MP Samvida Varg 3 Sanskrit Mock Test: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘संस्कृत व्याकरण’ से संबंधित कुछ ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

Spread the love

Sanskrit Mock Test for Samvida Varg 3: मध्य प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु संविदा वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा जो कि 5 मार्च से प्रारंभ होकर 26 मार्च 2022 तक किया जाएगा अभी तक की सभी Shift का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड पर सफलतापूर्वक किया जा चुका है परीक्षा में सम्मिलित हो चुके अभ्यर्थियों के अनुसार परीक्षा के पैटर्न में रोजाना कुछ ना कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं इसी संदर्भ में हम आज आपके लिए ‘संस्कृत व्याकरण’

से संबंधित कुछ सवाल लेकर आए हैं जिनमें से कुछ सवाल आपको परीक्षा में भी देखने को मिल सकते हैं अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार परीक्षा में संधि, समास, विभक्ति से भी प्रश्न पूछे जा रहे हैं इसलिए आपको इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

संस्कृत व्याकरण के इन सवालों से करें संविदा वर्ग 3 परीक्षा की बेहतर तैयारी—Sanskrit Mock Test for Samvida Varg 3 Exam 2022

1.तालव्येषु अन्तर्भवति –

(a) अ

(c) ष्

(b) क् 

(d) श्

उत्तर- d

2.मूर्धन्येषु अन्तर्भवति?

(a)ष्

(b) व्

(c) य् 

(d) श्

उत्तर – a

3.’पुष्पम्’ में लिङ्ग है –

(a) पुंल्लिङ्ग

(b) स्त्रीलिङ्ग

(c) नपुंसकलिङ्ग

(d) उपयुक्त सभी

उत्तर – c

4.’रमायाः’ में विभक्ति वचन है?

(a) द्वितीया विभक्ति द्विवचन

(b) तृतीया विभक्ति एकवचन

(c) चतुर्थी विभक्ति एकवचन

(d) षष्ठी विभक्ति एकवचन

उत्तर – d

5.तुल्यास्यप्रयत्नं किम्?

(a) संयोगः

(b) सवर्णम् 

(c) लोपः

(d) वृद्धिः

उत्तर- b

6.अधोलिखितेषु वृद्धिसंज्ञकः नास्ति

(a) आ

(b) ओ

(c) औ

(d) ऐ

उत्तर – b

7.’लता शब्द के सप्तमी विभक्ति एक वचन का रूप है –

(a) लते

(b) लतौ

(c) लतायाम्

(d) लतासु

उत्तर – c

8.’तव + लृकारः’ का सन्धियुक्त पद होगा

(a) तवलृकार:

(b) तवल्कारः

(c) तवृकारः

(d) तवर्कार:

उत्तर – b

9.माहेश्वर सूत्रों में स्वर सम्बन्धी सूत्रों की संख्या है?

(a) 10

(b) 4

(c) 5

(d) 9

उत्तर – b

10.’माता’ रूप का मूल शब्द

(a) आकारान्त है

(b) अकारान्त है 

(c) इकारान्त है

(d) ऋकारान्त है

उत्तर -d

11.’अथ’ इति अव्ययस्य अर्थः किम् अस्ति?

(a) अनन्तरम्

(c) अन्तिमः

(b) मध्यमः

(d) प्रारम्भः

उत्तर – d

12.व्याकरण के त्रिमुनि में नहीं है –

(a) कैयट

(b) पाणिनि

(c) वररुचि

(d) पतञ्जली

उत्तर – a

13. क्ष वर्ण में संयोजन है

(a) क् + स् का

(c) ख् + ष् का

(b) क् + श् का

(d) क् + ष् का

उत्तर – d

Read more:-

MP Samvida Varg 3 Sanskrit Practice Set: संविदा वर्ग 3 परीक्षा की आने वाली शिफ़्ट में पूछे जा सकते हैं ‘संस्कृत भाषा’ के ये सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

MP Samvida Varg 3 Exam Sanskrit Pedagogy: परीक्षा हाल में जाने से पहले ‘संस्कृत पेडगॉजी’ के ये सवाल जरूर पढ़ लें

यहा हमने संस्कृत के कुछ महत्वपूर्ण (Sanskrit Mock Test Varg 3) सवालो का अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।


Spread the love

Leave a Comment