REET 2022 Psychology Model Test Paper: REET परीक्षा में पूछे जाते हैं मनोविज्ञान से जुड़े ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब? एक बार जरुर पढ़े!

REET Psychology Model MCQ: राजस्थान में टीचिंग को अपना जॉब प्रोफेशन चुनने वाले लाखों युवा रीट याने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं उन सभी युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि प्रदेश में 18 अप्रैल से रीट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 18 मई तक चलेंगी. यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है परीक्षा में मनोविज्ञान से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं इसलिए  बेहतर अंकों से सफलता अर्जित करने के लिए आपको ‘मनोविज्ञान’ (REET Psychology Model MCQ) के टॉपिक पर अपनी पकड़ मजबूत करना बेहद आवश्यक है इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए उपयोगी साइकोलॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

राजस्थान में होने वाली REET परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए पढ़ें हैं मनोविज्ञान के ये सवाल—REET 2022 Psychology Model MCQ Question

Q1. इनमें से कौनसा चिंतन ‘आऊट ऑफ द बॉक्स चिंतन’ से संबंध रखता है? ‘

(a) स्मृति आधारित चिंतन से 

(b) अपसारी चिंतन से 

(c) अभिसारी चिंतन से 

(d) 2 और 3 दोनों से 

Ans.b

Q2. मूल्यांकन का केन्द्र बिंदु होना चाहिए?/Focus of evaluation should be.

(a) बच्चों में प्रतियोगिता बढ़ाना

(b) बच्चों का वर्गीकरण करना 

(c) अधिगम को आगे बढ़ाना 

(d) अध्यापक का कार्य घटाना ।

Ans.c

Q3. उपयुक्त निर्माणात्मक मूल्यांकन का कार्य नहीं है/Which one of the following is not a suitable formative assessment take?

(a) खुले प्रश्न / Open ended question.

(b) परियोजना / Project

(c) निरीक्षण / Observation

(d) छात्रों का श्रेणीकरण / Ranking the students.

Ans.d

Q4. शास्त्रीय अनुबंधन में UR तथा CR हैं?/ UR and CR in classification conditioning

(a) विपरीत व्यवहार / Opposite behavior

(b) एक ही व्यवहार / Same behavior

(c) विलोपन का परिणाम / consequence of ext

(d) एक ही उद्दीपक के प्रति होने वाली अनुक्रिया towards same stimulus

Ans.b

Q5. अभिवृत्ति के संबंध में निम्नलिखित में से क्या सत्य नहीं हैं ? 

(a) यह वातावरण से प्रभावित नहीं होती /It is not influenced by environment.

(b) इसमें व्यक्ति की कुछ भावनाएं सम्मिलित होती है।/ It includes some feelings of individual.

(c) यह जन्मजात नहीं अर्जित होती है।/ It is not innate, but acquired.

(d) यह परिवर्तित हो सकती है।/ It can change

Ans.a

Q6. सोहन कक्षा 7 का छात्र हैं। वह अपने साथी छात्रों के समूह के प्रति आक्रामकता प्रदर्शित करता हैं और विद्यालय के मानदंडों का सदैव उल्लंघन करता हैं। सोहन के ये लक्षण प्रदर्शित करते हैं? Sohan is a student of class 7th he shows aggression towards the group of his fellows student and always breaks school norms, these symptoms of sohan represent.

(a) अवसाद को / Depression

(b) कंडक्ट डिस्आर्डर को / Conduct disorder

(c) ओ. डी. डी. को / ODD

(d) बी. डी. डी. को / BDD

Ans.c

Q7. ‘मन की आंख’ संकल्पना संबंधित है? The concept of ‘Mind’s eye’ is related to –

(a) चिंतन से / Thinking

(b) भाषा से / language

(c) तर्कणा से / Reasoning

(d) कल्पना से / Imagination

Ans.d

Q8. कक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की रूचि बनाए रखने के लिए आप निम्नलिखित में से किस विधि को अपनाएंगे ?

(a) विद्यार्थियों को गतिविधियों में सम्मिलित करेंगे। 

(b) विद्यार्थियों को घर से पाठ-पढ़कर आने को कहेंगे और कक्षा में प्रश्न पुछेंगे। 

(c) विद्यार्थियों को स्वयं गतिविधियां संचालित करने की अनुमति देंगे। 

(d) गतिविधियां संचालित कर विद्यार्थियों के समक्ष प्रदर्शित करेंगे। 

Ans.c

Q9. एक संतुलित व्यक्तित्व में, In a balanced personality.

(a) इड तथा सुपरइगों के मध्य संतुलन स्थापित होता है/Balance is established between id and

(b) इड तथा इगो के मध्य संतुलन स्थापित होता है। /Balance is established between id and

(c) इगो तथा सुपरइगो के मध्य संतुलन स्थापितहोता है /Balance is established between ego

(d) इगो, सुपरइगो से प्रबल होता है। /Ego is dominating over supereg

Ans.a

Q10. निम्नलिखित में से कौनसा समूह प्रक्षेपित सामग्री का है ?

(a) प्रदर्शन, ओएचपी, ट्रान्सपेरेन्सी, टेलीविजन, प्रतिमान 

(b) टेलीविजन, शिक्षण मशीन, कम्प्यूटर, पपेट

(c) कम्प्यूटर, सूक्ष्मदर्शी, स्लाइड, रेडियो, कार्टून्स

(d) ओपेक प्रोजेक्टर, ओएचपी ट्रान्सपेरेन्सी, स्लाइड, फिल्म

Ans.d

Q11. जब किसी एक ही परीक्षण को विद्यार्थी को दो बार करवाया जाता है तो उसे किस प्रकार संदर्भित किया जाता है ?/When a test is conducted two times on a students, it refers to.

(a) उपरांत परीक्षा / After test

(b) परीक्षा पुर्नपरीक्षा / Test retest –

(c) पश्च परीक्षा / Post test

(d) दोहरी परीक्षा / Double test

Ans.b

Q12. एक अध्यापक छात्रों को चार बार अच्छा गृहकार्य करके लाने पर 1 पेंसिल देता है। यह उदाहरण हैं/ A teacher gives a pencil to students when they do good homework four times. It is an example of

(a) निश्चित अंतराल का / Fixed Interval

(b) निश्चित अनुपात का / Fixed Ratio

(c) परिवर्त्य अतंराल का / Variable interval

(d) परिवर्त्य अनुपात का / Variable Ratio.

Ans.b

Q13. ठोस बुद्धि आयु के साथ ……….. . हैं जबकि द्रव बुद्धि आयु के साथ .. हैं/Crystallized intelligence. With a intelligence with age.

(a) घटती, उतनी ही रहती है।/It happens, it stays the same./

(b) बढ़ती घटती / Increase, Decrease

(c) घटती, बढ़ती / Decrease / Increas

(d) बढ़ती, उतनी ही रहती grow, stay the same

Ans.b

Q14. ‘तीन पर्वत समस्या का प्रयोग किस मनोवैज्ञानिक द्वारा किस संकल्पना को स्पष्ट करने के लिए किया गया हैं -The three mountains problem has been used by which psychologist to explain which concept?

(a) लेव वायगोत्स्की, स्कैफोल्डिंग / Lev Vygotsky, Scaffolding / 

(b) जीन पियाजे, सेन्ट्रेशन/ Jean Piaget, Center 

(c) लेव वायगोत्स्की, प्राइवेट स्पीच/ Lev Vygotsky, Private Speech 

(d) जीन पियाजे, इगोसेन्ट्रिसिज्म/ Jean Piaget, Egocentrism 

Ans.d

Q15. निम्नलिखित में से कौनसा कथन अधिगम के संबंध में उपयुक्त नहीं है Which of the following statement is not appropriate about learning?

(a) अधिगम व्यवहारगत परिवर्तन होता है। /Learning is change in behavior.

(b) समस्या समाधान अधिगम का उच्चतम स्तर है।/ Problem solving is highest level of learning.

(c) अभिप्रेरणा, अधिगम से सकारात्मक रूप से संबंधित /Motivation is positively correlated with le

(d) अधिगम, परिपक्वता से असंबंधित है।/ Learning is unrelated to maturation.

Ans.d

Read more:-

REET 2022 Education Psychology Mock Test: जुलाई में आयोजित होगी रीट परीक्षा, पूछे जाएंगे शिक्षा ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

REET 2022 Psychology Practice Question: REET परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले ‘मनोविज्ञान’ के 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

इस आर्टिकल में हमने आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण (REET Psychology Model MCQ) ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े 15 संभावित सवालों का अध्ययन किया. अन्य टीईटी परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया चैनल को जरूर फॉलो करें

Leave a Comment