REET 2022 MCQ on Erikson Theory: मनोविज्ञान एरिक्सन के सिद्धांत पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल जो REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें!

Erikson Theory Important MCQ for REET: RBSE (राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2022) का आयोजन 23 और 24 जुलाई को दो  पालीयों में किया जाएगा जिसमें शिक्षक बनने की चाह लिए अनेक उम्मीदवार शामिल होंगे, यदि आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है यहां हम प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक ‘एरिक्सन’ के द्वारा दिए गए मनोसामाजिक सिद्धांत पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

एरिक्सन के मनोसामाजिक सिद्धांत से जुड़े संभावित सवाल, यहां पढ़िए—REET Exam 2022 level 1 and 2 Erikson Theory Practice MCQ

Q.कक्षा 7-8 के विद्यार्थी निम्न में से किस संकट का सामना करते हैं ?

A.अलगाव संकट

B.पहचान संकट

C.निराशा संकट

D.स्थिरता संकट

उत्तर – (B)

Q.6 से 10 वर्ष के बालक किस में रूचि लेना आरंभ कर देते हैं?

A. शरीर में (Human Body)

B.काम (Sex)

C.धर्म (Religon)

D.विद्यालय (School)

उत्तर – (D)

Q.मनोसामाजिक विकास की किस अवस्था में कई परिवर्तनों से गुजरकर वयक्ति में एक नए व्यक्तित्व का उदय होता है?

A.विश्वास बनाम अविश्वास

B.पहचान बनाम भूमिका भ्रांति

C.स्वायत्तता बनाम शर्म

D.परिश्रम बनाम हीनता

उत्तर – (A)

Q … बनाम …विकास खेल की आयु में पाया जाता है ।

A.परिश्रम बनाम हीनता

B.स्वायत्तता बनाम शर्त

C.विश्वास बनाम अविश्वास

D.पहल बनाम अपराध बोध

उत्तर – (D)

Q.एरिक्सन के मनोसामाजिक विकास की विभिन्न अवस्थाओं के अनुसार निम्न में से कौन सा कथन सही है?

A.विश्वास बनाम अविश्वास में बालक भाषयी संकेतों का प्रयोग करने लगता है 

B.किशोरावस्था में बालक के अंदर भावी पीढ़ी के कल्याण की भावना जन्म लेती है 

C.विद्यालय की आयु में भूमिका एक आम बात है 

D.स्वायत्तता शर्म संदेह यह सब प्रारंभिक बाल्यावस्था के लक्षण हैं

उत्तर – (D)

Q.यह किनका कथन है “समस्या कोई संकट नहीं होता बल्कि संवेदनशीलता और सामर्थ्यता को बढ़ाने वाला कारक महत्वपूर्ण होता है”।

A.स्किनर

B.वाहगोत्सकी

C.एरिकसन

D.फ्रायड

उत्तर – (C)

Q.‘शर्म’ तथा ‘गर्व’ जैसी भावना का विकास किस अवस्था में होता है ?

A.शैशवावस्था

B.बाल्यावस्था

C.किशोरावस्था

D.वृद्धावस्था

उत्तर – (B)

Q.एरिक्सन ने किस पुस्तक में और कब मनोसामाजिक विकास की अवस्थाएं बताएं हैं ?

A बाल्यकाल और समाज 1963 में

Bबाल्यकाल और समुदाय 1965 में

Cकिशोरावस्था और समुदाय 1962

Dकिशोरावस्था और समाज 1960 में

उत्तर -(A)

Q.निम्न में से कौन से आयु समूह के लिए एरिक्सन ने विकास की अवस्थाएं प्रस्तावित की ?

A.जन्म से मृत्यु तक

B.जन्म से बाल्यावस्था तक

C.जन्म से किशोरावस्था तक

D.जन्म से युवा तक

उत्तर- (A)

Q.निम्नांकित में से एरिक्सन का मनोसामाजिक सिद्धांत किस पर अधिक जोर देता है

A.उद्दीपन व प्रतिक्रिया

B.उद्यम के मुकाबले में हीनता स्तर

C.लिंगीय एवं प्रसुप्ति स्तर

D.क्रिया प्रसूत अनंबुधन

उत्तर – (A)

Q.किस – अवस्था में माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वह प्रोटेक्टिव रहे पर ओवरप्रोटेक्टिव नहीं

A.पहल बनाम अपराध बोध

B.स्वायत्तता बनाम शर्म/ संदेह

C.परिश्रम बनाम हीनता

D.पहचान बनाम भूमिका भ्रान्ति

उत्तर – (B)

Q.बालकों का सर्वाधिक उचित काल कौन सा होता है जब वह विस्फोट और तनाव में होते हैं?

A.किशोरावस्था

B.बाल्यावस्थ

C.प्रौढ़ावस्था

D.शैशवावस्था

उत्तर – (A)

Q. एरिक्सन के मनोसामाजिक सिद्धांत के पहचान VS भूमिका संदेह किस अवस्था में पाए जाते हैं ?

A.जन्म से डेढ़ वर्ष तक

B.6 से 12 वर्ष तक

C.12 से 18 वर्ष तक

D.20 से 30 वर्ष तक

उत्तर – (C)

Read more:

REET EXAM 2022: जुलाई में होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘अधिगम’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

REET EXAM 2022: जुलाई माह में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु होने वाली रीट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘चिंतन’ से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘एरिक्सन के सिद्धांत’ पर आधारित (Erikson Theory Important MCQ for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

2 thoughts on “REET 2022 MCQ on Erikson Theory: मनोविज्ञान एरिक्सन के सिद्धांत पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल जो REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें!”

Leave a Comment