REET 2022: राजस्थान GK से REET परीक्षा में पूछे जाते हैं कई सवाल, यहां पढ़िए ‘राजस्थान के एकीकरण’ से जुड़े 15 महत्वपूर्ण प्रश्न

Spread the love

Rajasthan Ekikaran Questions for REET Exam: राजस्थान में 23 और 24 जुलाई को लेवल 1 और लेवल 2 के शिक्षकों की नियुक्ति हेतु राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा रीट के नाम से लोकप्रिय इस परीक्षा में शिक्षक बनने की चाह लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे परीक्षा के एडमिट कार्ड जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा के आयोजन का समय बेहद नजदीक आता जा रहा है ऐसे में  बेहतर परिणाम पाने के लिए अभ्यर्थियों को एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है इस परीक्षा के लिए हमारे द्वारा रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट प्रोवाइड  किए जा रहे हैं इस आर्टिकल में हम राजस्थान सामान्य ज्ञान के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक राजस्थान के एकीकरण से संबंधित प्रश्न आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

राजस्थान के एकीकरण से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवाल जो रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें—Question Related to Rajasthan Ekikaran for REET Exam 2022

1.1 नवंबर, 1956 को पुनर्गठन के समय राजस्थान में जिलों की संख्या थी ?

(1) 25

(2) 26

(3) 32

(4) 33

Ans- 2

2. मत्स्य संघ में कौनसा जिला नहीं था ?

(1) कोटा

(2) भरतपुर

(3) धौलपुर

(4) अलवर

Ans- 1

3. अजमेर-मेरवाड़ा के प्रथम एवं एकमात्र मुख्यमंत्री रहें –

(1) रामनारायण चौधरी

(2) हरिभाऊ उपाध्याय

(3) राव गोपालसिंह खरवा

(4) विश्वम्भर दयाल

Ans- 2

4. 1869 ई. में कुशलगढ़ को किस रियासत से पृथक कर अलग में ठिकाना बनाया गया गया था –

(1) उदयपुर

(2) प्रतापगढ़

(3) डूंगरपुर

(4) बांसवाड़ा

Ans- 4

5. राजस्थान की वह रियासत जिसने बाद में अधिमिलन पत्र पर हस्ताक्षर किये –

(1) धौलपुर

(2) भरतपुर

(3) अलवर

(4) करौली

Ans- 1

6. ‘वृहत्तर राजस्थान’ संघ का उद्घाटन किसने किया –

(1) वल्लभभाई पटेल

(2) वी.पी. मेनन

(3) जवाहरलाल नेहरू

(4) एन. वी. गॉडगिल

Ans- 1

7. 25 मार्च, 1948 को पूर्व राजस्थान में जिस रियासत का विलय हुआ, वह थी –

(1) अलवर

(2) सिरोही

(3) भरतपुर

(4) प्रतापगढ

Ans- 4

8. 1 नवंबर 1956 को निम्नलिखित में से किसको मिलाकर राजस्थान के एकीकरण का कार्य पूर्ण किया गया

(1) अजमेर व सुनेल टप्पा

(2) गंगानगर

(3) हनुमानगढ़

(4) अलवर

Ans- 1

9. राजस्थान के एकीकरण का श्रेय किसको है –

(1) जमनालाल बजाज

(2) टीकाराम पालीवाल

(3) सरदार पटेल

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans- 3

10. सरदार पटेल ने 6 चरणों का एकीकरण कराया था, कौनसे चरण में उन्होंने भाग नहीं लिया।

(1) पांचवे चरण में

(2) सातवें चरण में

(3) तृतीय चरण में

(4) प्रथम चरण में

Ans- 2

11. राजस्थान संभाग के किस राज्य के नरेश ने सर्वप्रथम भारत में सम्मिलित पत्र पर हस्ताक्षर किए –

(1) भरतपुर

(2) जोधपुर

(3) बीकानेर

(4) अलवर

Ans- 3

12. राजस्थान के एकीकरण के समय भरतपुर का शासक कौन था –

(1) बृजेन्द्र सिंह

(2) सूरजमल

(3) शंभूसिंह

(4) कीरतसिंह

Ans- 1

13. पूर्व राजस्थान का निर्माण हुआ –

(1) 25 मार्च 1946

(2) 25 मार्च 1947

(3) 25 मार्च 1948

(4) 25 and 1949.

Ans- 3

14. राजस्थान के प्रथम महाराजा प्रमुख महाराणा भूपाल सिंह किस जिले से संबंधित थे –

(1) कोटा

(2) चित्तौड़गढ़

(3) उदयपुर

(4) झालावाड़

Ans- 3

15. 1949 में वृहद राजस्थान का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया –

(1) गोकुल भाई भट्ट

(2) हीरालाल शास्त्री

(3) जयनारायण व्यास

(4) माणिक्यलाल वर्मा

Ans- 2

Read more:

REET 2022: राजस्थान के इतिहास से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो आने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी देखें

REET 2022: राजस्थानी हस्तकला से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘राजस्थान के एकीकरण पर आधारित (Rajasthan Ekikaran Questions for REET Exam) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment