Rajasthan Folk Drama MCQ for REET Exam: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2022) के आयोजन में कुछ ही दिन का समय शेष है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान आने वाली जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को ऑफलाइन माध्यम से दो पालीयों में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने जा रहा है जिसमें शिक्षक बनने का सपना लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे. यदि आप भी शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके बेहद काम किया है आपको बता दें कि यह एक एक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थी आने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे
आज के इस आर्टिकल में हम राजस्थान की कला और संस्कृति पर आधारित राजस्थान में होने वाले प्रमुख ‘लोक नाट्य’ से जुड़ी कुछ बेहद रोचक सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन सवालों को परीक्षा में शामिल होने से पहले एक नजर जरूर पढ़ लेवे.
परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थानी लोकनाट्य पर आधारित सवालों का संकलन, यहां पढ़िए—Folk Drama of Rajasthan Important MCQ for REET Exam 2022
Q. निम्न में से किस ख्याल की रचना का संबंध लच्छीराम से नहीं है–
( 1 ) चांदनीलगिरि
( 2 ) मीरा मंगल
( 3 ) राव रिड़मल
( 4) आल्हादेव
Ans- 4
Q. कन्हैया ख्याल की विधा मूल रूप से किस जाति से संबंध रखती है–
( 1 ) मीणा
( 2 ) भील
( 3 ) गरासिया
( 4 ) मेव
Ans- 1
Q. तुर्रा कलंगी ख्याल के संबंध में असंगत कथन का चयन करें –
(1) इस ख्याल को बैठकी ख्याल या बैठकी दंगल कहते हैं।
(2) तुर्रा कलंगी में स्त्री पात्रों की भूमिका पुरुष निभाते हैं।
( 3 ) तुर्रा कलंगी की शैली को माच कहते हैं।
( 4 ) इसमें तुर्रा को पार्वती व कलंगी को शिव का प्रतीक माना गया है।
Ans- 4
Q. निम्न में से कौनसी रम्मत एक आदर्श पति पत्नी पर आधारित सर्वाधिक लोकप्रिय रम्मत है–
( 1 ) रावलों की रम्मत
( 2 ) गुवाड़ की रम्मत
( 3 ) हिडाऊमेरी की रम्मत
( 4 ) लैला मजनु रम्मत
Ans- 3
Q. टोंक के नवाब फैजुल्ला खां के समय अब्दुल करीम खां एवं खलीफा करीम खां निहंग ने किस लोकनाट्य शैली को प्रारम्भ किया–
(1) लीला
( 2 ) स्वांग
( 3 ) नाहर
( 4 ) चारवें
Ans- 4
Q. प्रथम रासधारी लोकनाट्य किसके द्वारा लिखा गया–
( 1 ) मोतीलाल
( 2 ) वल्लभाचार्य
( 3 ) तुलसीदास
( 4 ) इनमें से कोई नहीं
Ans- 1
Q. यह लोकनाट्य जिसके अन्तर्गत किसी लोक नायक अथवा देवी-देवता का, पौराणिक एवं ऐतिहासिक कथानक अथवा किसी सामाजिक घटना के आधार पर मेकअप करना व वेशभूषा पहनी जाती है–
(1) रम्मत
( 2 ) स्वांग
( 3 ) फड़
( 4 ) बैठकी नाट्य
Ans- 2
Q. स्वांग रचने वाले व्यक्ति को कहा जाता है–
( 1 ) पुरिया
( 2 ) बहरूपिया
( 3 ) भाण्ड
( 4 ) नाहर
Ans- 2
Q. नौटंकी तथा रामलीला राजस्थान के किस भाग में अधिक लोकप्रिय है
( 1 ) पूर्वी
( 2 ) उत्तरी
( 3 ) दक्षिणी
( 4 ) पश्चिमी
Ans- 1
Q. बीकाजी बाघाजी और सागोजी किस लोकनाट्य के एक भाग हैं –
( 1 ) भवाई
( 2 ) नौटंकी
( 3 ) रामलीला
( 4 ) रासलीला
Ans- 1
Q. राजस्थान में लच्छीराम का किस ख्याल का प्रवर्तन किया जाता है–
(1) शेखावाटी ख्याल
( 2 ) जयपुरी ख्याल
( 3 ) कुचामनी ख्याल
(4 ) तुर्रा कलंगी ख्याल
Ans- 3
Q.राजस्थान का कौनसा नाट्य ‘मेरू नाट्य’ के नाम से जाना जाता है–
( 1 ) भवाई
( 2 ) ख्याल
( 3 ) गवरी
( 4 ) तमाशा
Ans- 3
Q.दक्षिण राजस्थान की भील जनजाति का निम्नलिखित में से कौनसा नृत्य नाट्य रूप में किया जाता है–
( 1 ) गैर
( 2 ) घूमर
( 3 ) गवरी
( 4 ) गरवा
Ans- 3
Q.राजस्थान के किस क्षेत्र में रम्पत नाट्य का उद्भव हुआ–
( 1 ) बीकानेर, जैसलमेर
( 2 ) नागौर, बाड़मेर
(3) जयपुर, भरतपुर
( 4 ) अलवर, सीकर
Ans- 1
Q. राजस्थान में लोकनाट्य की सबसे लोकप्रिय विद्या कौनसी है–
( 1 ) रासलीला
( 2 ) स्वांग
( 3 ) ख्याल
( 4 ) रामलीला
Ans- 3
Q. जयपुर के किस शासक के शासनकाल में तमाशा लोकनाट्य आरम्भ हुआ–
( 1 ) सवाई जयसिंह
( 2 ) माधोसिंह
( 3 ) प्रतापसिंह
(4) महाराजा मानसिंह
Ans- 4
Q. तमाशा लोकनाट्य का प्रवर्तक माना जाता है–
(1) गोपीजी भट्ट
( 2 ) गोपीकृष्ण
( 3 ) वासुदेव भट्ट
( 4 ) वंशीधर भट्ट
Ans- 4
Read more:
यहां हमने REET परीक्षा के लिए राजस्थान की कला और संस्कृति के अंतर्गत ‘राजस्थानी लोकनाट्य’ पर आधारित (Rajasthan Folk Drama MCQ for REET Exam) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।