EVS Questions for MP Samvida Varg 3: मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार अब समाप्त होने वाला है, क्योंकि एमपीपीईबी (मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) के द्वारा मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से किया जाना संभावित है ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को विशेष रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है, इस आर्टिकल में हम संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ कि कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अतः परीक्षा से पूर्व इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ ले।
पर्यावरण अध्ययन के 15 संभावित सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Environment Questions and Answers for MP Samvida Varg 3 Exam 2022
Q.1 निम्नलिखित में से कौन-सी कीट मधुमक्खीयो की भांति कॉलोनी (बस्ति) में एक साथ नहीं रहता है ?
a) ततैया
b) चींटी
c) मकड़ी
d) दीमक
Ans-(c)
Q.2 खाद्य श्रृंखला में,
a) ऊर्जा का बहाव जिग – जेग होता है
b) ऊर्जा का बहाव एक दिशी होता है
c) ऊर्जा का बहाव तो दिशाओं में होता है
d) ऊर्जा का बहाव बहुदिशीय होता है
Ans-(b)
Q.3 जब भूकंप आता है तो ठहरने के लिए सबसे सुरक्षित स्थान है –
a) एक बड़े पेड़ के नीचे
b) वाहन के अंदर
c) घर के अंदर
d) खुले मैदान में
Ans-(d)
Q.4 Evs एकीकरण है –
a) पारिस्थितिकी विषाणुविज्ञान और विज्ञान का
b) विज्ञान और सामाजिक अध्ययन का
c) विज्ञान सामाजिक अध्ययन और पर्यावरण शिक्षा का
d) पर्यावरण विज्ञान और सामाजिक अध्ययन का
Ans-(c)
Q.5 एनसीएफ 2005 के अनुसार कक्षा 3 से 5 तक के पर्यावरण अध्ययन के 6 थीमो में शामिल है ?
a) परिवार एवं मित्र
b) हम चीजें कैसे बनाते हैं
c) पानी
d) इनमें से सभी
Ans-(d)
Q.6 वैशाखी किस राज्य का प्रमुख त्योहार है ?
a) उडीसा
b) हरियाणा
c) पंजाब
d) केरल
Ans-(c)
Q.7 सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण और वन मंत्रालय को कब यह आदेश दिया कि ताजमहल के क्षेत्र में हरित क्षेत्र विकसित किया जाए ?
a) 2004
b) 1994
c) 1984
d) इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)
Q.8 शांत घाटी जिसे राष्ट्रीय पार्क का दर्जा प्राप्त है स्थित है –
a) जम्मू कश्मीर में
b) तमिलनाडु में
c) केरल में
d) पश्चिम बंगाल में
Ans-(c)
Q.9 मधुबनी चित्रों को बनाने के लिए चित्रकार द्वारा उपयोग किए जाने वाले रंग होते हैं ?
a) सोने चांदी को घोल कर बनाए गए पेंट
b) पिसे हुए चावल के रंगीन घोल
c) विशेष प्रकार से बने पोस्टर रंग
d) अति उत्तम गुणवत्ता की फाइबर पेंट
Ans-(b)
Q.10 बागवानी के लिए कौन से प्रकार का उर्वरक उपयोगी होता है ?
a) यूरिया
b) वर्मी कंपोस्ट
c) सोडियम फास्फेट
d) डीएपी
Ans-(b)
Q.11 निम्न में से किस स्तर से नीचे जाने पर ओजोन परत में छिद्र की संज्ञा दी जाती है ?
a) 800 DU
b) 400 DU
c) 200 DU
d) कोई नहीं
Ans-(c)
Q.12 विश्नोई संप्रदाय स्थापित किया गया था ?
a) बीआर अंबेडकर
b) भजनलाल
c) गुरु जंभेश्वर
d) जोधपुर के राजा
Ans-(c)
Q.13 सुनामी नाम किसे दिया गया है ?
a) भूकंप
b) चक्रवात
c) ज्वारीय तरंगे
d) समुद्र के नीचे की तरंगे
Ans-(d)
Q.14 वातावरण की परिस्थितियों से बचने के लिए हर साल एक विशेष समय के दौरान दूर स्थानों के लिए उड़ान भरने वाले पक्षी कहलाते हैं ?
a) लुप्तप्राय पक्षी
b) संकटग्रस्त पक्षी
c) प्रवासी पक्षी
d) अनूठे पक्षी
Ans-(c)
Q.15 किस विद्वान ने कहा है कि परिवार सार्वभौमिक है ?
a) गुडे
b) मर्डाक
c) ईरावती
d) मैरेट
Ans-(b)
ये भी पढ़ें…
यहाँ हमने MPTET Grade 3 के लिए ‘पर्यावरण अध्ययन’ के महत्वपूर्ण प्रश्न शेअर किए है (EVS Questions for MP Samvida Varg 3) MP TET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |
english pedagogy ka bhi dale sir
Very useful test series