NEET PG Result 2022 for AIQ seats Out: नेशनल बोर्ड ऑफ एक्ज़ामिनेशन इन मेडिकल साइन्सेज़ यानि NBEMS नें कल दिनांक 13 जुलाई 2022 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, स्नातकोत्तर (NEET, PG) की अखिल भारतीय 50% कोटा सीटों का रिज़ल्ट तथा स्कोरकार्ड घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी जो अखिल भारतीय कोटा श्रेणी के अंतर्गत नीट की स्नातकोत्तर लेवल की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिज़ल्ट NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें, NBEMS द्वारा नीट स्नातकोत्तर की परीक्षा 21 मई 2022 को आयोजित कराई गई थी। यह परीक्षा कुल 849 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई थी। इस वर्ष इस परीक्षा में कुल 1,82,318 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के अखिल भारतीय कोटा सीटों का रिज़ल्ट तथा स्कोरकार्ड अभ्यर्थी NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये 20 जुलाई 2022 तक डाऊनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड (How to check NEET PG Result 2022)
अभ्यर्थी इस प्रक्रिया के जरिये अपना रिज़ल्ट तथा स्कोरकार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं-
Step-1. सबसे पहले NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएँ।
Step-2. होमपेज पर दिख रही “NEET PG Result 2022” की लिंक पर क्लिक करें।
Step-3. नया पेज खुलेगा, यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें।
Step-4. आपका रिज़ल्ट/स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
Step-5. इसे डाउनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।
ये भी पढ़ें-