Education Psychology Important Question: 23 और 24 जुलाई को आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आता जा रहा है ऐसे में अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयो के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैंउसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज के आर्टिकल में हम ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम पाने के लिए मनोविज्ञान के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—Question on Education Psychology for REET level 1 and 2 Exam 2022
1. निम्न में से अस्थिबाधिता का कारण कौन-सा है?
(a) दुर्घटना
(b) बीमारी
(c) जन्मजात अनियमितता
(d) उपर्युक्त सभी
Ans.d
2. छात्रों को अध्ययन के संबंध में मार्गदर्शन करना, किस निर्देशन में आता है?
(a) सामाजिक निर्देशन
(b) शैक्षिक निर्देशन
(c) व्यावसायिक निर्देशन
(d) व्यक्तिगत निर्देशन
Ans.b
3. बड़े आकार के विद्यालयों में किस प्रकार की संगठन पद्धति की आवश्यकता होती है?
(a) रेखा संगठन
(b) कर्मचारी संगठन
(c) रेखा कर्मचारी मिश्रित संगठन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans.c
4. अधिगम का कौन-सा सिद्धान्त सामान्य से कठिन की ओर सूत्र पर आधारित है?
(a) क्षेत्र सिद्धान्त
(b) क्रिया-प्रसून सिद्धान्त
(c) सूझ सिद्धान्त
(d) प्राचीन अनुबंधन सिद्धान्त
Ans.c
5.नींबू मीठे है। समायोजन की युक्ति है
(a) युक्तिकरण
(b) प्रक्षेपण
(c) दमन
(d) शमन
Ans.a
6. प्रसिद्ध पुस्तक “संवेगात्मक बुद्धि बुद्धिलब्धि से महत्वपूर्ण क्यों?” किसकी रचना है?
(a) अरस्तू
(b) हैब
(c) गोलमेन
(d) गिलफोर्ड
Ans.c
7. भूख किस प्रकार का प्रेरक है?
(a) जन्मजात
(b) अर्जित
(c) कृत्रिम
(d) मनोवैज्ञानिक
Ans.a
8. उपलब्धि अभिप्रेरणा का सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन है?
(a) मैक्लीलेण्ड
(b) फ्रॉयड
(c) मैस्लो
(d) मैक्डूगल
Ans.a
9. “चिन्तन एक मानसिक गत्यात्मक क्रिया होती है।” यह परिभाषा किसने प्रस्तुत की?
(a) हम्प्रे
(b) रॉस
(c) जिम्बाडों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.b
10. एरिक्सन ने मनोसामाजिक विकास की कितनी अवस्थाएँ बताई हैं?
(a) पाँच
(b) छह
(c) सात
(d) आठ
Ans.d
11. यदि किसी बालक की बुद्धि-लब्धि 112 आती है तो उस बालक को बुद्धि-स्तर के किस वर्ग में रखा जायेगा?
(a) सामान्य बुद्धि
(b) तीव्र बुद्धि
(c) प्रखर बुद्धि
(d) प्रतिभाशाली
Ans b
12. निम्न में से राबर्ट एम गेने के अनुसार, कौन-सा सबसे उच्च श्रेणी का अधिगम है?
(a) संकेत अधिगम
(b) श्रृंखला अधिगम
(c) शाब्दिक अधिगम
(d) समस्या समाधान अधिगम
Ans.d
13. बालक के भय के निवारण में कौन-सा अधिगम सिद्धान्त उपयोगी है?
(a) प्राचीन अनुबन्धन सिद्धान्त
(b) नैमितिक अनुबंधन सिद्धान्त
(c) सूझ अधिगम सिद्धान्त
(d) प्रयत्न एवं त्रुटि सिद्धान्त
Ans.a
14. दायें हाथ से काम करने वाला व्यक्ति बायें हाथ से भी काम कर सकता हैं। यह किस प्रकार का स्थानान्तरण है?
(a) लम्बवत् अधिगम स्थानान्तरण
(b) द्विपार्श्विक अधिगम स्थानान्तरण
(c) नाकारात्मक अधिगम स्थानान्तरण
(d) सकारात्मक अधिगम स्थानान्तरण
Ans.b
15. अधिगम के सम्प्रत्यय का सर्वप्रथम किसने वर्णन किया?
(a) विलियम वुण्ट
(b) विलियम जेम्स
(c) सिगमण्ड फ्रॉयड
(d) बी. एफ. स्किनर
Ans.b
Read more:
यहां हमने REET परीक्षा के लिए “शिक्षा मनोविज्ञान” (Education Psychology Important Question) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।