REET EXAM 2022 Child Development MCQ: रीट परीक्षा में बेहतर अंकों के साथ सफलता अर्जित करने के लिए ‘बाल विकास’ के इन सवालों का अध्ययन, जरूर करें

CDP Important MCQ for REET: राजस्थान में 23 और 24 जुलाई को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा मैं राज्य के अनेकों युवा सम्मिलित होंगे जिस के आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है इस परीक्षा में बेहतर अंकों के साथ सफलता अर्जित करने के लिए आवश्यक है एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना भी परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के कुछ (CDP Important MCQ for REET) महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो आप को आगामी रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं परीक्षा से पूर्व इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेवे.

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र की परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़ें!—CDP Important MCQ for REET Exam 2022

प्रश्न. बालक का विकास प्रभावित होता है 

(a) भोजन एवं स्वास्थ्य जनक परिस्थितिय 

(b) बालक की मनोवृत्ति द्वारा 

(c) बालक में सामाजिक संबंधों से 

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – (d)

प्रश्न. निम्न में से कौनसा सही सुमेलित है –

(a) बीजकोश की निरन्तरता का नियम- डार्विन 

(b) अर्जित गुणों में स्थानांतरण का नियम- लैमार्क 

(c) प्रभाविता का नियम- बोजमैन 

(d) विभिन्नता का नियम- मण्डल

उत्तर – (b)

प्रश्न. एरिक्सन के मनोसामाजिक विकास की प्रथम अवस्था है ?

(a) आत्मनिर्भरता बनाम शंका/लज्जा

(b) उद्यमिता बनाम हीन भावना

(c) पहल बनाम अपराध बोध

(d) विश्वास बनाम अविश्वास

उत्तर -(d)

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस अवस्था में शारीरिक वृद्धि एवं विकास तीव्र गति से घटित होता है?

(a) उत्तर बाल्यावस्था एवं किशोरावस्था

(b) किशोरावस्था

(c) शैशवावस्था एवं प्रारम्भिक बाल्यावस्था

(d) प्रारम्भिक बाल्यावस्था एवं उत्तर बाल्यावस्था

उत्तर – (c)

प्रश्न. निम्नांकित में से किस परिवर्तन के संबंध में अभिवृद्धि शब्द का प्रयोग किया गया है?

(a) शारीरिक परिवर्तनों के संबंध में

(b) चिंतन शक्ति व संज्ञानात्मक व्यवहार में परिवर्तन के संबंध में 

(c) सामाजिक भावनात्मक व्यवहार में परिवर्तन के संबंध में 

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर – (a)

प्रश्न. नीचे दिए गए विकल्पों में से ब्रूनर के संज्ञानात्मक विकास के संबंध में असत्य कथन को पहचानिए

(a) सक्रिय अवस्था में बालक प्रत्यक्ष अनुभव द्वारा ज्ञानेन्द्रियों की सहायता से संज्ञान का विकास करते हैं।

(b) पियाजे की तरह ब्रूनर ने भी अनुभूतियों और भाषा के महत्व को संज्ञानात्मक विकास के लिए महत्वपूर्ण माना है। 

(c) प्रतिविम्बात्मक अवस्था पियाजे की प्राक् संक्रियात्मक अवस्था के समानांतर है।

(d) उपर्युक्त सभी सत्य है।

उत्तर – (b)

प्रश्न. निम्नलिखित में से असत्य कथन का चयन कीजिए

(a) बालक के विकास में वंशानुक्रम तथा वातावरण का

(b) बाल विकास में वंशानुक्रम तथा वातावरण एक दूसरे के समान महत्त्व है। पूरक, सहायक और सहयोगी है।

(c) मानव वंशानुक्रम व वातावरण की उपज है। 

(d) बाल विकास में वंशानुक्रम व वातावरण के प्रभावों में अंतर करना संभव है।

Ans- (d)

प्रश्न. बालकों में पिछड़ेपन के कारणों का सही युग्म है

1. बौद्धिक क्षमता की कमी।

2. वातावरण का अनुकूल प्रभाव

3. शारीरिक एवं स्वभाव संबंधी दोष

4. कर्त्तव्यत्यागिता

कूट –

(a) केवल 1, 2 व 3

(b) केवल 1, 3 व 4

(c) केवल 1, 2 व 4

(d) 1, 2, 3 व 4

Ans- (b)

प्रश्न. बुद्धि का प्राथमिक मानसिक योग्यताओं का सिद्धांत प्रस्तुत किया –

(a) स्पीयरमैन

(b) लुईस थर्स्टन

(c) बिने

(d) स्टर्न बर्ग

Ans- (b)

प्रश्न. गार्डनर के अनुसार एक मूर्तिकार, चित्रकार तथा वास्तुकार किस प्रकार की बुद्धि अधिक पाये जाने की सम्भावना है?

(a) भाषागत

(b) तार्किक-गणितीय

(c) देशिक

(d) प्रकृतिवादी

Ans- (c)

प्रश्न. निम्नलिखित में से किसका उल्लेख NCF-2005 के अध्याय प्रथम ‘परिप्रेक्ष्य’ में नहीं किया गया है?

(a) मार्गदर्शक सिद्धांत

(b) गुणवता के आयाम

(c) शिक्षा का सामाजिक संदर्भ

(d) शांति के लिए शिक्षा

Ans- (d)

प्रश्न. मापन के विषय में असत्य कथन है?

(a) यह केवल ज्ञानात्मक व कुछ मात्रा में क्रियात्मक पक्ष के उद्देश्यों का मापन करता है।

(b) यह केवल विद्यार्थी की उपलब्धि का संख्यात्मक विवरण प्रस्तुत करता है।

(c) मापन का क्षेत्र मूलयांकन की अपेक्षा व्यापक व विस्तृत होता है।

(d) मापन के माध्यम से शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में एवं परिमार्जन नहीं किया जा सकता।

Ans -(c)

Read more:-

REET EXAM 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

REET 2022 Educational Pychology: आगामी REET परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए, शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अभिप्रेरणा’ से जुड़े 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

आज हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) हेतु बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (CDP Important MCQ for REET) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस SET प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई.

Leave a Comment