REET 2022 Teaching Method MCQ: शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, चेक करें अपनी तैयारी का लेबल

Teaching Method Multiple Choice Question: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी REET का आयोजन अगले माह जुलाई किया जाएगा level-1 और level-2 के लिए आयोजित इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी भाग लेंगे. अब देखा जाए तो परीक्षा के आयोजन में कुछ ही दिन का समय शेष बचा हुआ है ऐसे में अभ्यर्थियों को इस पात्रता परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए एक रणनीति बनाकर पढ़ाई करना बेहद जरूरी है.

आपको बता दें कि इस पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को जनवरी माह में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा यदि आप भी इस रीट की परीक्षा को देने जा रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के पैटर्न के अनुसार विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट आपके लिए उपलब्ध करवा रहे हैं इसी श्रंखला को जारी रखते हुए आज के आर्टिकल में हम शिक्षण विधियों से जुड़ी कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों को एक नजर अवश्य पढ़ें.

विभिन्न विषयों की शिक्षण विधियों पर आधारित ऐसे सवाल जो रीट परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, अभी पढ़े—Multiple Choice Questions on Teaching Method for REET Exam 2022 level 1 and 2

प्रश्न- भारत के सामाजिक अध्ययन विषय का प्रतिपादन किया ? 

(1) मुदालियर कमीशन 

(2) यूनिवर्सिटी एजुकेशन कमीशन

(3) राधाकृष्णन कमीशन 

(4) सभी

Ans- 3

प्रश्न -गणित की प्रकृति एवं संरचना में निम्न विशेषता पाई जाती है ?

(1) गणित विषय मूर्त है

(2) यह अतार्किक विषय है

(3) यह एक कठिन विषय है

(4) गणित तार्किक विषय है

Ans- 4

प्रश्न- उद्देश्यों के वर्गीकरण का विचार सबसे पहले किसने दिया ? 

(1) ब्लूम ने 

(2) हरबर्टसन ने

(3) एचीसन ने 

(4) कोहलर ने

Ans- 1

प्रश्न – शिक्षा बिना बोझ के, किसका सूंझाव है ? 

(1) यशपाल समिति 

(2) NCTE

(3) CABE

(4) मुदालियर आयोग

Ans- 1

प्रश्न- विज्ञान विषय का अध्यापक श्यामपट्ट का बेहतर प्रयोग कर सकता है ?

(1) लेखाचित्र बनाने में 

(2) आकृतियां बनाने में 

(3) मुख्य बिंदुओं को लिखने में 

(4) उपरोक्त सभी

Ans- 4

प्रश्न- निम्न में से कौनसा मृदुल उपागम है ?

(1) अध्यापक यंत्र 

(2) प्रोजेक्टर

(3) आरेख

(4) दूरदर्शन

Ans- 3

प्रश्न-प्रारंभिक भाषा कक्षाओं में बच्चों के निम्न स्तर का कारण क्या है ?

(1) कक्षा में प्रचलित शिक्षण प्रक्रियाएं

(2) बच्चों के अभिभावक उनके पढ़ने पर ध्यान नही देते है

(3) बच्चों की पढ़ाई में अरुचि

(4) स्कूलों की कमी

Ans- 1

प्रश्न- शैक्षिक प्रौद्योगिकी के कितने उपागम है ?

(1) एक 

(2) दो 

(3) तीन 

(4) चार

Ans- 2

प्रश्न- प्रक्षेपी शिक्षण सामग्री का एक उदाहरण है ? 

(1) बुलेटिन बोर्ड 

(2) ओवर हेड प्रोजेक्टर

(3) चार्ट 

(4) मॉडल

Ans- 2

प्रश्न- निम्न में से कौनसी विशेषता उत्तम परीक्षण की नही है ?

(1) विश्वसनीयता 

(2) वस्तुनिष्ठता

(3) योजना। 

(4) विभेदकरिता

Ans- 3

प्रश्न – निम्न में से विद्यालय के छात्रों के लिए गणित में मोखिक कार्य की सर्वाधिक महत्वपुर्ण विशेषता है ?

(1) ये मानसिक प्रक्रियाओं का विकास करती है

(2) ये समय बचाती है

(3) पेपर पेन्सिल की आवश्यकता नही होती है

(4) मोखिक रूप से प्रश्नों को हल करने योग्य बनाती है

Ans- 1

प्रश्न – निम्न में से कौनसी शिक्षण विधि मानसिक निष्कर्षो को महत्व प्रदान करती है ?

(1) व्याख्यानुयुक्त प्रदर्शन विधि 

(2) व्याख्यान विधि 

(3) समस्या समाधान विधि 

(4) प्रयोगशाला विधि।

Ans- 3

प्रश्न – निम्न में से सही मायनों में गणित है ? 

(1) मूर्त विज्ञान 

(2) अमूर्त विज्ञान 

(3) भौतिकी विज्ञान 

(4) सापेक्षिक विज्ञान।

Ans- 2

प्रश्न- गणित की तार्किकता की विशेषता निम्न में से नही है ?

(1) शुद्धता 

(2) परिणाम की निश्चितता

(3) मौलिकता 

(4) विषय निष्ठता

Ans- 4

Read more:

REET 2022: रीट परीक्षा में पूछे जाते हैं शिक्षण विधियों पर आधारित कई सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब?

REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों का सही जवाब देकर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (Teaching Method Multiple Choice Question) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Comment