REET 2022 Psychology Mock Test: मनोविज्ञान से पूछे जाने वाले ऐसे 15 सवाल जो आपको REET परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाएंगे, अभी पढ़े

Spread the love

Psychology Model Question Paper for REET 2022: राजस्थान में रीट परीक्षा के आयोजन का समय बेहद करीब आ चुका है, अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारियों में व्यस्त हैं ऐसे में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार अभ्यर्थी बेसब्री से कर रहे हैं 30 और 24 जुलाई को यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से चार पालियों में आयोजित की जाएगी जिसमें लगभग 17 लाख अभ्यर्थी शामिल होने की उम्मीद की जा रही है अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए उनके बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है ऐसे में आवश्यक है एक रणनीति बनाकर इन बचे हुए दिनों का उचित लाभ लें ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त किया जा सके.

इसी संदर्भ में हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं आज के आर्टिकल में हम ‘मनोविज्ञान’ से जुड़ी कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए रीट एग्जाम में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए फ्री में मॉक टेस्ट प्राप्त करने के लिए Exambaaz Aap डाउनलोड करें.

23 और 24 जुलाई को रीट एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों को, एक नजर अवश्य पढ़ लेवे—REET exam 2022 level 1 and 2 psychology model question paper

1. झूठ को मापने से संबंधित परीक्षण है

(a) स्वली परीक्षण

(b) पॉलीग्राफ

(c) सिस्मोग्राफ

(d) लायरग्राफ ।

Ans.b

2. मानसी सदैव दूसरों के नजरिए के आधार पर ही वस्तुओं को देखने का व्यवहार प्रदर्शित करती है । यह उसकी कौनसी विशेषता है।

(a) भावानुभूति

(b) आभारानुभूति

(c) स्वानुभूति

(d) परानुभूति

Ans.d

3. गिलफोर्ड के बुद्धि सिद्धांत के अनुसार स्मृति, चिंतन और मूल्यांकन भाग है।

(a) Content

(b) Operation

(c) Product

(d) all of these.

Ans.b

4. रुटजर्स विश्वविद्यालय के कंसोर्टियम फॉर रिसर्च ऑन इमोशनल इंटेलिजेंस के संस्थापक संबंध है।

(a) संवेगात्मक बुद्धि

(b) संज्ञानात्मक बुद्धि

(c) सामाजिक अधिगम

(d) अनुबंधित अधिगम।

Ans.a

5. कथानक संप्रत्यक्षण परीक्षण का उपयोग होता है।

(a) केवल मानसिक रोगियों के लिए 

(b) केवल 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए

(c) 3 से 11 वर्ष के बालकों के लिए 

(d) सभी आयु वर्ग के लिए।

Ans.b

6. सकारात्मक दबाव के लिए सत्य कथन है

(a) इसे यूस्ट्रेस कहते है जो नकारात्मक व्यवहार पैदा करता है

(b) इसे डिस्ट्रेस कहते हैं जो सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है

(c) इसे यूस्ट्रेस कहते हैं जो सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है।

(d) दबाव का ऐसा स्तर है जो लाभकारी निष्पादन तक ले जाता है। और यूस्ट्रेस कहा जाता है।.

Ans.d

7. एक बालक दूसरों के साथ कनेक्ट होने और सामाजिक वातावरण में जाने से डरता है तथा अपने मूल्यांकन की पूर्वानुभूति से भयभीत रहता है। ये विकार है

(a) विशिष्ट दुर्भिती 

(b) दुश्चिंता दुर्भिती 

(c) सामाजिक दुर्भिती 

(d) मनोग्रस्ति विकार

Ans.c

8. पूर्वाग्रह एक प्रकार का…!

(a) अभिवृति है

(b) भाव है

(c) विचार है

(d) व्यवहार है।

Ans.a

9. सीखने के अनुभवों की व्याख्या होती है।

(a) शिक्षा मनोविज्ञान में

(b) सम्प्रेषण में

(c) सामाजिक व्यवहार में

(d) संगठन में ।

Ans.a

10. शैशव स्वलीनता है

(a) रूढ़िबद्ध व्यवहार

(b) सम्प्रेषण विकार

(c) मानसिक विकार

(d) उपर्युक्त सभी।

Ans.d

11. एक बालक को इस बात का पता नहीं चल पाता की उसका भरपेट भोजन हुआ की नहीं जिससे वह अनावश्यक रूप से बार बार खाता रहता है ये विकार है।

(a) डिस्मोर्फिया

(b) एनोरेक्सिया नर्वोसा

(c) बुलमिया

(d) हाइड्रो फोबिया ।

Ans.c

12. कौन-सा एक NCF 2005 का लक्ष्य नहीं है?

(a) अभिभावकों की आकांक्षाओं की पूर्ति

(b) स्तरानुकूल शिक्षण विधियों का प्रयोग

(c) अध्यापकों में आत्म विश्वास का विकास

(d) उच्च प्राथमिक स्तर से त्रिभाषा सूत्र लागू करना ।

Ans.d

13. कौनसा एक क्रियात्मक अनुसंधान का उद्देश्य नहीं है।

(a) शिक्षा व्यवस्था में प्रतिदिन की समस्या का समाधान खोजना 

(b) विद्यालय कार्यों में उपयोगी परिवर्तन 

(c) वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास 

(d) अध्यापक के निजी कार्यों में प्रगति।

Ans.d

14. RTE की कौनसी धारा एवम् कार्य वर्णन सुमेलित नहीं है।

(a) धारा 3 = 6 से 14 वर्ष के बालकों को निःशुल्क शिक्षा

(b) धारा 4= आयु स्तर के अनुसार कक्षा में प्रवेश

(c) धारा 5 = कभी भी tc प्राप्त कर अन्य विद्यालय में जाने का बालक को अधिकार

(d) धारा 6= विद्यालय में बालक को किसी प्रकार का दण्ड नहीं देना।

Ans.d

15. एक ही अध्यापक द्वारा बहुत सारे बालकों की उत्तर पुस्तिका की जांच के बाद भी किसी के परिणाम पर उसके भाव एवम मनोवृति का प्रभाव नहीं पड़ता, मूल्यांकन की ये विशेषता है।

(a) व्यापकता

(b) वैधता

(c) वस्तुनिष्ठता

(d) विश्वशनीयता ।

Ans.c

Read more:

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के बचे हुए 10 दिनों में ‘अधिगम के सिद्धांत और नियम’ पर आधारित इन सवालों को एक बार, जरुर पढ़े

REET 2022: NCF-2005 से पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, रीट परीक्षा में अपने 1 से 2 नंबर पक्के करें

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु मनोविज्ञान‘ (Psychology Model Question Paper for REET 2022) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

Leave a Comment