REET 2022 Preparation Strategy: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसईआर) द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानि रीट (REET) की परीक्षा 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाली है। परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों के पास अब अधिक समय नहीं है। इस बचे हुए समय में अभ्यर्थी कौन सी स्ट्रेटजी तथा टिप्स एंड ट्रिक्स से अपनी तैयारी को एक नया मोड़ दे सकते हैं, ये जानने के लिए अंत तक इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
आपको बता दें, रीट की परीक्षा दो लेवल में आयोजित कराई जाती है। लेवल l की परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए तथा लेवल ll की परीक्षा कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जाती है। जो अभ्यर्थी सभी कक्षाओं (कक्षा 1 से कक्षा 8 तक) के शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए इच्छुक हैं, उन्हें दोनों ही परीक्षाओं में शामिल होना अनिवार्य होगा।
परीक्षा पैटर्न है तैयारी के लिए पहली सीढ़ी
आपको बता दें, इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को 150 प्रश्नों का एक प्रश्न पत्र हल करना होगा। प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित होगा। इस प्रश्न पत्र को हल करने की समयावधि 2 घंटे 30 मिनट होगी। आपको ये भी बता दें, कि इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है। रीट परीक्षा के दोनों लेवल की परीक्षाओं का एक्ज़ाम पैटर्न नीचे दिया गया है-
REET Exam Pattern for Level l (For Class l to V) –
Subjects | No. of Questions | Marks |
Child Development and Pedagogy | 30 | 30 |
Language I (compulsory) | 30 | 30 |
Language II (compulsory) | 30 | 30 |
Mathematics | 30 | 30 |
Environmental Studies | 30 | 30 |
Total | 150 | 150 |
REET Exam Pattern for Level ll (For Class Vl to Vll) –
Subjects | No. of Questions | Marks |
Child Development and Pedagogy | 30 | 30 |
Language I (compulsory) | 30 | 30 |
Language II (compulsory) | 30 | 30 |
Mathematics & Science Or Social Studies/Social ScienceOr Any Other Subject | 60 | 60 |
Total | 150 | 150 |
इस स्ट्रेटजी से तैयारी करना होगा परीक्षा के लिए सहायक
परीक्षा में अधिक अंक स्कोर करने के लिए अभ्यर्थी SMART स्ट्रेटजी से तैयारी कर सकते हैं। जहां S का अर्थ सिलैबस, M का अर्थ मटेरियल, A का अर्थ अप्रोच, R का अर्थ रिवीजन तथा T का अर्थ टाइम मैनेजमेंट से है। यदि अभ्यर्थी इस स्ट्रेटजी के जरिये तैयारी करें तो वे अवश्य ही परीक्षा में अपेक्षाकृत अधिक अंक स्कोर कर पाएंगे।
Syllabus- परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए सर्वाधिक आवश्यक है सिलैबस के बारे में पूरी जानकारी होना। परीक्षा का सिलैबस क्या है? किस टॉपिक से कितने व किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं? ये सभी बातें परीक्षा की तैयारी में अहम भूमिका निभाती हैं।
Material- सिलैबस जानने के बाद दूसरा कार्य है अच्छा स्टडी मटेरियल इकट्ठा करना। तैयारी सबसे ज्यादा स्टडी मटेरियल पर ही निर्भर करती है। अभ्यर्थी के अंक एवं परीक्षा में उनका प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करता है, कि अभ्यर्थी नें परीक्षा की तैयारी के लिए कौनसी पुस्तकों या किस तरह के स्टडी मटेरियल का सहारा लिया है।
Approach- परीक्षा के लिए सिलैबस कवर करने के साथ ये भी जरूरी है कि अभ्यर्थी परीक्षा के अप्रोच के आधार पर तैयारी करें। अर्थात अभ्यर्थी उन टॉपिकों की तैयारी अच्छे से करें जो परीक्षा में संभावित तौर पर पूछे जाते हैं। ये जानना भी आवश्यक है, कि परीक्षा के दृष्टिकोण से क्या पढ़ना लाभदायक होगा तथा किन टॉपिकों को पढ़ना निरर्थक, ताकि अभ्यर्थी किसी अनावश्यक टॉपिक को पढ़ने में अपना अमूल्य समय बर्बाद न करें।
Revision- तैयारी के साथ ही साथ जरूरी है पढ़े हुए का समय-समय पर रिवीजन करना। अभ्यर्थी जिन भी टॉपिक या प्रश्नों को पढ़ते हैं, या तैयार करते हैं उनका निश्चित समय पर रिवीजन करना भी उतना ही जरूरी है, जितना की कुछ नया पढ़ना। रिवीजन से अभ्यर्थी को इस बात का भान हो जाता है, कि कौन से टॉपिक उनके लिए सरल है तथा किन विषयों को पढ़ने में उन्हें कठिनाई हो रही है।
Time Management- चूँकि परीक्षा में समयावधि निश्चित रहती है, अभ्यर्थी अनेकों बार 1 प्रश्न में अधिक समय दे देते हैं, जिसके चलते कई बार अन्य प्रश्न छूट जाते हैं। टाइम मैनेजमेंट की सहायता से अभ्यर्थी प्रत्येक प्रश्न पर ध्यान दे पाते हैं, तथा उन्हें परीक्षा में उत्तरों को दोबारा जांचनें का समय भी मिल सकता है। टाइम मैनेजमेंट की तैयारी के लिए अभ्यर्थी विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल कर सकते हैं या इसके अतिरिक्त टाइम बौंडिंग के साथ मोडेल पेपर हल करने से भी टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलती है।
इन टिप्स एंड ट्रिक्स से मिलेगा तैयारी को एक फ़ाइनल टच
परीक्षा की तैयारी को एक नया आयाम तथा फ़ाइनल टच देने के लिए अभ्यर्थी एक्स्पर्ट्स द्वारा बताए गए इन टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो करें-
1. तथ्य आधारित विषयों को अवश्य तथा अच्छे से पढ़ें, इन पर ध्यान दें। सबसे ज्यादा स्कोर इन्हीं विषयों के द्वारा किया जा सकता है। साइकोलॉजी, गणित, विज्ञान व टीचिंग मेथड तथ्य आधारित विषय हैं, इन पर अधिक ध्यान दें।
2. चूँकि अब परीक्षा में अधिक समय नहीं बचा है, अतः इस समय में कुछ नया पढ़ने से बेहतर है कि अभ्यर्थी पहले से पढ़े हुए का ही रिवीजन करें। इससे किसी नए टॉपिक को पढ़ने में अधिक समय भी नहीं लगेगा तथा पुराने पढ़े हुए टॉपिक पर आपकी पकड़ मजबूत होगी।
3. एनसीईआरटी तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पुस्तकों में दिये वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को पढ़ें उनकी तैयारी अच्छे से करें। इनसे अधिक प्रश्न पूछे जाने की संभावनाएँ हैं।
4. टाइम बौंडिंग के साथ मॉडल पेपर हल करें। ये आपको परीक्षा से पहले परीक्षा जैसा माहौल देता है तथा टाइम मैनेजमेंट में भी सहायता मिलती है।
5. महत्वपूर्ण तारीखों तथा घटनाक्रमों को कड़ी से कड़ी जोड़ कर पढ़ें, इससे उन्हें समझने में सहायता मिलेगी। तथा घटनाक्रमों को चित्रों के माध्यम से समझने का प्रयास करें।
6. स्कोरिंग टॉपिक पर सबसे अधिक ध्यान दें।
7. हिन्दी विषय की तैयारी पर ज्यादा ज़ोर दें। इसे तैयार करने से रीट की 60% संस्कृत भाग की भी तैयारी हो जाती है। हिन्दी में भी सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ‘संधि’। संधि पढ़ने से 75% उपसर्ग, 25% प्रत्यय, 25% समास तथा शब्द शुद्धि की भी तैयारी हो जाती है। अतः तैयारी के अंतिम चरणों में संधि को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है।
8. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (2022) के लिए हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए फ़्री प्रैक्टिस सेट्स का अभ्यास करके आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते है इसके लिए आप ऊपर दी गई लिंक या Google PlayStore पर जा कर EXAMBAAZ APP डाउनलोड कर सकते है.
ये भी पढ़ें-
REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण व्यूह रचनाएंओ पर आधारित पूछे जाएँगे ऐसें सवाल, अभी पढ़ें