MCQ on Rajasthan Temple for REET: राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली रीट परीक्षा का आयोजन अगले माह 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से दो पालीयों में किया जाएगा जिसमें लाखों अभ्यर्थी शिक्षक बनने का सपना लिए शामिल होंगे, यदि आप भी इस रीट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.
परीक्षा के आयोजन में अब कुछ ही समय शेष बचा है ऐसे में अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए आवश्यक है रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना यहां हम रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए रोजाना पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं आज के इस आर्टिकल में ‘राजस्थान कला और संस्कृति’ के अंतर्गत परीक्षा में पूछे (MCQ on Rajasthan Temple for REET) जाने वाले ‘राजस्थान के मंदिर’ से संबंधित सवाल आपके साथ साझा किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए.
राजस्थान के प्रमुख मंदिरों से जुड़े ऐसे सवाल राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं —Rajasthan Temple Important MCQ for REET Exam 2022 level 1 and 2
1. राजस्थान में पंचायतन शैली से बना प्रथम मन्दिर कौनसा है?
(1) ओसीयां का हरिहर मन्दिर
(2) बाडोली मन्दिर
(3) सोनी की नसीया
(4) ब्रह्मा मन्दिर
Ans-(1)
2. राजस्थान का एकमात्र गुप्तकालीन मन्दिर कौनसा है?
(1) मुकुन्दरा का शिव मन्दिर
(2) बाडोली शिव मन्दिर
(3) सच्चियाय माता मन्दिर
(4) भ्रमर माता का मन्दिर
Ans-(1)
3. गुजर प्रतिहार शैली का अन्तिम व सबसे बड़ा भव्य मन्दिर कौनसा है?
(1) किराडू का सोमेश्वर मन्दिर
(2) ओसीयां जोधपुर
(3) संच्चियाय माता
(4) बाडोलीशिव मन्दिर
Ans-(1)
4. राजस्थान के किस मन्दिर में कृष्ण पूजा निम्बार्क पद्धति से की जाती है ?
(1) काचरिया मन्दिर अजमेर
(2) सोनीजी की नसियां अजमेर
(3) नील कण्ठ मन्दिर
(4) उक्त सभी में
Ans-(1)
5. निम्न में से कौनसा राजस्थान का सूर्य मन्दिर नहीं है?
(1) कलिका माता मन्दिर, चित्तौड़
(2) सात सहेलियों का मन्दिर झालावाड़
(3) पदमनाम मन्दिर झालावाड़
(4) तिजारा अलवर
Ans-(4)
6. दिलवाड़ा जैन मन्दिर के सबंध में असगत बताइये-
(1) दिलवाड़ा पांच जैन मन्दिरों का समूह है
(2) यहां पर आदिनाथ का मन्दिर स्थित है
(3) यहां पर देवराणी जेठानी के गवाक्ष बने हुए हैं
(4) यह दिलवाड़ा पाली में स्थित है
Ans-(4)
7. विमलशाह मन्दिर के संबंध में कौनसा क्रम राजा, मंत्री / सेनापति शिल्पकार के संबंध में सही क्रम है
(1) भीमदेव, विमलशाह, किर्तीधर
(2) भीमदेव, धरणकशाह, किर्तीधर
(3) कुम्भा, भीमदेव, किर्तीधर
(4) भीमदेव, धारणकशाह, शुभनदेव
Ans-(1)
8. किस मन्दिर को हाथ का हुजुर, जागति जोत कहा जाता है?
(1) रणकपुर मन्दिर
(2) ऋषभदेव मन्दिर
(3) नाकोडा मन्दिर
(4) आबु मन्दिर
Ans-(3)
9. “तीर्थों का भान्जा” कहा जाने वाला प्रमुख मचकुण्ड तीर्थ किस पर्वत पर स्थित है?
(1) गंधमादन पर्वत
(2) मचकुण्ड पर्वत
(3) अबली पर्वत
(4) धरमत पर्वत
Ans-(2)
10. राजस्थान का प्रसिद्ध “मुरली मनोहर” मन्दिर कहां स्थित है?
(1) सीकर
(2) कोटा
(3) झुझुनू
(4) बून्दी
Ans-(1)
11. राजस्थान में किस मन्दिर के हनुमानजी “प्रेतराज” तथा ‘कोतवाल’ के नाम से पूजे जाते हैं?
(1) महावीरजी करौली में
(2) मेहन्दीपुर बालाजी में
(3) मुच्छाला महावीर में
(4) भाण्डारेज बीकानेर में
Ans-(2)
12. नवलखा जैन मन्दिर कहां स्थित है?
(1) बून्दी
(2) सिरोही
(3) बासवाड़ा
(4) पाली
Ans-(4)
13. चांदखेड़ी का जैन मन्दिर कहां स्थित है?
(1) मनोहरथाना
(2) अकलेरा
(3) खानपुरा
(4) गंगधर
Ans-(3)
14. भीलवाड़ा के प्रसिद्ध मन्दाकिनी मन्दिर कहा स्थित है?
(1) बिजौलिया
(2) मांडल
(3) शाहपुरा
(4) जहाजपुरा
Ans-(1)
15. डूगरपुर में प्रसिद्ध बेणेश्वर शिवालय की स्थापना किसने करवायी थी?
(1) महाराजा पृथ्वीसिंह
(2) वेरीशाल
(3) महारावल आसकरण
(4) डूंगरसिंह
Ans-(3)
Read more:
यहां हमने REET परीक्षा के लिए राजस्थान के प्राचीन मंदिरों’ पर आधारित (MCQ on Rajasthan Temple for REET) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।
आपसे सभी प्रश्न बहुत अच्छे हैं
आपके पास मनोविज्ञान और शिक्षण विधि के pdf है तो मुझे भेजो ,, में REET L 2 की तैयारी कर रहा हूँ
veerrangey@gmail.com
Very good
Aapke english k nots ho to bhejo plz