REET 2022: जुलाई में होने वाले REET EXAM में बेहतर स्कोर पाने के लिए ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों का अध्ययन, जरूर करें

Spread the love

REET 2022 Psychology Practice Question: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाना है जिसके एडमिट कार्ड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है, जैसा कि आप जानते हैं परीक्षा का समय अभी हर नजदीक आता जा रहा है ऐसे में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना बेहद जरूरी है लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा. जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम ‘मनोविज्ञान’ पर आधारित कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा में शामिल होने से पूर्व मनोविज्ञान के इन संभावित सवालों एक नजर, अवश्य पढ़ें —psychology practice question answer for REET exam 2022 level 1 and 2

प्रश्न.” बालको को आंतरिक शक्तियों का स्वाभाविक, सामंजस्य पूर्ण और प्रगतिशील विकास ही शिक्षा है ” कथन है

(A) फ्रोबेल

(B) पेस्टोलॉजी

(C) डमविल

(D) हालैण्ड

Ans. B

प्रश्न. मनोविज्ञान का संबंध मानसिक प्रक्रियाओं का कार्यात्मक उपयोगिता के आधार पर होता है ना कि चेतना के तत्वों के आधार पर। इस मत का प्रतिपादित करने वाला मनोवैज्ञानिक सिद्धांत है

(A) चेतनावाद

(B) प्रकार्यवाद

(C) मानववाद

(D) निमिर्तवाद

Ans. B

प्रश्न. बालकों के अध्ययन व्यवहार हेतु साक्षात्कार का एक प्रकार जिसमें अनिश्चित और भिन्न- भिन्न प्रकृति के प्रश्न बालकों के समक्ष उपस्थित किए जाते है

(A) शोधा साक्षात्कार

(B) चयन साक्षात्कार

(C) संरचित साक्षात्कार

(D) असंरचित साक्षात्कार

Ans. D

प्रश्न. उद्दीपन एवं अनुक्रिया में साहचर्य के कारण प्राणी में स्मृति और विस्मृति उत्पन्न होती है। इस अवधारणा से संबंधित थार्नडाइक का अधिगम सिद्धांत है

(A) अभ्यास का नियम

(B) प्रभाव का नियम

(C) क्रिया का नियम

(D) बहुप्रतिक्रिया का नियम

Ans. A

प्रश्न. पॉवलोव ने अपने सिद्धांत में सिक तत्व को शामिल नहीं किया हैं

(A) उद्दीपक सामान्यीकरण

(B) व्यवधान सामान्यीकरण

(C) उत्तेजक विभेदीकरण

(D) अनुक्रिया सामान्यीकरण

Ans. D

प्रश्न. अभ्यास एवं अनुभव के द्वारा व्यवहार में परिवर्तन जो समंजन मे सहायक होता है, वह है

(A) समायोजन

(B) अभिप्रेरणा

(C) अधिगम

(D) अभिवृत्ति

Ans. C

प्रश्न. एक अधिगम सिद्धांत अभिप्रेरणा, स्वनियंत्रण, स्वविवेक, स्व निर्णय, स्व अनुक्रिया आदि कारकों को महत्व देता है

(A) सामाजिक संज्ञानात्मक का सिद्धांत

(B) सामीप्य संबंद्धता का सिद्धांत

(C) समूह गतिशीलता का सिद्धांत

(D) चालक न्यूनता का सिद्धांत

Ans. A

प्रश्न. विलोपन एवं पुनर्बलन के पश्चात प्राणी में पुनः अनुक्रिया की स्थापना को स्कीनर ने किस नाम से संबोधित किया

(A) बहिर्गमन

(B) स्वतः आपूर्ति

(C) पूनर्वलन

(D) अनुक्रिया सामान्यीकरण

Ans. B

प्रश्न. निम्न में से कौनसा बाल्यावस्था से संबंधित विशेषताओं को प्रकट करने वाला उचित विकल्प नहीं है

(A) बहिर्मुखिता, संग्रह प्रवृति, समूहन, कामप्रवृति

(B) सामाजिक, अनुमोदन, प्रतिस्पर्धा, आत्मगौरव, जिज्ञासा 

(C) रूचिपरिवर्तन, नेतृत्व, भ्रमणप्रवृति, विषमलिंगी रुचि

(D) तीव्र मानसिक विकास, संग्रहण, सृजन, नैतिक अवज्ञा

Ans. B

प्रश्न. किशोरावस्था शैशावस्था का प्रत्यावर्तनकाल है –

(A) जरसील्ड

(B) वेलेन्टीन

(C) रॉस

(D) कोलसेनिक

Ans. C

प्रश्न. वाइगोटस्की के संबंध में असत्य विकल्प को छाँटिए

(A) बालकों में भाषा तथा विचार अलग अलग होते है। लेकिन बाद में दोनों परस्पर मिल जाते हैं

(B) बालकों में पहले भाषा तथा बाद में विचार उत्पन्न होते है।

(C) बालको में पहले सामाजिक भाषा तथा बाद में ध्वनि रहित भाषा उत्पन्न होती है

(D) बालकों में निजी संभाषण अधिक महत्वपूर्ण नहीं है। जिनकी सामाजिक भाषा ।

Ans. D

प्रश्न. निम्न में से असंगत विकल्प है

(A) हाइपोथेलेमस- – सभी संवेगों का केन्द्र

(B) नोरपईनफ्राइन-• खुशी तत्व का कारक

(C) ग्लुकोजेन – संवेग संबंधी ग्रंथि

(D) बांया मस्तिष्क गोलार्द्ध – नकारात्मक संवेग केन्द्र

Ans. D

प्रश्न . एक बालक यह कथन प्रेषित करता है कि सूरज मेरे साथ-साथ मेरे घर चल रहा है। पियाजे के सम्प्रत्यय के अनुसार बालक का प्रदर्शित अवस्थाकाल है

(A) इन्द्रियगामक काल

(B) पूर्व सम्प्रत्यय काल

(C) मूर्त सम्प्रत्यय काल

(D) औपचारिक काल

Ans. B

प्रश्न. ब्रुनर के अनुसार वह नियम अथवा अवधारणा जिसके द्वारा व्यक्ति अपने अनुभवों को भविष्य में आने वाली घटनाओं के लिए संरक्षित रखता है। वह है –

(A) प्रतिनिधित्व

(B) प्रतिमा निर्माण

(C) आत्मसातीकरण

(D) विधि निर्माण

Ans. A

Read more:

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू होने में है कुछ दिन का समय शेष, मनोविज्ञान के इन सवालों से करें परीक्षा की बेहतर तैयारी

REET 2022 Psychology Model Test: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘साइकोलॉजी’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ‘मनोविज्ञान’ (REET 2022 Psychology Practice Question) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment