REET EXAM 2022: जुलाई में होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘अधिगम’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

Psychology Questions Based on Learning for REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा आने वाले जुलाई माह में आयोजित की जाएगी जिसमें शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले अनेक उम्मीदवार शामिल होंगे यदि आप भी इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाह रखते हैं या शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम किया है इस आर्टिकल में हम मनोविज्ञान के अंतर्गत अधिगम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन लेकर आए हैं जिन्हें आपको परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

अधिगम पर आधारित इन सवालों का निकालें हल और जाने! अपना स्कोर—Psychology Questions Based on Learning for REET Exam 2022

Q. निम्न में से गलत युग्म कोनसा है?

(A) अधिगम का साइन सिद्धांत टोलमन –

(B) अधिगम का क्षेत्रीय सिद्धांत लेविन

(C) सामाजिक अधिगम सिद्धांत ब्रूनर

(D) प्रयत्न त्रुटि अधिगम सिद्धांत – थॉर्नडाईक

Ans- C

Q. निम्नांकित में थार्नडाईक के अनुसार अधिगम का प्राथमिक नियम हे.

(A) सादृश्य का नियम

(B) अभ्यास का नियम

(C) आत्मीकरण का नियम 

(D) मनोवृत्ति का नियम

Ans- B

Q. अधिगम वाधित / असमर्थ वच्चे अधिकतम होते है –

(A) आक्रामक

(B) संगठित

(C) संगत

(D) निम्न उपलब्धि वाले

Ans- D

Q. ज्ञान और अभिवृति की प्राप्ति अधिगमन हे अधिगम की उपरोक्त परिभाषा दी है 

(A) क्रो एव क्रो 

(B) किग्सले एवं गेरी ने 

(C) हिलगार्ड ने 

(D) वुडवर्थ ने

Ans- A

Q. अधिगम प्रक्रिया में सही कडी को चयन कीजिए

(A) लक्ष्य समायोजन प्रेरक परिवर्तन

(B) परिवर्तन – लक्ष्य – प्रेरक – समयोजन

(C) प्रेरक – लक्ष्य -समायोजन – परिवर्तन

(D) समायोजन प्रेरक – लक्ष्य परिवर्तन

Ans- C

Q. “अत्यन्त निपुणतापूर्ण अधिगम पद्धति जिस पर वान्डुरा तथा वॉल्टर ने वल दिया वे हैं?

(A) पुरस्कार तथा सजा

(B) निरीक्षणयुक्त अधिगम या अनुकरण

(C) स्व-वास्तविकीकरण

(D) ऊपरी लिखत कोई नहीं

Ans – B

Q. निम्न में से किसके सामाजिक रचनावाद दर्शन पर अत्यधिक बल दिया?

(A) वाइगोटस्की

(B) पियाजे

(C) डेवी

(D) कोलवर्ग

Ans- A

Q. अधिगम में उपयोग और अनुपयोग के नियम को भी कहा जाता है?

(A) प्रभाव का नियम

(B) श्रम का नियम

(C) प्रवलन का नियम

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B

Q. पावलोव के प्रयोग में, कुत्ता न केवल मांस प्रदाता के मांस सीधे मुंह में रखने से लार टपकाता है, किंतु इससे पहले भी अर्थात जब सीढियों से नीचे आने वाले प्रिशिक्षक के कदमों की आवाज सुनता है। इस संवृत्ति को कहा जाता है

(A) विलोपन

(B) विना शर्त प्रोत्साहन

(C) अनुकूलित उत्तेजना

(D) तत्परता

Ans- C

Q. अनुभूति बच्चे और वातावरण के बीच अंत क्रिया की निरंतर प्रक्रिया के माध्यम से विकसित होती है। यह सिद्धांत में प्रतिबिंवित होता है. 

(A) थोर्नडाइक अधिगम सिद्धांत 

(B) प्याजे का संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत 

(C) टोलमैन संकेत अधिगत 

(D) कोहलर अधिगम सिद्धांत

Ans- B

Q. एक भाषा शिक्षा कक्षा में कविता का विवरण समझाकर कक्षा में कविता पढ़ रहा है और छात्रों को स्पष्टीकरण से निष्कर्ष निकालने या व्यापक विचार करने के लिए कह रहा है। यह का एक उदाहरण है 

(A) आगमनामक तर्क 

(B) निगमनात्मक तर्क 

(C) अवधाणा मानचित्रण

(D) परिकल्पना परिश्रण

Ans- A

Q. एक अध्यापक कक्षा में कुछ गतिविधि कर रहा है जैसे (अ) न केवल य पूछ कर किया क्या हुआ बल्कि यह भी पूछा कि कैसे और क्यों, (व) उनहे एक प्रश्न के विभिन्न उत्तरों तथा परख की तुलना करने में दद करना जो वास्तव में सबसे अच्छा जवाब है, इन गतिविधियों से वह वढावा देने की कोशिश कर रहा है

(A) समानता

(B) आलोचनात्मक सोच

(C) एकीकृत सोच

(D) अवधारण

Ans- B

Q. निम्नलिखित में से कोनसी मुख्य प्रकिया वण्डूरा के सामाजिक संज्ञानात्मक सिद्धांत (अवलोकन अधिगम) में सम्मिलित नहीं है.

(A) अनुभवात्मक

(B) अवधानात्मक

(C) धारणात्मक

(D) अभिप्रेरणात्मक

Ans – D

Q. धीमी गति से सीखने वाले वालकों के लिए निम्नलिखित में से कोनसा प्रावधान सर्वाधिक उपयुक्त है?

(A) संवर्धन

(8) त्वरण

(C) प्रतियोगिताएं

(D) उपचारात्मक शिक्षण

Ans – D

Read More:-

REET EXAM 2022 Psychology Model MCQ: मनोविज्ञान के इन 15 संभावित सवालों को हल कर, परखें अपनी तैयारी का लेबल

REET EXAM 2022: जुलाई माह में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु होने वाली रीट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘चिंतन’ से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु अधिगमपर आधारित (Psychology Questions Based on Learning for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Comment