MP TET Primary Teacher Quiz Test 2020 || संविदा शिक्षक वर्ग-3 क्विज
इस पोस्ट में हम आपके साथ हिन्दी भाषा मॉक टेस्ट (MP TET Primary Teacher Quiz Test 2020) शेयर कर रहे हैं, जो कि आगामी MPTET परीक्षा 2020 को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि MPTET GRAD 3 (संविदा शिक्षक वर्ग 3) की परीक्षा 25 अप्रैल 2020 को आयोजित होने वाली है। इस परीक्षा में हिन्दी भाषा विषय से 15 प्रश्न पूछे जाएंगे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने MPTET Syllabus पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आप सभी के समक्ष प्रस्तुत किया है। आशा है यह आपके लिए उपयोगी साबित होगा आगामी परीक्षा हेतु आप सभी अभ्यार्थियों को शुभकामनाएं!!!!
MP TET Quiz -3 (हिन्दी भाषा)
Q. आपने अपने विद्यार्थियों को एक पश्न दिया है- घघर से विद्यालय आने तक आप रास्ते में जो- जो चीजें देखते हैं, उन्हें लिखें। च आपकी कक्षा में एक विद्यार्थी दृष्टि- बाधित है।
(a) पश्न में उस बच्चे की आवश्यकता के अनुसार परिवर्तन करेंगी
(b) स्वयं पश्न का उत्तर लिखकर देगी
(c) उसे इस पश्न का उत्तर लिखने के लिए मना करेगी
(d) उसे कहेगी कि अपने सहपाठी से पूछकर लिख लो
Ans. (a)
Q. उच्च पाथमिक स्तर पर बच्चों की भाषाई क्षमताओं का आंकलन करने के लिए सर्वाधिक उपयोगी है?
(a) पाठ में आई कहानी को आगे बढवाना
(b) पाठ के व्याकरण की जांच- परख करना
(c) पाठांत पश्नों के उत्तर लिखवाना
(d) पाठ की विषयवस्तु को लिखवाना
Ans. (d)
Q. घबच्चे अपने चारों ओर लिखित सामग्री का जितना उपयोग होते देखेंगे उतनी ही लिखित भाषा के पति उनकी समझ सहज रूप से बनती चली जाएगी। च उपर्युक्त कथन का निहितार्थ है?
(a) बच्चों को श्यामपट्ट पर लिखे हुए तथ्य अपनी कॉपी में लिखने के अधिकाधिक अवसर देने चाहिए
(b) बच्चों को अपने इर्द- गिर्द विज्ञापन, होर्डिंग्स, कैलेंडर, बाल- साहित्य, सूचियां आदि देखने- पढ़ने के अवसर मिलते रहने चाहिए
(c) बच्चों की पाठ्य- पुस्तकों में बहुत- से पाठ होने चाहिए
(d) बच्चों को गृहकार्य में लेखन -संबंधी कार्य ही देना चाहिए
Ans. (b)
Q. ‘भाषा अर्जन’के बारे में कौन -सा कथन सही है?
(a) यह विद्यालय में ही होता है
(b) यह परिवार में ही होता है
(c) यह सहज होता है
(d) यह कठिन होता है
Ans. (c)
Q. निम्नलिखित में से किस स्थिति में आप कहेंगे कि ‘पठन’हो रहा है?
(a) ध्वनि का उतार- चढ़ाव
(b) उचित गति एवं प्रवाह
(c) अनुमान के साथ भाव ग्रहण
(d) पत्येक शब्द का सही उच्चारण
Ans. (c)
Q. उच्च माध्यमिक स्तर पर हिन्दी भाषा की पाठ्य- पुस्तक में हिन्दीतर भाषाओं की रचनाओं को भी स्थान देने का मुख्य उद्देश्य है?
(a) अन्य भाषाओं के साथ तुलना करना
(b) अन्य भाषाओं के उत्कृष्ट साहित्य से परिचित करना
(c) अन्य भाषाओं के व्याकरण से परिचित कराना
(d) अन्य भाषाओं के रचनाकारों से परिचित
Ans. (b)
Q. बच्चों की सशक्त लेखन क्षमता का परिचायक है?
(a) मौलिक विचार
(b) आलकारिक भाषा
(c) सुंदर लिखावट
(d) सशक्त वाक्य- विन्यास
Ans. (a)
Q. मुहावरे और लोकोक्तियां सीखने- सिखाने का एक महत्त्वपूर्ण उद्देश्य है?
(a) कोश से मुहावरा एवं लोकोत्तिक्त का अर्थ देखना
(b) मुहावरे एवं लोकोक्तियों का निर्माण करना
(c) मुहावरे एवं लोकोक्तियों का उचित पयोग करना
(d) मुहावरे एवं लोकोक्तियों का अर्थ बताना
Ans. (c)
Q. निम्नलिखित में से किस पकार के पश्न बच्चों की भाषागत रचनात्मकता का आंकलन करने में सर्वाधिक रूप से उपयुक्त होंगे?
(a) ‘सही कथन पर निशान लगाओ’वाले पश्न
(b) बहुविकल्पीय पश्न
(c) मुक्त अंत वाले पश्न
(d) एक शब्द में उत्तर वाले पश्न
Ans. (c)
For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:
MP TET Quiz 2020 मे हमने हिन्दी भाषा के प्रश्नो का अध्ययन किया है MPTET परीक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त करेने के लिए आपको नियमित Mock टेस्ट का अभ्यास करना चाहिए जिससे कि आपको स्वयं के मूल्यांकन मे सहायता होगी। ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते हैं। यदि आप अन्य किसी विषय पर फ्री मॉक टेस्ट प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके अवश्य बताएं, हम उस विषय पर टेस्ट बनाने का पूरा प्रयास करेंगे धन्यवाद!!
- Facebook: ExamBaaz
- Twitter: ExamBaaz
- Telegram: ExamBaaz Study Material
Related Articles :