Education Psychology MCQ Based on Learning: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा जिसमें शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक लाखों युवा शामिल होंगे आपको बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई करने के बाद अभ्यर्थी आने वाली शिक्षकों की नियुक्ति हेतु भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है आज हम आपके लिए यहां शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अधिगम’ पर आधारित बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर करने जा रहे हैं जो आपसे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन सवालों का अध्ययन जरूर करें.
अधिगम से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े—Education Psychology MCQ Based on Learning for REET Level 1 and 2 Exam 2022
1. निम्नलिखित में से कौन सा लेविन के अधिगम सम्बन्धी क्षेत्र सिद्धान्त की एक मुख्य अवधारणा नहीं है ?
(A) विभेदीकरण
(B) जीवन दायरा
(C) वेक्टर्स और कर्षण
(D) तलरूप
Ans- A
2. सीखना केवल ज्ञान या कौशल प्राप्ति ही नहीं है वरन यह कहीं अधिक-
(A) व्यवहारगत परिवर्तन है।
(B) व्यवहारिक जीवन में क्रियान्विति है।
(C) विद्यार्थियों के लिए मार्गनिर्देशिका है।
(D) दृष्टिकोण में परिवर्तन है।
Ans- A
3. सम्बद्ध प्रतिक्रिया सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं–
(A) पावलोव
(B) थॉर्नडाइक
(C) स्किन
(D) कोहलर
Ans- A
4. प्रभावशाली अधिगम के आयाम हैं
(A) संकेत अधिगम
(B) उत्तेजन अनुक्रिया अधिगम
(C) शृंखला अधिगम
(D) उपर्युक्त सभी
Ans- D
5. “आदतें, ज्ञान और अभिवृत्तियों को अर्जित करने की प्रक्रिया ही सीखना है।” यह कथन जिसका है, वह है
(A) किंग्सले
(B) गेट्स
(C) क्रो व क्रो
(D) क्रोनबेक
Ans- C
6. अधिगम का सर्वाधिक उपयुक्त उद्देश्य है।
(A) वैयक्तिक समायोजन
(B) व्यवहार का रूपान्तरण
(C) सामाजिक व राजनैतिक चेतना
(D) अपने को रोजगार के लिए तैयार करना
Ans- B
7. निम्न में से कौन सा सीखने की प्रक्रिया का परिणाम नहीं है?
(A) अभिवृत्ति
(B) संकल्पना
(C) ज्ञान
(D) परिपक्वता
Ans- D
8. संकेत अधिगम के अन्तर्गत सीखा जाता है?
(A) पारम्परिक अनुकूलन
(B) मनोविज्ञान
(C) वातावरण
(D) मनोदैहिक
Ans- A
9. सीखने का प्रकार जिसमें प्रक्रिया का विवेचन किया जाता है जिसके द्वारा शिक्षार्थी परिकल्पना या सामान्य सिद्धान्त प्रस्तुत करता है तथा अनेक प्रकार की जाँच को क्रियान्वित करता है जिससे यह स्पष्ट होता है। कि यह सही है या नहीं, इसे कहते हैं:
(A) निगमन अधिगम
(B) आगमन अधिगम
(C) कल्पनात्मक अधिगम
(D) संज्ञानात्मक अधिगम
Ans- A
10. यह कथन कि, एक उत्तेजक प्रतिमान, जो एक प्रतिक्रिया के समय क्रियाशील है, यदि वह दोबारा होगा तो उस प्रतिक्रिया को उत्पादित करने की प्रवृत्ति रखेगा निम्न में से किस सीखने के सिद्धान्त को इंगित करता है
(A) हल का प्रबलन का सिद्धान्त
(B) गुथरी का प्रतिस्थापन का सिद्धान्त
(C) सीखने का क्षेत्रीय सिद्धान्त
(D) स्किनर का प्रबलन का सिद्धान्त
Ans- B
11. निर्मितिवादी सीखने के सिद्धान्तों के विषय में निम्नलिखित में कौन सत्य नहीं है ?
(A) शिक्षार्थी अपने स्वयं के ज्ञान एवं समझ का निर्माण करते हैं।
(B) नवीन जानकारी का निर्माण पूर्व ज्ञान से किया जाता है।
(C) सम्पूर्ण प्रक्रिया में शिक्षक की भूमिका सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण होती है।
(D) सीखना एक सक्रिय एवं गतिशील प्रक्रिया है।
Ans- C
12. निम्नलिखित में से कौन सा प्रकार्य के अनुसार अधिगम का प्रकार नहीं है ?
(A) कल्पनाशील अधिगम
(B) संज्ञानात्मक अधिगम
(C) निपुणता द्वारा अधिगम
(D) अभिवृत्यात्मक अधिगम
Ans- A
13. जे. पी. गिलफोर्ड के अनुसार, अधिगम है:
(A) सोच में परिवर्तन
(B) ज्ञान का सर्जन
(C) अनुभव प्राप्त करना
(D) व्यवहार में परिवर्तन
Ans- D
14. किसी व्यक्ति का अधिगम होता है:
(A) बचपन तक
(B) किशोरावस्था तक
(C) प्रौढ़ावस्था तक
(D) जीवन पर्यन्त
Ans- D
15. अधिगम स्थानान्तरण के जिस प्रकार का यह उदाहरण है एक बालक पहाड़े सीख कर उसका उपयोग गुणा और भाग करने में करता है।
(A) मानसिक से शारीरिक
(B) शारीरिक से शारीरिक
(C) मानसिक से मानसिक
(D) शारीरिक से मानसिक
Ans- C
Read more:
यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘अधिगम’ (Education Psychology MCQ Based on Learning) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।
1
Reet level 1