Next CTET कब? केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर आई नई अपडेट

Spread the love

CTET 2023: शिक्षक बनाने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी CTET याने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नोटिफिकेशन की राह देख रहे है, साल में दो बार होने वाली यह परीक्षा विगत वर्षों में साल में एक बार ही आयोजित हो सकी है। आधिकारिक तौर पर CTET परीक्षा जुलाई तथा दिसंबर माह में ली जाती है। नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार CBSE इस बार जुलाई में भी CTET परीक्षा आयोजित कर सकती है।

कब होगी CTET परीक्षा?

आपको बता दें की जुलाई में होने वाली CTET परीक्षा का नोटिफिकेशन अप्रैल या मई में जारी किया जा सकता है। CBSE द्वारा CTET परीक्षा का नोटिफिकेशन परीक्षा तिथि से 2 महीने पहले जारी होगा, हालाकि पूर्व में ऑफलाइन परीक्षा के दौरान CTET परीक्षा का नोटिफिकेशन 6 महीने पूर्व दिया जाता था। इसके अलावा दिसंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन अक्टूबर तक जारी किया जा सकता है।

क्या है CTET परीक्षा का पैटर्न?

शिक्षक बनने के लिए जरूरी सीटेट परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं. ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें paper-1 जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए पेपर दो पास करना होता है। बात करें परीक्षा पैटर्न की तो दोनों ही पेपर में 150 अंकों के 150 सवाल पूछे जाते हैं। पेपर 1 में अभ्यर्थी से बाल विकास शिक्षा शास्त्र (CDP) से 30 प्रश्न,  भाषा-1 से 30 प्रश्न, भाषा 2 से 30 प्रश्न,  गणित से 30 प्रश्न व पर्यावरण अध्ययन ( ईवीएस) से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे.  इसी प्रकार पेपर-2 में बाल विकास शिक्षा शास्त्र से 30 प्रश्न,  भाषा -1 से 30 प्रश्न,  भाषा-2  से 30 प्रश्न  तथा सामाजिक विज्ञान और सामाजिक  अध्ययन या गणित और विज्ञान से 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।

प्रश्नों की संख्या150
कुल अंक150
समय2 घंटे 30 मिनट
परीक्षा का प्रकारवस्तुनिष्ठ

CTET LATEST SYLLABUS DOWNLOAD करने के लिए नीचे दी गई links पर click करे

Download CTET Paper 1 Syllabus

Download CTET Paper 2 Syllabus

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment