NEET PG Counseling 2022: 50% एआईक्यू सीटों के लिए 1 सितंबर से हो सकती है नीट स्नातकोत्तर परीक्षा की काउंसलिंग प्रारम्भ 

Spread the love

NEET PG Counseling Date 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एक्ज़ामिनेशन इन मेडिकल साइन्सेज़ यानि NBEMS की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, स्नातकोत्तर (NEET, PG) परीक्षा का रिज़ल्ट जारी किया जा चुका है। अब जल्द ही इस परीक्षा के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया भी प्रारम्भ की जाने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काउंसलिंग की प्रक्रिया 1 सितंबर 2022 से शुरू की जाएगी। बता दें, काउंसलिंग प्रक्रिया का संचालन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा किया जाएगा।

एनबीईएमएस की ओर से नीट स्नातकोत्तर की परीक्षा 21 मई 2022 को आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा का रिज़ल्ट 13 जुलाई 2022 को घोषित किया जा चुका है। रिज़ल्ट जारी होने के बाद से ही अभ्यर्थी लगातार इस परीक्षा की काउंसलिंग की तिथियों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रक्रिया शुरू होते ही अभ्यर्थी एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के जरिये काउंसलिंग करा सकेंगे।

अखिल भारतीय कोटा की 50% सीटों के लिए कराई जाएगी काउंसलिंग 

नीट पीजी 2022 परीक्षा में जो चिकित्सा स्नातक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं, वे काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अखिल भारतीय कोटा की 50% सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस प्रक्रिया के जरिये अभ्यर्थी अपनी पसंद के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों, डीम्ड या केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर प्रोग्राम्स के लिए आवेदन कर सकेंगे। अधिकारियों के अनुसार अखिल भारतीय कोटा की 50% सीटों तथा राज्य की 50% सीटों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया एक साथ प्रारम्भ की जाएगी। 

साथ ही आपको ये भी बता दें, कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानि एमसीसी की ओर से नीट एसएस परीक्षा के लिए स्पेशल काउंसलिंग आयोजित कराई जाएगी। यह काउंसलिंग प्रक्रिया विभिन्न संस्थाओं में रिक्त बची कुल 748 सीटों के लिए आयोजित कराई जानी है। संभावनाएं हैं, कि यह प्रक्रिया 26 जुलाई 2022 से प्रारम्भ होगी। 

ये भी पढ़ें-

क्या आप भी गणित संकाय के छात्र हैं? जानें 12th PCM के बाद इंजीनियरिंग और बीएससी के अलावा कर सकते हैं कौनसे कोर्स 


Spread the love

Leave a Comment