MP Samvida Varg 3 Intelligence Based MCQ: बुद्धि पर आधारित ऐसे सवाल जो 5 मार्च से शुरू होने वाली संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

MCQ on Intelligence for MP Samvida Varg 3: मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए लंबे समय से लंबित संविदा वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से किया जाना संभावित है, जिसका एडमिट कार्ड जल्द ही एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे, मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) के द्वारा वर्ग 3 के लगभग 5000 से अधिक रिक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जानी हैं, जिसमें लगभग 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं .

इस आर्टिकल में हम बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत पूछे जाने वाले ‘बुद्धि’ (Intelligence) एक इंपॉर्टेंट टॉपिक से संबंधित कुछ चुनिंदा सवालों का संग्रह लेकर आए हैं. जिनसे परीक्षा में 1 से 2 सवाल आपको जरूर देखने को मिल सकते हैं इसलिए इन सवालों का अभ्यास परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य करें.

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत पूछे जाते हैं ‘बुद्धि’ पर आधारित ऐसे सवाल—Questions on Intelligence for MP Samvida Varg 3 Exam 2022

Q.1 जो बुद्धि सिद्धान्त में सम्मिलित मानसिक प्रक्रियाओं (जैसे परा-घटक) और बुद्धि द्वारा लाए जा सकने वाले विविध रूपो, (जैसे- सृजनात्मक वृद्धि) को शामिल करता है, वह है

(a) स्टर्नवर्ग का बुद्धिमता का त्रितन्त्र सिद्धान्त

(b) स्पीयरमैन का ‘जी’ कारक

(c) बुद्धि का सावेट सिद्धान्त

(d) वर्स्टन की प्राथमिक मानसिक योग्यताएँ

उत्तर – (a)

Q.2 …… के अतिरिक्त बुद्धि के निम्नलिखित पक्षों को स्टेनवर्ग के त्रितन्त्र सिद्धान्त से सम्बोधित किया गया है।

(a) अवयवभूत

(b) सन्दर्भगत

(c) सामाजिक

(d) आनुभविक

उत्तर – (c)

Q.3 साइमन परीक्षण द्वारा मापन किया जाता है?

(a) अभिवृद्धि का

(b) विशिष्ट बुद्धि का

(c) सामान्य बुद्धि का 

(d) अभिक्षमता का

उत्तर – (b)

Q.4 मानसिक आयु के प्रत्यय का सर्वप्रथम प्रयोग किया?

(a) स्पीयरमैन

(b) गिल्फर्ड

(c) थॉर्नडाइक

(d) बिने-साइमन

उत्तर -(d)

Q.5 बुद्धि समावेश करती है –

(a) विचारशील चिन्तन का 

(b) अभिसारी चिन्तन का

(c) अपसारी चिन्तन का

(d) समालोचित चिन्तन का

उत्तर- (c)

Q.6 किसने ‘बहुबुद्धि सिद्धान्त’ प्रतिपादित किया था ?

(a) फ्रांसिक गाल्टन

(b) हॉवर्ड गार्डनर 

(c) बी.एस. ब्लूम

(d) अल्फ्रेड बिने

उत्तर -(b)

Q.7 किसी बालक की वास्तविक आयु 8 वर्ष है और मानसिक आयु 12 वर्ष है, उसकी बुद्धिलब्धि होगी –

(a) 145

(b) 125

(c) 140

(d) 150

उत्तर- (d)

Q.8 किसने सबसे पहले बुद्धि परीक्षण का निर्माण किया?

(a) एल्फ्रेड बिने

(b) रॉबर्ट स्टर्नवर्ग

(c) चार्ल्स एडवर्ड स्पीयरमैन

(d) डेविड वैश्लर

उत्तर – (a)

Q.9 सिद्धान्त चित्र……के द्वारा नवीन अवधारणाओं की समझ बढ़ाते है।

(a) विषय क्षेत्रों के बीच के स्थानान्तरण

(b) विशिष्ट विवरण पर एकाग्रता केन्द्रित करने

(c) तर्कपूर्ण ढंग से सूचनाओं को व्यवस्थित करने की योग्यता को बढ़ाने 

(d) अध्ययन के लिए शैक्षणिक विषयवस्तु की प्राथमिकता तय करने

उत्तर – (c)

Q.10 बुद्धि की स्पीयरमैन परिभाषा में कारक ‘g’ है?

(a) वैश्विक बुद्धि

(b) आनुवंशिक बुद्धि

(c) सामान्य बुद्धि

(d)उत्पादक बुद्धि

उत्तर – (c)

Q.11 निम्नलिखित में से कौन-सा आलोचनात्मक दृष्टिकोण बहुबुद्धि (Theory of Multiple Intelligences) से सम्बद्ध नहीं है?

(a) इसका कोई अनुभवात्मक आधार नहीं है

(b) यह शोधाधारित नहीं है

(c) प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्राय: एक क्षेत्र में ही अपनी विशिष्टता प्रदर्शित करते है

(d) विभिन्न बुद्धियाँ भिन्न-भिन्न विद्यार्थियों के लिए विभिन्न पद्धतियों की मॉग करती है

उत्तर – (c)

Q.12 संवेगात्मक बुद्धि, बहुबुद्धि सिद्धान्त के किस क्षेत्र के साथ सम्बन्धित हो सकती है?

(a) अंतरा-वैयक्तिक और अन्त वैयाक्तिक बुद्धि

(b) अस्तित्यपरक बुद्धि

(c) चाक्षुष-स्थानिक बुद्धि

(d) प्राकृतिक बुद्धि

उत्तर – (a)

Read more:

MP Samvida Varg 3 CDP Final Revision Question: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के सवालों से करें MP संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा की, पक्की तैयारी

MP Samvida Varg 3 CDP Practice Set 3: मध्य प्रदेश संविदा वर्ग 3 के लिए ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ के इन सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर

यहा हमने बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के कुछ महत्वपूर्ण (MCQ on Intelligence for MP Samvida varg 3) सवालो का अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment