MPTET 2022 परीक्षा देने जा रहे है तो, ‘स्किनर के सिद्धांत’ पर आधारित ये सवाल ज़रूर पढ़ लें- Skinner Theory MCQ

Spread the love

MPTET Exam 2022 Skinner Theory MCQ: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा एमपी टीईटी परीक्षा (MPTET- MP Samvida Varg 3 Exam) का आयोजन 5 मार्च 2022 से किया जाना है. परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी किए गए हैं.

MP Samvida Varg 3 Exam (MPTET Grad-3) परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना एग्जाम पैटर्न पर आधारित महत्वपूर्ण संभावित सवाल लेकर आ रहे हैं. इसी श्रंखला में आज हम स्किनर के सिद्धांत पर आधारित कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं ,जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं. ऐसे में MPTET परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे अभ्यर्थियों को इन सवालों (MPTET Exam 2022 Skinner Theory MCQ) को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

बी.एफ़ स्किनर के सिद्धांत पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल b.f. Skinner Theory of Learning Based Important Questions and Answers for MPTET Exam 2022

Q1. इनमें से कौन सी शिक्षण रणनीति स्किनर द्वारा अपने बॉक्स प्रयोग के लिए नियोजित विधि नहीं थी? Which of these teaching strategies was not a method employed by Skinner for his box experiment?
(a) सकारात्मक सजा (positive punishment)
(b) सकारात्मक सुदृढ़ीकरण (positive reinforcement)
(c) नकारात्मक सजा (negative punishment)
(d) प्लेसबो (Placebo)
Ans:(d)

Q2. सुदृढ़ीकरण के दो व्यापक प्रकार के कार्यक्रम है? There are two broad types of reinforcement programs?
(a) निरंतर और रुक रुक कर (continuously and intermittently)
(b) निहित और स्पष्ट (implicit and explicit)
(c) प्राथमिक और माध्यमिक (Primary and Secondary)
(d) स्थिर और याद्च्छिक (fixed and random)
Ans:(a)

Q3. सीखना व्यवहार में उत्तरोत्तर सामंजस्य की प्रक्रिया है, यह कथन है? (Learning is a process of progressive adjustment in behavior, is this statement?)
(a) क्रो एंड क्रो का (Crow and Crow)
(b) पियाजे का (Piaget’s)
(c) स्किनर का (Skinner’s)
(d) कोहलर (Kohler)
Ans:(c)

Q4. अंग्रेजी पाठ सीखने का गणित सीखने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हो तो उसे कहते हैं? (If learning an English lesson has no effect on learning mathematics, then it is called?)
(a) अनुकूल अंतरण (Favorable transfer)
(b) प्रतिकूल अंतरण (adverse transfer)
(c) शून्य अंतरण (zero transfer)
(d) धनात्मक अंतरण (positive transfer)
Ans:(c)

Q5. क्रिया प्रसूत अनुबंध व्यक्ति के किस व्यवहार को स्पष्ट करता है? What behavior of a person does the obstetric contract explain?
(a) मानसिक (mental)
(b) ऐच्छिक (Elective)
(c) शारीरिक (physical)
(d) सामाजिक (Social)
Ans:(b)

Q6. अनुबंध तथा अननुबंधित उद्दीपक एक साथ किसमें दिए जाते हैं? In which of the following are contract and uncontracted stimuli given together?
(a) सहकालिक अनुबंधन (synchronous contracting)
(b) क्रिया प्रसूत अनुबंधन (abortive contracture)
(c)ऐच्छ इक अनुबंधन (Optional addition)
(d) यह सभी (all of them)
Ans:(a)

Q7. अपने भाई को मारने के बाद एक बच्चे के खिलौने छीन लेना (उसे फिर मारने से रोकने के लिए) का एक उदाहरण है? Taking away a child’s toys after hitting his brother (to prevent him from hitting him again) is an example of?
(a) सकारात्मक सजा (positive punishment)
(b) नकारात्मक सजा (negative punishment)
(c) अवलोकन सीखना (observational learning)
(d) प्रतिरोधी कंडीशनिंग (resistive conditioning)
Ans:(b)

Q8. क्रिया प्रसूत अनुबंधन से संबंधित असत्य कथन है? (Which is a false statement related to obstetric contraction?)
(a) प्राणी निष्क्रिय होता है। (The animal is inactive.)
(b) अनुक्रियाएं ऐच्छिक होती है।(Responses are voluntary.)
(c) साहचर्य निर्माण में परिमाण महत्वपूर्ण होता है। (Quantity is important in associative formation.)
(d) एक सही अनुक्रिया के पश्चात पुनर्बलन की प्रत्याशा होती है। (A correct response is followed by an expectation of reinforcement.)
Ans:(a)

Q9.”क्रमादेशित शिक्षा” का जनक किसे माना जाता है? (Who is considered as the father of “programmed education”?)
(a) आई पी पावलोव (I. P. Pavlov)
(b) जे बी वाटसन (J B Watson)
() सी एल पतवार (C.L Patvar)
(d) बी एफ स्किनर (B. F. Skinner)
Ans:(d)

Q10. “मनोवैज्ञानिक व्यवहार व अनुभव का विज्ञान है।”यह कथन है? “Psychology is the science of behavior and experience.” What is this statement?
(a) स्किनर (Skinner)
(b) वुडबर्थ (Woodbirth)
(c) मैक्डूगल (McDougall)
(d) वाट्सन (Watson)
Ans:(a)

READ MORE:

MP Samvida Varg 3 Exam 2022: MPTET परीक्षा में पूछे जाएंगे हिंदी पेडगॉजी में ‘भाषा कौशल’ से यह सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

MPTET 2022: मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएँगे ‘नई शिक्षा नीति 2020’ पर आधारित सवाल, यहाँ पढ़ें 15 सम्भावित प्रश्न

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment