Question on Action Research for REET Exam: राजस्थान में जुलाई माह में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) के द्वारा किया जाएगा जिसमें लंबे समय से शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठे लाखों युवा शामिल होंगे यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से दो पालीयों में आयोजित की जाएगी परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही बोर्ड के द्वारा जारी कर दिए जाएंगे जिसे अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
यदि आप भी राजस्थान में शिक्षक बनने की चाह लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए यहां हम विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन रोजाना उपलब्ध करवा रहे हैं इसी संदर्भ में इस आर्टिकल में हमने आपके लिए शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘क्रियात्मक अनुसंधान’ के कुछ चुनिंदा सवाल शेयर किए हैं, जिन्हें आप को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.
क्रियात्मक अनुसंधान के ऐसे प्रश्न जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं—Action Research Important Question Answer for REET Exam 2022 level 1 and 2
Q. एक शोधकर्त्ता के रूप में आप निम्न में से कौनसे शीर्षक को अनुसंधान प्रस्ताव में सम्मिलित नहीं करेंगे-
(1) अनुसंधान समस्या की पृष्ठभूमि
(2) अनुसंधान के उपकरण
(3) अनुसंधान के लिए मूल विस्तृत व्याख्या
(4) अनुसंधान की परिकल्पनाएं
Ans-3
Q. क्रियात्मक अनुसंधान के बारे में असत्य कथन है ?
(1) क्रियात्मक अनुसंधान का सूत्रपात सर्वप्रथम अमेरिका में हुआ था
(2) क्रियात्मक अनुसंधान को शिक्षा जगत में प्रतिष्ठित करने में कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रो स्टीफन एम एक कोरे का विशेष योगदान है
(3) क्रियात्मक अनुसंधान शब्द का प्रथम प्रयोग स्टीफेन एक कोरे ने किया था ।
(4) एंडरसन ने क्रियात्मक अनुसंधान के सात सोपानों को आवश्यक माना है।
Ans-3
Q. क्रियात्मक अनुसंधान का उद्देश्य है ?
(1)नवीन ज्ञान की खोज
(2) शैक्षिक परिस्थितियों में व्यवहार विज्ञान का विकास
(3) शैक्षिक कार्य प्रणाली में सुधार लाना विद्यालय तथा कक्षा की
(4) इनमें से सभी
Ans-3
Q. क्रियात्मक शोध की रूपरेखा होती है ?
(1) लचीली
(3) कठोर
(2) नमनीय
(4) सरल
Ans-1
Q. क्रियात्मक शोध समस्या के समाधान के संदर्भ में गोष्ठियों एवं संगोष्ठियों का आयोजन करना –
(1) श्रम की बचत होगी
(2) असार्थक प्रयास होगा
(3) एक सार्थक प्रयास होगा
(4) समय एवं धन का व्यय होगा
Ans-3
Q. क्रियात्मक अनुसंधान को शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित किया–
(1) गुड ने
(2)लेविन
(3) कोरे ने
(4) मौली
Ans-3
Q. क्रियात्मक अनुसंधान का सूत्रपात किस देश में हुआ–
(1) फ्रांस में
(2)अमेरिका में
(3)भारत में
(4) ब्रिटेन में
Ans-2
Q. क्रियात्मक अनुसंधान का क्षेत्र है?
(1) पाठान्तर क्रिया
(2) परीक्षा संबंधी समस्या
(3) बाल व्यवहार की समस्या
(4) सभी
Ans-4
Q. क्रियात्मक अनुसंधान है जो एक व्यक्ति अपने उद्देश्यों को अधिक उत्तम प्रकार से प्राप्त करने के लिए करता है ?
(1) कोठारी आयोग ने
(2) मुदालियर आयोग ने
(3) रिसर्च इन एजुकेशन ने
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans–3
Q. क्रियात्मक अनुसंधान द्वारा निम्न में से कौन-सा कार्य नहीं किया है ?
(1) समस्याओं का व्यवहारिक अध्ययन करना
(2) समस्याओं का व्यावहारिक समाधान निकालना
(3) कार्यप्रणाली में सुधार लाना
(4) ज्ञान के क्षेत्र में नवीन योगदान देना
Ans-4
Q. क्रियात्मक अनुसंधान का मतलब है –
(1) एक अनुदैर्ध्य अनुसंधान
(2) अनुप्रयुक्त अनुसंधान
(3) तत्कालिक समस्या को हल करने के लिए क्रियात्मक अनुसंधान शुरू किया गया ।
(4) एक अनुसंधान जिसमें सामाजिक आर्थिक उद्देश्य हो।
Ans-3
Read more:
यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए (शिक्षा मनोविज्ञान) ‘क्रियात्मक अनुसंधान‘ से जुड़े (Question on Action Research for REET Exam) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।