MP Samvida Varg 3 Inclusive Education MCQ: समावेशी शिक्षा से परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं 1 से 2 सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

MP Samvida Varg 3 Inclusive Education: MP संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा के आयोजन में अब कुछ ही दिन का समय शेष है MPPEB के द्वारा इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड पर 5 मार्च 2022 से 26 मार्च 2022 तक किया जाएगा, एडमिट कार्ड MPPEB की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं, परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को अपना समय नष्ट ना करते हुए, प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन पर फोकस करना बेहद जरूरी है, ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके.

इस आर्टिकल में हम एमपी संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत पूछे जाने वाले ‘समावेशी शिक्षा’ (Inclusive Education) की अवधारणा से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अतः आप को परीक्षा से पूर्व इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए

समावेशी शिक्षा से परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल—Inclusive Education Important MCQ for Samvida Shikshak varg 3 Exam

1. समावेशी शिक्षा क्या है?

(a) सभी बालकों और व्यक्तियों को शिक्षा के समान अवसर देना।

(b) यह एक दर्शन है कि विशेष बच्चे ‘ईश्वर के विशेष उपहार’ हैं।

(c) तथ्यों की शिक्षा से सम्बन्धित है

(d) दाखिले सम्बन्धी कठोर प्रक्रियाओं को बढ़ावा देती है।

उत्तर – (a)

2. समावेशी शिक्षा के सिद्धान्त निम्नलिखित में से कौन नहीं हैं?

(a) व्यक्तिगत रूप से भिन्नता

(b) माता-पिता द्वारा सहयोग प्रदान करना

(c) भेदभाव रहित शिक्षा

(d) असमावेशन

उत्तर -(d)

3. समावेशी शिक्षा की प्रक्रिया के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं हैं?

(a) सामान्यीकरण सामान्य युवकों को कार्य सीखने के लिए सामाजिक वातावरण के निर्माण में सहायता करता है

(b) समावेशीकरण समाज के दिव्यांग व्यक्ति को समाज से जोडता है।

(c) संस्था रहित शिक्षा प्रतिभाशाली बालकों तथा सामान्य छात्रों की सीमाओं को समाप्त नहीं करती है।

(d) शिक्षा की मुख्यधारा द्वारा प्रतिभाशाली बालक सामान्य बालकों के साथ दिन-प्रतिदिन शिक्षा के माध्यम से आप

उत्तर -(c)

4. समावेशी शिक्षा की प्रक्रिया में क्या सम्मिलित नहीं है?

(a) समावेशन

(b) शिक्षा की मुख्यधारा

(c) सामान्यीकरण

(d) फिजूलखर्ची

उत्तर -(d)

5. समावेशी शिक्षा में किसका सहयोग सबसे महत्त्वपूर्ण होता है ?

(a) सामाजिक व्यवस्था का

(b) माता-पिता के सहयोग का

(c) स्कूली वातावरण का

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – (b)

6. समावेशी शिक्षा के उद्देश्य कौन-कौन से हैं?

(a) शिक्षा में लोकतान्त्रिक मूल्यों को बढ़ाना

(b) बालकों में नैतिक मूल्य का संचार

(c) बालकों को आत्मनिर्भर बनाना

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – (d)

7.निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन ‘समावेशन’ का सबसे अच्छा वर्णन करता है?

(a) यह विश्वास है कि बच्चों को अपनी योग्यताओं के अनुसार अलग किया जाना चाहिए

(b) यह एक विश्वास है कि कुछ बच्चे कभी कुछ सीख ही नहीं सकते

(c) यह एक दर्शन है कि सभी बच्चों को नियमित विद्यालय प्रणाली में समान शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है

(d) यह एक दर्शन है कि विशेष बच्चे ‘ईश्वर के विशेष

उत्तर – (c)

8. समावेशी शिक्षा की आवश्यकता होती है।

(a) सामान्य मानसिक विकास के लिए

(b) शिक्षण के क्षेत्र में लोकतान्त्रिक मूल्यों के ह्रास के लिए

(c) बालकों में अकेलेपन की भावना के विकास के लिए

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – (a)

9. समेकित शिक्षा इंगित करती है

(a) सभी बच्चों के लिए एकसमान शिक्षण विधि

(b) सामान्य बच्चों व भिन्न रूप से योग्य बच्चों के लिए एक ही स्कूल

(c) सामान्य बच्चों एवं भिन्न रूप से योग्य बच्चों के लिएपृथक् स्कूल

(d) सामान्य बच्चों एवं भिन्न रूप से योग्य बच्चों के लिए एकसमान सुविधा

उत्तर-(b)

10. एक समावेशी विद्यालय

(a) विद्यार्थियों की निर्यग्यता के अनुसार उनकी सीखने की आवश्यकताओं को निर्धारित करता है

(b) विद्यार्थियों की क्षमताओं की परवाह किए बिना सभी के अधिगम-परिणामों को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध होता है

(c) शिक्षार्थियों के मध्य अन्तर करता है और विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए कम चुनौतीपूर्ण उपलब्धि लक्ष्य निर्धारित करता है।

(d) विशेष रूप से योग्य शिक्षार्थियों के अधिगम-परिणामों को सुधारने के लिए विशिष्ट रूप से प्रतिबद्ध होता है।

उत्तर – (b)

11. विद्यालयों में समावेशन मुख्यतः केन्द्रित होता है।

(a) विशिष्ट श्रेणी वाले बच्चों के लिए सूक्ष्मातिसूक्ष्म प्रावधानों के निर्माण पर

(b) केवल निर्योग्य छात्रों की आवश्यकताओं को पूर्ण करने पर

(c) सम्पूर्ण कक्षा की कीमत पर निर्योग्य बच्चों की आवश्यकताओं को पूरा करने पर

(d) विद्यालयों में निरक्षर अभिभावकों की शैक्षिक आवश्यकताओं पर

उत्तर – (a)

12. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिए

(a) अन्य सामान्य बच्चों के साथ

(b) विशेष विद्यालयों में बच्चों के लिए विकसित पद्धतियों द्वारा

(c) विश्व विद्यालयों में

(d) विशेष विद्यालयों में विशेष शिक्षकों द्वारा

उत्तर -(a)

13. समावेशी शिक्षा के सन्दर्भ में शिक्षा नीति-2006 के विभिन्न कथनों में कौन सत्य है?

(a) बाधित या अभावग्रस्त बालकों की पहचान करना.

(b) सामान्य शिक्षा संस्थाओं में विशिष्ट शिक्षा के कार्यक्रमों का उपयोग करना

(c) विकलांग बच्चों को विभिन्न सहायक प्रविधियों को उपलब्ध कराना

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर -(d)

14. सफल समावेशन को निम्नलिखित की आवश्यकता होती है सिवाय-

(a) पृथक्करण

(b) अभिभावकों की भागीदारी

(c) क्षमता-सम्वर्द्धन

(d) संवेदनशील बनाना

उत्तर -(a)

ये भी पढे:-

MP Samvida Varg 3 Motivation and Learning MCQ: परीक्षा के अंतिम दिनों में पढ़े ‘अभिप्रेरणा एवं अधिगम’ से संबंधित ये प्रश्न

MP Samvida Varg 3 English Pedagogy: इंग्लिश पेडगॉजी के इन सवालों से करें संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा की, बेहतर तैयारी

यहा हमने समावेशी शिक्षा से संबंधित से संबन्धित कुछ महत्वपूर्ण (MP Samvida Varg 3 Inclusive Education) अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप MPTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment