने वाली संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

यहा हमने बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत पूछे जाने वाले ‘जीन पियाजे’ के सिद्धांत पर (Samvida varg 3 psychology MCQ) आधारित सवालों का अध्ययन किया MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment