REET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन संभावित प्रश्नों के साथ करें, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की बेहतर तैयारी

Child Development and Pedagogy Practice MCQ: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) के द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2022) में इस वर्ष लाखों की संख्या में आवेदन किए गए हैं आपको बता दें कि परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को दो पालीयों में किया जाएगा इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यार्थी 46 हजार से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन के पात्र होंगे यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं यहां हम आपकी तैयारी को और भी बेहतर बनाने के लिए रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज हम आपके लिए बाल विकास शिक्षा शास्त्र से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल यहां पढ़ें संभावित प्रश्न—REET Exam 2022 level 1 and 2 Child Development and Pedagogy Practice MCQ

Q. अपनी प्रसिद्ध पुस्तक में किसने लिखा है ‘व्यक्ति का नया जीवन तब शुरू होता है जब वह किशोरावस्था से गुजरता है?’

(1) कोहलर

(2) टोलमेन

(3) हल

(4) स्टेनले हॉल

उत्तर – (4)

Q. ‘मानव संस्कार अथवा क्षमता में परिवर्तन, जो धारण किया जा सकता है तथा जो वृद्धि की प्रक्रिया के ऊपर ही आरोपित नहीं है’ यह कथन किसका है?

(1) ट्रैयर्स

(2) गैने

(3) स्ट्रेयर

(4) मेकग्रो

उत्तर – (2)

Q. क्षमता के विकास का दूसरा नाम है

(1) अनुभव

(2) परिपक्वता

(3) शारीरिक विकास

(4) कौशल विकास

उत्तर – (4)

Q. किशोरावस्था का लक्षण निम्नलिखित में से कौनसा नहीं है?

1) शारीरिक परिवर्तन

2) व्यवहार में स्थिरता

3) अस्थिरता की समस्या

4) संवेगात्मक समस्याएँ

उत्तर -(2)

Q. किसी व्यक्ति के विकास के संबंध में क्या सही नहीं है?

(1) यह जन्म से मृत्यु तक जारी रहता है

(2) वृद्धि, विकास का एक हिस्सा है।

(3) परिवर्तनों को देखा और मापा जा सकता है।

(4) उपरोक्त सभी।

उत्तर – (3)

Q. निम्नलिखित में से कौनसी किशोरावस्था की विशेषता नहीं

(1) शारीरिक विकास

(2) मानसिक विकास

(3) समूह का महत्व

(4) तीव्र समायोजन

उत्तर- (4)

Q. थकावट और बीमारी जैसे कारक मुख्य रूप से प्रभावित करते है ?

(1) बच्चे के संवेगात्मक विकास को

(2) बच्चे के शारीरिक विकास को

(3) बच्चे की संकल्प शक्ति को

(4) बच्चे के आत्मविश्वास को

उत्तर -(2)

Q. ….ने बालक के प्राकृतिक विकास पर बल दिया?

(1) सेगुइन 

(2) वर्क

(3) बिनेट

(4) मांटेसरी 

उत्तर – (4)

Q. किसने यह सिद्ध किया कि लगभग दो वर्ष की उम्र तक बच्चे में – विचार एवं भाषा का विकास अलग-अलग होता है –

(1) पियाजे 

(2) युंग

(3) वाइगोट्स्की

(4) व्हार्फ

उत्तर – (3)

Q. शुरू में एक बच्चा अपनी पूरी हथेली का उपयोग करके वस्तु को पकडता है। धीरे- धीरे वृद्धि और विकास के रूप में बच्चा उंगलियों और अंगूठे का उपयोग वस्तु को उठाने के लिए करता है। इस प्रकार की प्रगति है – 

(1) सिफेलोकौडाल प्रगति

(2) प्राक्सिमोडिस्टल प्रगति 

(3) वर्तुलाकार प्रगति

(4) अनियमित प्रगति

उत्तर – (2)

Q. मनुष्य के शरीर में हड्डियों की संख्या कम होती है –

(1) शैशवावस्था

(2) बाल्यावस्था

(3) किशोरावस्था के बाद

(4) प्रौढ़ावस्था के बाद

उत्तर – (3)

Read more:

REET EXAM 2022 CDP MCQ: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों का हल कर, परखे अपनी तैयारी का लेबल

REET 2022 Child Development MCQ: बाल विकास के कुछ ऐसे सवाल जो रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े (Child Development and Pedagogy Expected MCQ for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Comment