REET EXAM 2022 CDP MCQ: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों का हल कर, परखे अपनी तैयारी का लेबल

Spread the love

Child Development and Pedagogy Expected MCQ for REET: जुलाई में होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच तक कॉन्पिटिशन देखने को मिल सकता है  यदि आप भी राजस्थान में शिक्षक बनने की चाह लेकर इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट रोजाना उपलब्ध करवा रहे हैं, इसी श्रंखला में आज हम ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ से परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ के इन सवालों को जरूर पढ़ें—MCQ on Child Development and Pedagogy for REET Exam 2022 level 1 and 2

Q. पियाजे के अनुसार एक आठ वर्ष का बालक कर सकता है –

A.संरक्षणात्मक समस्याये सीखना

B.अमूर्त निमय निर्मित कर समस्या हल करना

C.उच्चस्तरीय समस्या हल करना ।

D.समस्या का परिकल्पनात्मक रूप से सोचना

Ans- A

Q. नवीन जानकारी को शामिल करने के लिए वर्तमान स्कीमा (अवधारणा) में बदलाव की प्रक्रिया… .कहलाती है।

A.आत्मसात्मकरण

B.अनुकूलन

C.समायोजन 

D.अहंकेन्द्रिता

Ans- C

Q. निम्न में से किस सम्प्रदाय की स्थापना शैक्षिक पृष्ठभूमि से हटकर नैदानिक पृष्टभूमि में हुई है।

A.विश्लेषणवाद

B.व्यवहारवाद

C.संज्ञानवादी

D.मनोविश्लेषणवाद

Ans- D

Q. सिगमंड फ्रायड द्वारा लिखित अन्तिम पुस्तक थी

A. टोटेम एवं टैब

B. मोजेज एवं मोनोथेज्म

C.इंटरप्रेटेशन ऑफ ड्रीम

D.सिविलाइजेशन –ए डिस्कनेक्टस

Ans- B

Q. संज्ञान विकास की कौन-सी अवस्था का संबंध “मानसिक निरूपण में होता है”

A.प्रथम

B.दूसरी

C.तृतीय

D.चतुर्थ

Ans- A

Q. किस मनोविज्ञान के विद्वान के दृष्टिकोण को “आनुवांशिक ज्ञान मीमांसा कहते हैं।”

A.हॉर्नी

B.सिगमंड फ्रायड

C.एडलर

D.जीन पियाजे

Ans – D

Q. निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक को तंत्रिका विज्ञानी के रूप में जाना जाता है।

A. वाइगोत्सकी

B. पियाजे

C.अमिक नर ब्रूनर

D.फ्रायड

Ans- D

Q. निम्नांकित में से किस अवस्था में धारणात्मक व आक्रामक व्यक्तित्व विकसित होता है।

A.गुदावस्था

B.मुखावस्था

C.लैंगिक अवस्था

D.अव्यक्तावस्था

Ans- A

Q. एक संतुलित व्यक्तित्व वह है जिसमें –

A. इदम् एवं परम् अहम् के बीच संतुलन स्थापित किया जाता है।

B. इदम् एवं अहम् के बीच संतुलन स्थापित किया गया है।

C. अहम् एवं परम् के बीच संतुलन स्थापित किया गया है।

D. मजबूत अहम् को बनाया जाता है।

Ans – D

Q. एक शिक्षिक अपनी कक्षा से कहती है, “सभी प्रकार के प्रदत्त कार्यों का निर्माण इस प्रकार किया गया है कि प्रत्येक विद्यार्थी अधिक प्रभावशाली ढंग से सीखे सके, अन्त सभी विद्यार्थी बिना अन्य की सहायता से अपना कार्य पूर्ण करें।” वह कोहलबर्ग के किस नैतिक विकास के चरण की और संकेत दे रही है।

A.पूर्व–औपचारिक चरण 2- वैयक्तिक्ता और विनमय 

B.औपचारिक चरण 4 – कानून और व्यवस्था

C.पश्च-औपचारिक चरण 5- सामाजिक संविदा

D.पूर्व औपचारिक चरण 1- दण्ड परिवर्तन

Ans- B

Read more:

REET 2022 Personality and Adjustment MCQ: व्यक्तित्व और समायोजन से जुड़े ऐसे सवाल, जो REET परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

REET 2022 Child Development MCQ: बाल विकास के कुछ ऐसे सवाल जो रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े (Child Development and Pedagogy Expected MCQ for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

Leave a Comment