REET 2022: रीट परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘मनोविज्ञान’ के यह सवाल बेहद काम आएंगे, परीक्षा से पहले एक बार जरूर पढ़ें

Spread the love

Important Question on Psychology for REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2022) शुरू होने में अब महज 8 दिन का समय शेष है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त है परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा के इन बचे हुए दिनों में अभ्यर्थियों को नए टॉपिक ना पढ़ते हुए  रिवीजन पर अधिक फोकस करना चाहिए ताकि बेहतर परिणाम प्राप्त किया जा सके.

यदि आप भी इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आज हम यहां परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार ‘मनोविज्ञान’ से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो आपको परीक्षा के अंतिम दिनों में सहायक होंगे एक नजर इन सवालों को जरूर पढ़ें.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए फ्री मॉक टेस्ट प्राप्त करने हेतु EXAMBAAZ APP डाउनलोड करें जिसकी लिंक नीचे दी गई है-

रीट परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता पाने के लिए मनोविज्ञान के इन सवालों  पर एक नजर जरूर डालें—REET psychology last minute practice question and answer for level 1 and 2 exam 2022

प्रश्न-1 विधायिकता की मूल प्रवृति किस अवस्था मे आरंभ होती है ?

(1) शैशवावस्था

(2) बाल्यावस्था

(3) किशोरावस्था

(4) सभी

Ans- 2

प्रश्न – 2 नैतिक विकास का मूल आधार है ?

(1) जिज्ञासा

(2) मूल प्रवृत्ति

(3) तर्कना

(4) संवेदना

Ans- 3

प्रश्न- 3 सीखना व्यवहार में ? –

(1) संशोधन है 

(2) प्रसार है 

(3) विस्तार है 

(4) बचाव है

Ans- 1

प्रश्न- 4 किस बीमारी में एक छोटा बच्चा बूढ़ा दिखने लगता है ?

(1) डिस्लेक्सिया । 

(2) ADHD

(3) प्रोजेरिया 

(4) डिसथिमिया

Ans- 3

प्रश्न-5 रिक्त प्रणाली का सिद्धान्त किसने दिया ? 

(1) हल 

(2) स्कीनर 

(3) थार्नडाइक 

(4) पियाजे

Ans- 1

प्रश्न:-6 निम्म में से कौनसी रक्षात्मक युक्ति नही है ?

(1) तादात्म्य

(2) क्षतिपूर्ति

(3) औचित्य स्थापन

(4) साहचर्य

Ans- 4

प्रश्न:-7 निम्न में से कौनसा गिल्फोर्ड के त्रिविमिय बुद्धि सिद्धान्त के विषय वस्तु आयाम’ का घटक नही है ?

(1) प्रणाली

(2) प्रतीकात्मक

(3) शाब्दिक

(4) व्यवहारिक

Ans- 1

प्रश्न:-8 मानसिक आयु की अवधारणा को विकसित किया था ?

(1) बिने

(3) टर्मन

(2) स्टर्न

(4) केटल

Ans- 1

प्रश्न:- 9 सृजनात्मकता मुख्य रूप से सम्बंधित होती है?

(1) अभिसारी चिंतन

(2) अपसारी चिंतन

(3) अनुकरण

(4) मॉडलिंग

Ans- 2

प्रश्नः -10 निम्न में से कौनसा संवेगात्मक बुद्धि का तत्व नही है ? 

(1) उद्यमी सामर्थ्यता

(2) आत्म अभिप्रेरणा

(3) परानुभूति

(4) सम्बन्धो को संचालित करना

Ans- 1

प्रश्नः -11 उपलब्धि अभिप्रेरणा का सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया ?

(1) वाटसन

(2) मेक्लिलैंड

(3) फ्रायड

(4) युंग

Ans- 2

प्रश्न-12 जीवन स्वर्ण काल कहा जाता है ? 

(1) गर्भावस्था 

(2) शैशवावस्था

(3) बाल्यावस्था 

(4) किशोरावस्था

Ans- 4

प्रश्न-13 गिल्फोर्ड ने अभिसारी चिंतन पड़ का प्रयोग किसके सम्बन्ध में किया ? 

(1) बुद्धि 

(2) सृजनात्मकता

(3) चिंतन 

(4) तर्कना

Ans- 1

प्रश्न:-14 अच्छे समायोजन की विशेषता है?

(1) अनुकूलन शीलता

(2) सामाजिक जागरुकता

(3) स्वनियंत्रण क्षमता

(4) सभी

Ans- 4

प्रश्न-15 वंशानुक्रम निर्धारक कहा जाता है ?

(1) जीन को 

(2) गुणसूत्रों को

(3) जाइगोट को 

(4) दृश्य प्रारूप को

Ans- 1

Read More:

REET 2022: रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘मनोविज्ञान और शिक्षण विधियों’ से पूछे जाने वाले इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें

REET 2022 PSYCHOLOGY: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘बुद्धि और बुद्धि लब्धि’ से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘मनोविज्ञानसे पूछे जाने वाले (Important Question on Psychology for REET 2022) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment