CTET EVS NCERT Question: एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अंतर्गत सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘यात्रा’ से जुड़े सवाल, यहां पढ़िए!

Spread the love

CTET NCERT Question Based on Travel: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू होने में अब कुछ ही दिन का समय बाकी है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां शुरू कर देना चाहिए. ताकि बेहतर परिणाम हासिल किया जा सके बता दें कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी है परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड पर कई शिफ्ट में आयोजित होगी जिसमें शामिल होने के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं यदि आप भी सीबीएसई के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ के अंतर्गत पूछे जाने वाली ‘यात्रा’ से जुड़े प्रश्नों को आपके साथ साझा करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

पर्यावरण अध्ययन में पूछे जाएंगे यात्रा पर आधारित ऐसे सवाल, अभी पढ़ें—eVS nCERT question based on travel for cTET exam 2022

Q1. हमारे देश में आवागमन के लिए सबसे अधिक ऊँचाई पर स्थित राजमार्ग है

(a) कोलकाता-दिल्ली राजमार्ग

(b) NH-4

(c) मनाही – लेह राजमार्ग

(d) दिल्ली-श्रीनगर राजमार्ग

Ans- c 

Q2. भारत की पहली ट्रेन कहाँ से कहाँ तक चली ?

(a) थाणे से मुम्बई तक 

(b) मुम्बई से गांधीनगर तक

(c) मुम्बई से थाणे तक 

(d) मुम्बई से अहमदाबाद तक

Ans- c 

Q3. रेल परिवहन के लिए सबसे लंबा प्लेटफार्म कहाँ स्थित है ?

(a) कानपुर

(b) दिल्ली 

(c) गोरखपुर

(d) महाराष्ट्र

Ans- c

Q4. भारत में मेट्रो रेल की शुरूआत कहाँ हुई ?

(a) दिल्ली 

(b) कोलकाता

(c) मुंबई 

(d) चेन्नई

Ans- b 

Q5. कोंकण रेलवे हैं

(a) रोहा से मंगलुरू तक 

(b) मनमाड से मंगलुरू तक

(c) मंगलुरू से कोच्चि तक

(d) रोहा से पणजी तक

Ans- a 

Q6. मेट्रो का प्राचीनतम नेटवर्क भारत में कहाँ पर स्थापित किया गया था ?

(a) दिल्ली 

(b) बंगलुरू

(c) कोलकाता

(d) मुम्बई

Ans- c 

Q7. शहरी यातायात व्यवस्था में क्रांति का संचार करने वाली आधुनिक आवागमन प्रणाली है –

(a) रेल

(b) मेट्रो रेल

(c) कार

(d) फेरी

Ans- b  

Q8. पर्वतीय क्षेत्रों में रेल परिवहन के लिए कौन-सा गेज प्रयोग किया जाता है ?

(a) ब्रांड गेज

(b) मीटर गेज

(c) लाइट गेज

(d) नैरो गेज

Ans- d 

Q9. विश्व में सबसे लंबा रेलमार्ग है

(a) कैनेडियन-पेसिफिक रेलमार्ग

(b) आस्ट्रेलियाई अंतर्ममहाद्वीपीय रेलमार्ग

(c) ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग

(d) अफ़्रीकी अंतर्ममहाद्वीपीय रेलमार्ग

Ans- c 

Q10. आरक्षित रेल टिकट में से निम्न में से कौन-सी जानकारी मिलती है ? 

(a) यात्रा की तिथि

(b) ट्रेन का नम्बर और नाम

(c) यात्रियों का नाम

(d) यात्रा की श्रेणी

Ans- c 

Q11. समय सारणी से पता चलता है –

(a) परिवहनों के रूट का

(b) स्थानों के बीच की दूरी का

(c) उपरोक्त दोनों

(d) दोनों में से किसी का नहीं

Ans- c 

Q12. ज्ञान इलाहाबाद से हल्दिया जलमार्ग गया। उसने किस नदी में सफ़र किया ?

(a) यमुना

(b) गण्डक

(c) गंगा

(d) महानदी

Ans- c

Q13. न्हावाशेवा एक अंतराष्ट्रीय पत्तन/ बंदरगाह है यह स्थित है –

(a) गुजरात में

(b) मुंबई में

(c) केरल में

(d) ओडिशा में

Ans- b 

Q14. भारत में बंदरगाह प्रमुख एवं प्रमुख बंदरगाह के रूप में वर्गीकृत किए गई हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा एक अप्रमुख बंदरगाह है ?

(a) कोच्चि

(b) दाहेज

(c) पारादीप

(d) न्यू मंगलौर

Ans- b 

Q15. एक देश से दूर स्थित दूसरे देश की यात्रा करने के लिए आप किस परिवहन कम्पनी के पास जाएँगे ?

(a) पवन हंस

(b) एयर इंडिया

(c) इंडियन एयरलाइन्स

(d) ये सभी

Ans- b 

Read More:

CTET Environment Study Quiz: सीटेट में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के बेहद आसान लेवल के सवाल, क्या? आप जानते हैं, इनके सही जवाब

CTET Exam 2022-23: पर्यावरण अध्ययन में रेलगाड़ी से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण अध्ययन’ (CTET NCERT Question Based on Travel) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment