REET 2022: रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘हिंदी व्याकरण’ के इन सवालों का अध्ययन, जरूर करें

Spread the love

REET Hindi Grammar Quiz Question: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को करने जा रहा है जिसके एडमिट कार्ड बोर्ड के द्वारा उचित समय पर जारी कर दिए जाएंगे जिससे अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे आपको बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए  लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन किए गए हैं ऐसे में आगामी माह में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन के लिए  यह पात्रता परीक्षा को क्वालीफाई  करना बेहद आवश्यक हो जाता है इसलिए अभ्यर्थियों को अभी से पढ़ाई पर फोकस शुरू कर देना चाहिए ताकि अच्छे अंक हासिल किए जा सकें.

रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम यहां रोजाना विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट और विगत वर्षों में पूछे गए सवाल आते रहते हैं इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज हम ‘हिंदी व्याकरण’ के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें.

परीक्षा में है कुछ ही दिन का समय शेष, हिंदी व्याकरण के इन सवालों के साथ करें परीक्षा की, पक्की तैयारी—Hindi Grammar Quiz Questions for REET Exam 2022 level 1 and 2

1.कौनसा संधि-विच्छेद गलत है?

(a) श्रावक      = श्रो + अक

(b) व्यसन      = व्य् + असन

(c) ब्रह्मांड      = ब्रह्म अंड

(d) गंगोर्मि     = गंगा + ऊर्मि

Ans- b

2.कौनसा विलोम शब्द सही है ?

(a) स्मरण   –   आस्मरण

(b) उत्तम    –   निकृष्ट 

(c) सृष्टि     –    प्रलय

(d) विरल   –   सुरल

Ans- c

3.जिस मार्ग में चलने में कठिनाई होती हैं। उसके लिए एक शब्द है –

(a) अगम

(b) दुर्गम

(c) दुष्णम

(d) विगम

Ans- b

4.किस समूह में सभी पर्यायवाची नहीं हैं ? 

(a) अकिंचन, रंक, विपन

(b) तोयद, पयोधर, वारिज

(c) सैंधव, घोटक, हय

(d) तंदुल, व्रीहि, भात

Ans- b 

5.डंडा सबका पीर कहावत का अर्थ है – 

(a) भय से सब काम करने लगते हैं। 

(b) पीर की पूजा डंडे से की जाती है।

(c) डंडे पर झंडा लगाने से पीर पूजा जाता है। 

(d) डंडा लगने से सबको पीड़ा होती है।

Ans- a

6.शुद्ध शब्द किस विकल्प में हैं?

(a) प्राणिशास्त्र, शाप

(b) याज्ञवल्क, महानता

(c) लावण्यता, विमर्ष

(d) शुरूआत, सिंचित

Ans- a

7.कौनसा वाक्य शुद्ध है ? 

(a) सूखे से भूख की समस्या खड़ी हो गई। 

(b) मैं तुझे सब समझा दूँगा।

(c) अधिकांश लोग जा चुके हैं।

(d) वह खेल के प्रति आकर्षित हुआ।

Ans- b

8.कौनसा विलोम शब्द-युग्म गलत है ?

(a) अनुग्रह     –    कोप

(b) असूया      –    अनसूया 

(c) परलोक    –     इहलोक

(d) कदाचार   –    दुराचार

Ans- d

9.किस शब्द में ‘सु’ उपसर्ग नहीं है ?

(a) सौजन्य

(b) सूक्ति

(c) सुषमा

(d) सुरीला

Ans- d

10. किस शब्द में ‘नी’ प्रत्यय है ?

(a) ओढ़नी

(b) सरोजिनी

(c) भुंजगिनी

(d) वाहिनी

Ans- a

11.किस समूह में सभी पर्यायवाची नहीं हैं ?

(a) कांतार, कानन, अरण्य

(b) तमिस्र, तिमिर, तम

(c) कृशानु, पावक, वहनि 

(d) अभ्यागत, आगंतुक, आतिथेय

Ans- d

12.कौनसा वाक्य शुद्ध है ? 

(a) इन हालातों में अभी परीक्षा नहीं हो सकती।

(b) विद्वान महिला का भी सम्मान होना चाहिए।

(c) अपराधी और निरपराध दोनों के साथ व्यवहार में अंतर होना चाहिए।

(d) कालचक्र के पहिए से कौन बचा है।

Ans-  c

13.किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध है ?

(a) वापिस, वाहनी

(b) शुभेच्छुक श्राप

(c) जागृति, स्रोत

(d) व्यापित, व्रथा

Ans- c

14. शब्द-युग्म की दृष्टि से शुद्ध विकल्प है ?

(a) अचिर –  नया

     अजिर- आँगन

(b) अनिष्ठ  – बुरा

    अनिष्ट – आस्था रहित

(c) उद्धत  – तैयार 

   उद्यत – उदंड  

(d) परिणीत –  रचित

   प्रणीत – विवाहित

Ans- a

15.कौनसा वाक्य शुद्ध है ? 

(a) वहाँ बहुत सारे लोग इकट्ठा थे।

(b) निम्न पुस्तकें ले आना।

(c) आकाश में दीर्घाकाय बादल दिखाई दिया।

(d) उसने पाँव से चप्पल उतारी।

Ans-d

Read more:

REET EXAM 2022:हिंदी शिक्षण से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ‘हिंदी व्याकरण’ से जुड़े (REET Hindi Grammar Quiz Question) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment