Rajasthan Sinchai Pariyojana Question
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके साथ राजस्थान की परियोजनाओं से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर (Rajasthan Sinchai Pariyojana Question) का अध्ययन करेंगे। जो कि राजस्थान में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि राजस्थान में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में राजस्थान सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने राजस्थान की परियोजनाओं से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आप सभी के साथ शेयर की है। आशा है यह प्रश्न आपके लिए उपयोगी साबित होंगे।
राजस्थान की परियोजना से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर
1. किस बाँध का लाभ भीलवाड़ा को नहीं मिलता?
(a) अखड़ बाँध
(b) अजान बाँध
(c) सरेपी बाँध
(d) मेजा बाँध
Ans: (b)
2. 12 सितम्बर, 2003 को इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना की 6 लिफ्ट नहरों का नामकरण महापुरुषों के नामों पर करने की घोषणा की गई, निम्न में से किस योजना का परिवर्तित नाम चौधरी कुंभाराम योजना है?
(a) साहवा योजना
(b) फलौदी योजना
(c) कोलायत योजना
(d) बांगड़सर योजना
Ans: (a)
3. राजस्थान में वर्तमान में सबसे लम्बी जल परिवहन सुरंग है?
(a) मानसी वाकल सुरंग
(b) कायलाना उम्मेद सागर सुरंग
(c) विजयसागर तिजारा बाँध सुरंग
(d) देवास परियोजना
Ans: (a)
4. बाँकली बाँध किस नदी पर स्थित है?
(a) मोरेल
(b) सूकड़ी
(c) मान्सी
(d) खारी
Ans: (b)
5. निम्न में से कौन-सा बाँध मिट्टी से बना है?
(a) जाखम
(b) जवाई
(c) पाँचना
(d) मेजा
Ans: (c)
6. चंबल परियोजना के अन्तर्गत निर्मित बाँधों में से कौन-सा बाँध राजस्थान में नहीं है?
(a) जवाहर सागर
(b) कोटा बैराज
(c) राणा प्रताप सागर
(d) गाँधी सागर
Ans: (d)
7. सोम कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है?
(a) बाँसवाड़ा में
(b) डँूगरपुर में
(c) चितौड़गढ़ में
(d) उदयपुर में
Ans: (b)
8. कडाणा बाँध किस जिले में है?
(a) उदयपुर
(b) बाँसवाड़ा
(c) डँूगरपुर
(d) राजस्थान में नहीं है
Ans: (d)
9. जर्मनी सरकार की आर्थिक सहायता से झुंझुनूँ, चुरू एवं हनुमानगढ़ जिलों में जारी पेयजल परियोजना है?
(a) आपणी परियोजना
(b) जाखम परियोजना
(c) ईसरदा परियोजना
(d) अजान परियोजना
Ans: (a)
राजस्थान की पंचवर्षीय योजनाएं एक नजर में
10. ‘पावड़ी’ परियोजना संबंधित है?
(a) जलग्रहण विकास से
(b) कृषि वानिकी से
(c) मरु भूमि विकास से
(d) सामाजिक वानिकी से
Ans: (a)
11. अजमेर जिले की जीवन रेखा है?
(a) बीसलपुर बाँध
(b) नारायण सागर बाँध
(c) सांभर झील
(d) फतेहसागर
Ans: (a)
12. चन्दन नलकूप जिसे ‘थार का घड़ा’ कहा जाता है, किस जिले में है?
(a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) जैसलमेर
(d) बाड़मेर
Ans: (c)
13. लूनी-नदी की सहायक नदी जवाई पर सन् 1956 में पाली जिले के एरिनपुरा रेलवे स्टेशन के पास किस बाँध का निर्माण करवाया गया?
(a) सेई बाँध
(b) हेमावास बाँध
(c) जवाई बाँध
(d) राजसागर बाँध
Ans: (c)
14. भीलवाड़ा नगर को पेयजल आपूर्ति हेतु किस बाँध का निर्माण करवाया गया है?
(a) मेजा बाँध
(b) बीसलपुर बाँध
(c) ओरई बाँध
(d) सरेपी बाँध
Ans: (a)
15. व्यास परियोजना के द्वितीय चरण में किस बाँध का निर्माण किया गया?
(a) जोग बाँध
(b) नांगल बाँध
(c) जाखम बाँध
(d) पोंग बाँध
Ans: (d)
16. निम्न में से कौन-सा बाँध चम्बल परियोजना पर सर्वप्रथम बनाया गया था?
(a) गाँधी सागर
(b) कोटा बैराज
(c) राणा प्रताप सागर
(d) जवाहर सागर
Ans: (a)
17. रावी-व्यास नदी जल-विवाद को हल करने के लिए अन्तर्राज्यीय जल विवाद अधि नियम, 1986 के अन्तर्गत 26 जनवरी, 1986 को भारत सरकार ने किस आयोग की स्थापना की?
(a) इराडी आयोग
(b) गन्धेली साहब आयोग
(c) व्यास आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
18. बहुउद्देशीय नदी घाटी योजनाओं को ‘आधुनिक भारत के मन्दिर’ की संज्ञा किसने दी है?
(a) महात्मा गाँधी
(b) इन्दिरा गाँधी
(c) सरदार पटेल
(d) जवाहर लाल नेहरू
Ans: (d)
19. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना का जनक किसे माना जाता है?
(a) महाराजा गंगासिंह
(b) डॉ. कँवरसेन
(c) डॉ. विश्वेश्वरैया
(d) महाराजा सार्दुलसिंह
Ans: (b)
20. राजस्थान में सिंचित क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में नहरों द्वारा सिंचाई होती है?
(a) 25 प्रतिशत
(b) 30-35 प्रतिशत
(c) 50-60 प्रतिशत
(d) 40-50 प्रतिशत
Ans: (b)
21. इंदिरा गाँधी नहर की वीर तेजाजी जलोत्थान योजना (Lift Canal) से किस जिले को सिंचाई एवं पेयजल उपलब्ध होता है?
(a) गंगानगर
(b) नागौर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
Ans: (d)
22. ग्रेनाइट पत्थर एवं चूने से निर्मित बांध है?
(a) माही बजाज सागर
(b) पाँचना
(c) बंध बारेठा
(d) जवाई
Ans: (d)
23. इंदिरा गाँधी नहर का जीरो प्वाइंट निम्न में से किस स्थान पर है?
(a) गजनेर
(b) बागड़सर
(c) मोहनगढ़
(d) कोलायत
Ans: (c)
24. इंदिरा गाँधी मुख्य नहर की कुल लम्बाई है?
(a) 649 किमी.
(b) 545 किमी.
(c) 610 किमी.
(d) 680 किमी.
Ans: (a)
25. जयपुर-बीसलपुर पेयजल परियोजना के द्वितीय चरण हेतु ऋण दिया गया है?
(a) एशियाई विकास बैंक द्वारा
(b) जे.बी.आई.सी. जापान द्वारा
(c) विश्व बैंक द्वारा
(d) यू.एन.एफ.पी.ए. द्वारा
Ans: (b)
26. गंगनहर पंजाब में बहने के बाद कहाँ से राजस्थान में प्रवेश करती है?
(a) खक्खन (गंगानगर)
(b) सरूपसर (गंगानगर)
(c) मसीता वाली (हनुमानगढ़)
(d) टिबी (हनुमानगढ़)
Ans: (a)
27. राजस्थान के कुल कृषित क्षेत्रफल का लगभग कितने प्रतिशत भाग सिंचित है?
(a) 10 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 42 प्रतिशत
(d) 55 प्रतिशत
Ans: (b)
28. सावन-भादो परियोजना का संबंध किस नदी से है?
(a) सूकड़ी
(b) आहू
(c) मेजा
(d) सोम
Ans: (b)
29. राजस्थान कृषि डे्रनेज अनुसंधान परियोजना (RAJAD) किस देश के सहयोग से चलाई जा रही है?
(a) कनाडा
(b) इजरायल
(c) रूस
(d) दक्षिण कोरिया
Ans: (a)
ये भी जाने: राजस्थान की प्रमुख लोक कलाओं से संबंधित प्रश्न उत्तर
30. हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड तथा राजस्थान सरकार की साझेदारी से निर्मित परियोजना है?
(a) मुंडोती सिंचाई परियोजना
(b) ओरई परियोजना
(c) चुरू परियोजना
(d) मान्सी-वाकल परियोजना
Ans: (d)
31. जाखम बाँध स्थित है?
(a) सीतामाता अभयारण्य में
(b) शेरगढ़ अभयारण्य में
(c) बस्सी अभयारण्य में
(d) भैंसरोड़गढ़ अभयारण्य में
Ans: (a)
32. राज्य में सिंचित क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में कुओं एवं नलकूपों द्वारा सिंचाई होती है?
(a) 40-50 प्रतिशत
(b) 30-40 प्रतिशत
(c) 65-70 प्रतिशत
(d) 70-75 प्रतिशत
Ans: (c)
33. अजमेर जिले के जालिया ग्राम में खारी नदी पर निर्मित जिले की सबसे बड़ी बाँध परियोजना है?
(a) मुंडोती सिंचाई परियोजना
(b) लसाड़िया बाँध परियोजना
(c) नारायण सागर बाँध परियोजना
(d) सोम परियोजना
Ans: (c)
34. इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना किन दो नदियों के संगम पर स्थित हरिके बाँध से निकाली गई है?
(a) चम्बल-बनास
(b) सतलज-व्यास
(c) माही-सतलज
(d) चम्बल-व्यास
Ans: (b)
35. बीकानेर शहर को जलापूर्ति करने वाली लिफ्ट नहर कौन-सी नहीं है?
(a) कँवरसेन लिफ्ट नहर
(b) गजनेर लिफ्ट नहर
(c) कोलायत लिफ्ट नहर
(d) बांगड़सर लिफ्ट नहर
Ans: (a)
36. किस वर्ष में राजस्थान नहर का नाम परिवर्तित कर इंदिरा गाँधी नहर परियोजना रखा गया?
(a) 1957
(b) 1964
(c) 1982
(d) 1984
Ans: (d)
37. अत्यधिक जल प्लावन से आई.जी.एन.पी. क्षेत्र में खेतों में जलमग्नता से उत्पन्न समस्या ‘सेम’ का उपचार संभव है?
(a) नहर की मरम्मत एवं लाइनिंग करना
(b) बूँद-बूँद सिंचाई एवं फव्वारा सिंचाई पद्धति का प्रयोग
(c) नहर के दोनों ओर वृक्ष लगाकर
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)
38. गंगनहर परियोजना से पूर्व राजस्थान के कुछ भागों में कौन-सी नहर प्रणाली से सिंचाई होती थी?
(a) सिद्धमुख नोहर नहर परियोजना
(b) बीकानेर नहर परियोजना
(c) भाखड़ा नहर
(d) पश्चिमी यमुना नहर
Ans: (d)
39. इंदिरा गाँधी नहर राजस्थान में कहाँ प्रवेश करती है?
(a) केसरीसिंहपुर (गंगानगर)
(b) मसीतावाली (हनुमानगढ़)
(c) खक्खन (गंगानगर)
(d) मिरजावाली (गंगानगर)
Ans: (b)
40. ओखला हेडवर्क्स (दिल्ली) से निकाली गई गुड़गाँव नहर (अब यमुना लिंक परियोजना) से राज्य के किन क्षेत्रों में सिंचाई हेतु जल उपलब्ध होता है?
(a) अलवर
(b) भरतपुर
(c) धौलपुर
(d) अलवर, भरतपुर
Ans: (b)
41. राज्य की वह प्रथम सिंचाई परियोजना जिसमें केवल ‘फव्वारा सिंचाई पद्धति’ (Sprinkler Irrigation System) से ही सिंचाई करने का प्रावधान है?
(a) सिद्धमुख नोहर परियोजना
(b) भीखाभाई सागवाड़ा नहर
(c) नर्मदा नहर परियोजना
(d) यमुना जल सिंचाई परियोजना
Ans: (c)
42. बनास की सहायक मोरेल नदी पर निर्मित मोरेल बाँध परियोजना से लाभान्वित जिले हैं?
(a) जयपुर-दौसा
(b) दौसा-स.माधोपुर
(c) दौसा-अलवर
(d) स.माधोपुर-करौली
Ans: (b)
ये भी पढे : राजस्थान के लोक देवी-देवताओं के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
43. कोटा जिले की हरिश्चन्द्र सागर बाँध परियोजना किस नदी पर निर्मित है?
(a) पार्वती
(b) चम्बल
(c) काली सिंध
(d) आलनिया
Ans: (c)
44. राज्य की पहली वृहद् सिंचाई परियोजना ‘गंगनहर’ का निर्माण कब हुआ?
(a) सन् 1947
(b) सन् 1921
(c) सन् 1927
(d) सन् 1917
Ans: (c)
45. इंदिरा गाँधी नहर मंडल का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) गंगानगर
(b) रोपड़ (पंजाब)
(c) बीकानेर
(d) जयपुर
Ans: (d)
46. राणा प्रताप सागर बाँध किस जिले में निर्मित है?
(a) कोटा
(b) बूँदी
(c) इंदौर
(d) चित्तौड़गढ़
Ans: (d)
47. चुरू एवं झुंझुनूँ जिले को पेयजल उपलब्ध कराने वाली ‘आपणी परियोजना’ को जल आई.जी.एन.पी. की कौन-सी लिफ्ट नहर से उपलब्ध हुआ है?
(a) चौधरी कुंभाराम लिफ्ट नहर
(b) गजनेर लिफ्ट नहर
(c) गुरु जम्भेश्वर लिफ्ट नहर
(d) वीर तेजाजी लिफ्ट नहर
Ans: (a)
48. चम्बल परियोजना से राज्य के किन जिलों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हुई है?
(a) कोटा
(b) बूँदी
(c) बाराँ
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)
49. माही परियोजना की समस्त विद्युत प्राप्त होती है?
(a) केवल राजस्थान को
(b) केवल मध्यप्रदेश को
(c) केवल गुजरात को
(d) राजस्थान एवं मध्यप्रदेश को
Ans: (a)
50. माही बजाज सागर बाँध निर्मित किया गया है?
(a) बाँसवाड़ा में
(b) उदयपुर में
(c) डूँगरपुर में
(d) पंचमहल (गुजरात) में
Ans: (a)
51. ‘सिंचाई प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान’ की स्थापना किसके सहयोग से की गई है?
(a) अमेरिका
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) स्वीडन
Ans: (a)
52. राज्य का ‘सिंचाई प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान’ (IMTI) कहाँ स्थित है?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) कोटा
(d) अजमेर
Ans: (c)
53. भाखड़ा नहर से सर्वाधिक जल किस जिले को प्राप्त होता है?
(a) गंगानगर
(b) हनुमानगढ़
(c) चुरू
(d) बीकानेर
Ans: (b)
54. ‘स्वजल धारा योजना’ में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार का वित्तीय योगदान है?
(a) 75:25
(b) 85:15
(c) 65:35
(d) 90:10
Ans: (d)
55. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना (IGNP) की कुल कितनी लिफ्ट नहरें हैं?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 9
Ans: (c)
56. भद्रावती नदी की चूलीदेह परियोजना का संबंध है?
(a) करौली
(b) स.माधोपुर
(c) भरतपुर
(d) धौलपुर
Ans: (a)
57. राजस्थान की लाइफ लाइन (जीवन रेखा) है?
(a) इंदिरा गाँधी नहर परियोजना
(b) माही परियोजना
(c) नर्मदा परियोजना
(d) सुजलम परियोजना
Ans: (a)
58. प्रतापगढ़ के आदिवासी इलाकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने वाली परियोजना है?
(a) माही बजाज सागर
(b) सोम कमला अम्बा
(c) सोम कागदर
(d) जाखम बाँध
Ans: (d)
59. इंदिरा गाँधी नहर की लिफ्ट नहरों में सबसे लम्बी नहर है?
(a) कंँवर सेन लिफ्ट नहर
(b) गजनेर लिफ्ट नहर
(c) बांगड सर लिफ्ट नहर
(d) पोखरण लिफ्ट नहर
Ans: (a)
60. बीसलपुर बाँध किस नदी पर बना हुआ है?
(a) कोठारी
(b) बेड़च
(c) बनास
(d) चम्बल
Ans: (c)
61. भाखड़ा बाँध को ‘एक चमत्कारी विराट वस्तु’ की संज्ञा किसने दी थी?
(a) गोविन्द वल्लभ पंत
(b) गुलजारी लाल नन्दा
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) एम.विश्वेश्वरैया
Ans: (c)
62. जवाहर सागर बाँध किस जिले में बनाया गया है?
(a) झालावाड़
(b) चित्तौड़गढ़
(c) सवाई माधोपुर
(d) कोटा-बूंदी
Ans: (d)
63. राजस्थान में सर्वाधिक बाँध किस नदी पर बने हुए हैं?
(a) माही
(b) चम्बल
(c) बनास
(d) काली सिंध
Ans: (b)
For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:
- Facebook: ExamBaaz
- Twitter: ExamBaaz
- Telegram: ExamBaaz Study Material
ये भी पढे
- latest award and Honour 2019 important question
- National Sports Awards 2019
- राजस्थान की पंचवर्षीय योजनाएं एक नजर में
- Rajasthan gk online mock test
- Rajasthan GK: राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf
- राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf
- Lakes of Rajasthan (Complete List)
- राजस्थान के सभी लोक नृत्य
- राजस्थान के प्रमुख लोकगीत
- Rajasthan GK Free Mock Test in Hindi