UPSSSC PET 2022 मुगल वंश: PET परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के मध्य होगी कड़ी प्रतियोगिता, यहां पढ़िए ‘मुगल वंश’ से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न

UPSSSC PET Exam Mughal Dynasty MCQ: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है। इस वर्ष में परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित कराई जा रही है। अगर आप भी इस परीक्षा में  सम्मिलित होने जा रहे हैं तो हमने इस लेख में परीक्षा के पैटर्न के अनुसार मुगल वंश टॉपिक से जुड़े अत्यंत में  महत्वपूर्ण सवालों को साझा किया है, जिनकी सहायता से आप परीक्षा  मैं  अपना बेस्ट स्कोर हासिल कर सकेंगे। परीक्षा हाल में सम्मिलित होने  से पूर्व में दिए गए इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लीजिएगा। 

बता दें अक्टूबर में होने वाली पीईटी परीक्षा दूसरी बार आयोजित कराई जा रही है।  इसमें उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश  ग्रुप वी व सी भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही आयोग के अधिकारियों को जारी कर दिया जाएगा।

पीईटी परीक्षा मे पूछे जाने वाले मुग़ल वंश से जुड़े संभावित सवाल, अवश्य पढे— UPSSSC PET Exam Mughal Dynasty MCQ For UP PET Exam 2022

1. निम्नांकित में से कौन मुगल सम्राट वेदांत दर्शन से प्रभावित था और जदरूप गोसाई से मिलने गया था?

Who among  the following Mughal emperor was influenced by Vedanta philosophy and went to meet Jadarup Gosai?

(a) बाबर  Babur

(b) अकबर  Akbar

(c) जहांगीर  Jahangir

(d) शाहजहां Shah Jahan

Ans- c 

2. निम्नलिखित में से कौन-से विद्वानों ने 1579 ई. में महजर का प्रारूप तैयार किया था?

 Which of the following scholars had prepared the draft of Mahjar in 1579 AD? 

(a) अबुल फजल और शेख मुबारक Abul Fazal and Sheikh Mubarak 

(b) शेख मुबारक और ‘अब्दुन नबी  Sheikh Mubarak and Abdul Nabi 

(c) अब्दुन नबी और बदायूनी Abdun Nabi and Badauni

(d) शेख मुबारक और फैजी  Sheikh Mubarak and Faizi

Ans- d 

3. मुगल राजनीति में जिन सैय्यद बंधुओं का उल्लेख मिलता है, वे हैं:

The Sayyid brothers who find mention in Mughal politics are:

(a) हसैन अली एवं अब्दुल्ला खां Hasain Ali and Abdullah Khan

(b) हुसैन खां एवं मुहम्मद खां Hussain Khan and Muhammad Khan 

(c) अब्दुल्ला खां एवं मुहम्मद खां  Abdullah Khan and Muhammad Khan 

(d) हुसैन खां एवं अहमदुल्ला Hussain Khan and Ahmadullah

Ans- a

4. किस मुगल सम्राट ने कश्मीर के श्रीनगर में दिवाली मनाई थी? 

Which Mughal emperor celebrated Diwali in Srinagar, Kashmir?

(a) अकबर Akbar

(b) जहांगीर Jahangir 

(c) शाहजहां Shah Jahan

(d) औरंगजेब  Aurangzeb

Ans- a 

5. राजदरबार में ‘मीर-ए-तुजुक शब्द का प्रयोग किया जाता था –

The word ‘Mir-e-Tuzuk’ was used in the court –

(a) शाही संदेशवाहक के लिए  to the royal messenger

(b) राजकीय पत्रकार के लिए State Journalist 

(c) शाही अंगरक्षक के लिए  to the royal bodyguard 

(d) प्रमुख सचिव के लिए Principal Secretary

Ans- d 

6. निम्न में से किस कृति को उनके फारसी अनुवादकों द्वारा ‘रज्मनामा’ शीर्षक दिया गया। 

Which of the following works was given the title ‘Razmanama’ by his Persian  translators?

(a) लीलावती  Lilavati 

(b) महाभारत Mahabharata

(c) रामायण  Ramayana

(d) अथर्ववेद Atharvaveda

Ans- b

7. निम्नलिखित में से किस सम्राट के शासनकाल के अंतिम वर्षों में वतन जागीर की अवधारणा अस्तित्व में आई थी

During the reign of which one of the following emperors The concept of Watan Jagir came into existence in the last years:

(a) हुमायूं  Humayun 

(b) अकबर Akbar

(c) जहांगीर  Jahangir

(d) औरंगजेब  Aurangzeb

Ans- b

8. ‘हुमायूँनामा’ को किसने लिखा था?

Who wrote ‘Humayunnama’?

(a) गुलबदन बेगम  Gulbadan Begum 

(b) Arjumand Bano अर्जुमन्द बानो

(c) जहाँ आरा  Jahan Ara

(d) रोशन आरा Roshan Ara

Ans- a 

9. प्रसिद्ध चित्रकार मंसूर किस शासक का दरबारी था?

The famous painter Mansoor was the court of which ruler?

(a) अकबर Akbar

(b) हुमायूँ Humayun

(c) जहाँगीर Jahangir

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं  none of the above

Ans- c 

10. आगरा के किले की मोती मस्जिद का निर्माण निम्नलिखित में किसने कराया था?

Who among the following built the Moti Masjid of Agra Fort?

(a) अकबर Akbar

(b) जहाँगीर Jahangir

(c) शाहजहाँ Shah Jahan

(d) औरंगजेब  Aurangzeb

Ans- c 

11. सतनामियों का विद्रोह किसके शासन काल में हुआ था?

During whose reign did the revolt of the Satnamis take place? 

(a) अकबर  Akbar

(b) शाहजहाँ Shah Jahan

(c) औरंगजेब Aurangzeb 

(d) जहाँगीर Jahangir

Ans– c 

12. मनसबदारी व्यवस्था में ‘मनसब का निम्नलिखित में क्या तात्पर्य है?

What is the meaning of ‘Mansab’ in Mansabdari system?

(a) कर Tax

(b) कृषि भूमि Agricultural land

(c) पुरोहित  a priest

(d) एक पद  a post

Ans- d 

13. निम्नलिखित बादशाहों में से किसे ‘कलन्दर कहा जाता है?

Who among the following emperors is known as ‘Kalandar’ ? 

(a) Babur बाबर

(b) Akbar अकबर

(c) हुमायूँ  Humayun 

(d) शाहजहाँ  Shah Jahan

Ans- a 

14. निम्नलिखित मुगल शासकों में कौन ‘बीणा बजाने का शौकीन था?

Who among the following Mughal rulers was fond of playing ‘Bina’?

(a) अकबर Akbar

(b) औरंगजेब Aurangzeb

(c) जहाँगीर Jahangir

(d) शाहजहाँ Shah Jahan

Ans- b 

15. बाबर की मृत्यु किस स्थान पर हुई थी?

 Where did Babur die?

(a) काबुल  Kabul

(b) दिल्ली Delhi

(c) आगरा Agra

(d) लाहौर  Lahore

Ans- c

Read More:

UPSSSC PET History: PET परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए इतिहास के इन महत्वपूर्ण सवालों का अभ्यास, जरूर करें

UPSSSC PET History: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘इतिहास’ के यह जरूरी सवाल, एक बार जरूर पढ़ ले

Leave a Comment