UP Board Exam 2022: कल 24 मार्च से शुरु होगी यूपी बोर्ड परीक्षायें, परीक्षा में शामिल होने से पहले जाने जरूरी गाइडलाइन

Spread the love

UP Board Exam 2020 (CLASS 10 & 12): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 24 मार्च से 10वीं (हाईस्कूल) तथा 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षाएं शुरु होने जा रही हैं जिसके लिए प्रदेश में 8373 परीक्षा केंद्र बनाए गए है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बार यूपी बोर्ड में दसवीं और बारहवीं क्लास के लिए तकरीबन 51 लाख विद्यार्था शामिल होंगे जिसमें हाई स्कूल के 2781654 विद्यार्थी और इंटरमीडिएट में 2411035 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. 

यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर डेट शीट अपलोड कर दी गई है। यूपीएमएसपी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी और 12 अप्रैल को समाप्त होंगी, जबकि कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी 24 मार्च से शुरू होंगी, लेकिन 11 अप्रैल को समाप्त होंगी.

परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को रखना होगा इन बातों का ध्यान

  • विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड में दिए गए समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा.
  • छात्रों को परीक्षा हाल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ली जाने की अनुमति नहीं होगी.
  • प्रत्येक विद्यार्थी को कोरोना प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन करना होगा जिसमे फेस मास तथा सोशल डिस्टेंस इन शामिल है.
  • परीक्षा केंद्र में एक कक्षा में 25 से अधिक छात्रों की अनुमति नहीं होगी.

UP Board 12th Exam Time Table:

हिंदी – 24 मार्च
भूगोल – 26 मार्च
होम साइंस- 28 मार्च
पेंटिंग आर्ट- 30 मार्च
इकोनॉमिक्स – 1 अप्रैल
कंप्यूटर – 4 अप्रैल
अंग्रेजी – 6 अप्रैल
कैमिस्ट्री/हिस्ट्री- 8 अप्रैल
फिजिकल एजुकेशन- 11 अप्रैल
गणित/बायोलॉजी- अप्रैल 13
फिजिक्स – अप्रैल 15
सोशोलॉजी – 18 अप्रैल
संस्कृत – 19 अप्रैलसिटीजन/सिविक्स- 20 अप्रैल

UP Board 12th Exam Time Table

24 मार्च 2022 – हिंदी, आरंभिक हिंदी
25 मार्च 2022 – पाली, अरबी और फारसी – संगीत
26 मार्च, 2022 – गृह विज्ञान
28 मार्च, 2022 – ड्रॉइंग, रंजन आर्ट्स – कंप्यूटर
29 मार्च, 2022 – संस्कृत – इंस्ट्रीमेंटल म्यूजिक
मार्च 30, 2022 – कॉमर्स – सिलाई
मार्च 31, 2022 – कृषि – मानव विज्ञान, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल, आईटी, आईटीईएस
अप्रैल 4, 2022 – विज्ञान
अप्रैल 6, 2022 – अंग्रेजी (नया पाठ्यक्रम), अंग्रेजी (पुराना पाठ्यक्रम)
9 अप्रैल, 2022 – सामाजिक विज्ञान
11 अप्रैल, 2022 – गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगाली, मराठी, असमिया, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिंधी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, नेपाली
12 अप्रैल, 2022 – गणित

Read More:

CBSE Class 12th Result: इस सप्ताह ऑफलाइन आ सकता है रिजल्ट, चेक करें क्या है नई अपडेट


Spread the love

Leave a Comment