REET Mains Exam 2023: रीट मुख्य परीक्षा प्रारंभ होने में कुछ ही दिन का समय शेष, अच्छे अंक पाने के लिए जरूर पढ़ें राजस्थान ज्योग्राफी के यह सवाल

Rajasthan Geography Important MCQ: राजस्थान कर्मचारी आयोग के द्वारा 48 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं  जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं  अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि एग्जाम हॉल में जाने से पहले आयोग द्वारा जारी किए गए जरूरी दिशानिर्देश को एक बार जरूर पढ़ ले. परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च 2023 तक किया जाना है, जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे. यदि आप भी परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम राजस्थान के भूगोल से जुड़े प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

राजस्थान के भूगोल पर आधारित बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, इन्हें जरूर पढ़ें—rEET mains exam 2023 geography of rajasthan important mCQ

1. प्राचीन काल में जैसलमेर जिले के भू-भाग को किस नाम से जाना जाता था?

(a) यौद्धेय

(b) दुंगल

(c) ढूंढाड़ 

(d) मेवात

Ans- b

2. संरचनात्मक दृष्टि से राजस्थान के भौतिक स्वरूप भारत के निम्नलिखित में से किस उच्चावच प्रदेशों का हिस्सा है? 

(a) उत्तरी वृहत् मैदान, उत्तरी पर्वतीय प्रदेश

(b) प्रायद्वीपीय पठार, तटीय मैदान

(c) प्रायद्वीपीय पठार, उत्तरी बृहत् मैदान 

(d) उत्तरी पर्वतीय प्रदेश, प्रायद्वीपीय पठार

Ans- c 

3. राजस्थान के मरुस्थल को दो भागों में बाँटने वाली सम वर्षा रेखा है-

(a) 50 सेमी. वर्षा रेखा

(b) 25 सेमी. वर्षा रेखा

(c) 220 सेमी. वर्षा रेखा

(d) 100 सेमी. वर्षा रेखा

Ans- b 

4. राजस्थान में मरुस्थल का विस्तार ………………… दिशा में हो रहा है?

(a) पूर्व से पश्चिम

(b) दक्षिण से उत्तर

(c) पश्चिम से पूर्व

(d) उत्तर से दक्षिण

Ans- c 

5. हाड़ौती के पठार का दर्रा नहीं है-

(a) बूँदी दर्श

(b) लाखेरी दर्रा

(c) परवेरिया दर्श

(d) रामगढ़-खरगढ़ दर्श

Ans- c

6. राजस्थान में सर्वाधिक आर्द्रता या नमी लाने वाली मानसून की कौन-सी शाखा है?

(a) अरब सागर की शाखा

(b) उत्तर व पश्चिम की शाखा 

(c) बंगाल की खाड़ी की शाखा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a 

7. निम्नलिखित में से असुमेलित है-

पर्वत चोटी                       जिला

(a) रघुनाथगढ़               सीकर

(b) अचलगढ़                सिरोही

(c) बाबाई                    जयपुर

(d) बिलाली                  अलवर

Ans- c 

8. निम्नलिखित में से मावठ की उत्पत्ति होती है-

(a) भूमध्य सागर

(b) अरब सागर

(c) बंगाल खाड़ी 

(d) प्रशान्त महासागर

Ans- a

9. राजस्थान में मरुद्भिद वनस्पति किस भौतिक प्रदेश में पाई जाती है? 

(a) अरावली पर्वतीय प्रदेश 

(b) दक्षिणी-पूर्वी पठारी प्रदेश

(c) पूर्वी मैदानी प्रदेश 

(d) मरुस्थलीय प्रदेश

Ans- d  

10. निम्नलिखित में से राजस्थान की जलवायु की विशेषता नहीं है-

(a) शुष्क एवं अर्द्ध आर्द्र जलवायु

(b) शीत ऋतु में मानसूनी वर्षा

(c) अधिकांश वर्षा दक्षिण-पश्चिम मानसून से

(d) उच्च दैनिक एवं वार्षिक तापांतर

Ans- b 

11. पश्चिमी राजस्थान में वर्षा जल संरक्षण की परम्परागत विधि है-

(a) नाली

(b) शुष्क कृषि प्रणाली

(c) खड़ीन

(d) रेन वाटर हार्वेस्टिग

Ans- c 

12. निम्नलिखित में से कौन-सा भाग प्रो. वी.सी. मिश्रा के वर्गीकरण का भाग नहीं है?

(a) नहरी क्षेत्र

(b) राजस्थान पठार

(c) दक्षिणी-पूर्वी कृषि प्रदेश

(d) चम्बल बीहड़

Ans- b 

13. राजस्थान का अधिकांश भाग किस कटिबंध में स्थित है?

(a) उष्ण कटिबंध

(b) शीतोष्ण कटिबंध

(c) शीत कटिबंध

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- b 

14. छप्पन का मैदान किस जिलों में स्थित हैं?

(a) बाँसवाड़ा व डूंगरपुर

(b) चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़

(c) प्रतापगढ़ व बाँसवाड़ा

(d) बाँसवाड़ा व कुशलगढ़

Ans- c 

15. थॉर्नवेट के जलवायु वर्गीकरण CAW की जलवायु नहीं पाई जाती है-

(a) झालावाड़

(b) बाँसवाड़ा

(c) अजमेर

(d) प्रतापगढ़

Ans- c

Read More:

REET Mains Exam 2023: रीट मेंस एग्जाम में ‘गणित शिक्षण विधि’ से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न ही दिलाएंगे परीक्षा में बेहतर परिणाम

REET Mains Exam 2023: परीक्षा के अंतिम दिनों में राजस्थान के ‘भूगोल’ से जुड़े इन सवालों पर डालें एक नजर!

यहां हमने रीट मुख्य परीक्षा में राजस्थान के भूगोल से पूछे जाने वाले (Rajasthan Geography Important MCQ) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट मुख्य परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment